भोपाल। मध्य प्रदेश में महिला अपराधों पर लगाम लगाने और उन्हें तत्काल मदद उपलब्ध कराने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने इंटीग्रेटिड ऐप (Integrated App) विकसित किया है. इस ऐप पर डायल 100, फायर, एम्बुलेंस, जीआरपी, एसडीआएफ से जुड़े शिकायतों के अलावा अन्य मदद भी ली जा सकेंगी. घर पर अकेले होने पर सीनियर सिटीजन भी इस ऐप की सहायता से हेल्प मांग सकेंगे. एमपी पुलिस का यह ऐप बनकर तैयार हो गया है. फिलहाल इसे इंटरनल ऑब्जरवेशन में रखा गया है. जल्द ही इसे लांच किया जाएगा.
पुलिस चला रही है आधा दर्जन से ज्यादा ऐप
मध्य प्रदेश पुलिस के अभी आधा दर्जन से ज्यादा ऐप चल रही हैं. प्रदेश में पुलिस के फायर, एम्बुलेंस, जीआरपी, एसडीआरएफ, सीनियर सिटीजन और डायल हंड्रेड जैसे कई मोबाइल ऐप चल रहे हैं. अलग-अलग मोबाइल ऐप की वजह से लोगों में कंफ्यूजन की स्थिति पैदा होती है. इसको देखते हुए डीजीपी के निर्देश पर दूरसंचार विभाग ने इंटीग्रेटेड मोबाइल ऐप एमपी पुलिस तैयार किया है. इस मोबाइल ऐप में पुलिस के सभी विभागों से जुड़ी सुविधाओं को जोड़ा गया है. एडीजी, दूरसंचार संजय झा के मुताबिक अब इस इंटीग्रेटेड मोबाइल ऐप के बाद लोगों को अलग-अलग एप डाउनलोड नहीं करने होंगे. इस एक ऐप पर तमाम सुविधाएं मिलेंगी.
ऐप पर मिलेगी ये सुविधाएं
एमपी पुलिस मोबाइल ऐप पर डायल 100, फायर, एम्बुलेंस, जीआरपी, सीनियर सिटीजन, एसडीआरएफ जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
मोबाइल ऐप पर SOS के माध्यम से डायल 100 पर जानकारी उपलब्ध होगी और चंद मिनटों में पुलिस सहायता मिल सकेगी.
इस एप से रेलवे पुलिस को भी जोड़ा गया है. यदि रेलवे से सफर के दौरान कोई समस्या होती है, तो इस ऐप से पुलिस मदद ली जा सकेगी.
महिलाओं के लिए विशेष सुविधा
इस मोबाइल ऐप पर महिला सुरक्षा के लिए खास सुविधा उपलब्ध कराई गई है. महिलाएं ऐप पर SOS बटन दबा कर पुलिस की मदद ले सकेगी. इसमें यह सुविधा भी दी गई है कि यदि SOS बटन दबाने के लिए महिला काॅल करने की स्थिति में नहीं है, तो दस सेकंड का ऑडियो और विजुअल भी डायल 100 मुख्यालय तक पहुंच जाएगा. इसको देख तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच जाएगी.
यदि सुनसान इलाके से महिला गुजर रही है और उसे किसी अनहोनी की आशंका होती है तो महिला मोबाइल ऐप के ट्रैक टू होम ऑप्शन को प्रेस कर पुलिस की मदद ले सकेंगे. इस ऑप्शन का इस्तेमाल करते ही पुलिस के पास महिला की लोकेशन और उसके होम डेस्टिनेशन का रूट पहुंच जाएगा और पुलिस महिला को ऑनलाइन ट्रैक कर पाएगी.
पुलिस तक जानकारी भेजना होगा आसान
इस ऐप की मदद से जरूरत के वक्त तो मदद मांगी जा सकती है. साथ ही कोई घटना या किसी संदिग्ध व्यक्ति या किसी आपराधिक गतिविधियों को लेकर भी पुलिस तक सूचना पहुंचाई जा सकेगी. इस ऐप पर इसके लिए ऑडियो वीडियो भेजने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.