भोपाल। भाजपा और कांग्रेस की अधिकृत सूची जारी होने के बाद ही दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में असंतोष देखने को मिल रहा है. पार्टी छोड़कर प्रतिद्वंद्वी दल से नेता मिल रहे हैं. सागर में भाजपा के पूर्व पार्षद बलराम घोषी ने टिकट नहीं मिलने पर बगावत करते हुए पार्टी छोड़ दी. इसके कांग्रेस ने उन्हें रामपुरा वार्ड से टिकट दे दिया है. इसी वार्ड से मीना पटेल कांग्रेस में शामिल हो गईं. उन्हें कांग्रेस ने पार्षद प्रत्याशी बनाया है.
सागर में बीजेपी की मुश्किलें : सागर में भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजीव जैन ने पत्नी दीपशिखा को निर्दलीय उतारा है. अशोक नगर में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष रचना नायक ने पार्टी जिला अध्यक्ष उमेश सिंह रघुवंशी पर ही रिश्वत लेने का आरोप लगा डाला. गुना में भाजपा में जिन उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिला है, उन्होंने ग्वालियर संभागीय कमेटी में अपील की है. राजगढ़ जिले की सबसे बडी नगरपालिका ब्यावरा में भी भाजपा के खिलाफ बगावत देखने को मिल रही है.
अपराधियों को टिकट के मामले में बीजेपी बचाव की मुद्रा में : अपराधियों को टिकट देने के बाद बवाल बढ़ता देख बीजेपी बैकफुट पर आई है. जुआ खिलाने वाले आरोपी बाबू मस्तान को टिकट दिया गया, बाबू मस्तान का छोटा भाई अकरम मौलाना हार्डकोर क्रिमिनल है. सुपारी लेकर जेलर पीडी श्रीवास्तव पर गोली भी चला चुका है. एक हत्याकांड में उसे आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है. बाबू मस्तान का भांजा जुबेर मौलाना निगरानीशुदा बदमाश है. बढ़ते बवाल के बाद मुख्यमंत्री ने टिकट बदला.
बीजेपी से टिकट पाने वाला पिंकी भदौरिया जिला बदर : भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने नरेला विधानसभा क्षेत्र में गुंडागर्दी, अवैध वसूली के आरोप में पिंकी भदौरिया को जिलाबदर कर दिया था. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट एवं गंभीर मामलों में प्रकरण दर्ज हैं, जिन पर न्यायालय में सुनवाई जारी है. नरेला के कई वार्ड में पिंकी के सहयोगी जुआ खिलाने के अड्डे चलाते हैं. थाने में उस पर गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं. (MP Outrage and rebellion in both parties) (Many leaders independents candidate)