ETV Bharat / state

उज्जैन में रणबीर आलिया के विरोध पर शिवसेना की फिल्म स्टार्स को नसीहत, चुप रहने का नतीजा भी भुगतें स्टार्स

उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने जा रहे फिल्म स्टार रणबीर कपूर व आलिया का विरोध होने पर सियासत गर्माती जा रही है. कांग्रेस के निशाने पर आई बीजेपी के बाद अब शिवसेना की प्रवक्ता व राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने फिल्मी स्टार्स को नसीहत दी है. प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फिल्म स्टार्स की एक पुरानी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा है कि इस तरह का फोटो आपकी मदद नहीं करेगा. वहीं, इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सफाई देते हुए कहा कि दोनों स्टार को दर्शन कराने की पूरी व्यवस्था की गई थी. नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा कि फिल्म स्टार्स को ऐसा कोई बयान नहीं देना चाहिए, जिससे लोगों की भवनाएं आहत हों. Shiv Sena advice film stars, Priyanka Chaturvedi tweet, BJP hate Politics, This Result keeping silent, Protest against Ranbir Alia, Ranbir Alia visit Ujjain

Shiv Sena advice film stars
शिवसेना ने दी फिल्म स्टार्स को नसीहत
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 2:07 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 2:14 PM IST

भोपाल। बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे एक्टर रणवीर और आलिया भट्ट को हिंदू संगठनों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा. रणवीर के बीफ वाले बयान को लेकर बजरंग दल ने दोनों को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया. इस मामले को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर आक्रामक है तो वहीं अब शिवसेना की प्रवक्ता प्रियंका चतुवेर्दी ने भी बीजेपी को अपने निशाने पर लिया है. प्रियंका ने फिल्म कलाकारों को समझाइश देते हुए ट्वीट किया कि अगर आप नफरत को लेकर चुप्पी साधना जारी रखेंगे और कहेंगे कि राजनीति पर बात करना आपका काम नहीं है तो ऐसी घटनाएं सामने आएंगी. प्रियंका ने ट्वीट में लिखा है कि उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में प्रदर्शन इसका साक्षात उदाहरण है. ये शर्मनाक है कि राजनीतिक पूर्वाग्रह के कारण इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं.

  • None of this photo op will help if you’ll continue to be mute spectators to hate&believe its not your business to talk politics.They will come after you anyway.
    Mahakaleshwar temple protests in Ujjain is a case in point.Shame that political prejudice is leading to such ugliness. pic.twitter.com/BQCj6zIWcw

    — Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) September 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हिंदू संगठनों ने किया था विरोध : बता दें कि मंगलवार को विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के धाम में एक्टर्स आलिया भट्ट और रणवीर कपूर के आने की खबर जब हिंदू संगठनों को मिली तो उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. दोनों स्टार अपनी आने वाली मूवी ब्रह्मास्त्र के लिए प्रार्थना करने पहुंचे थे. इनके साथ ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी और प्रोडक्शन टीम भी मौजूद थी. हिंदू संगठनों के भारी विरोध के चलते दोनों ही स्टार को बिना दर्शन किए ही वापस लौटना पड़ा. हालांकि डायरेक्टर अयान मुखर्जी और उनकी टीम ने गर्भ गृह पहुंचकर महाकाल के दर्शन कर मूवी की सक्सेस की कामना की.

अयान मुखर्जी ने यह कहा : मंदिर पहुंचे अयान मुखर्जी ने बताया कि उनकी फिल्म के रिलीज होने से पहले बाबा के दर्शन करने की उनकी काफी इच्छा थी. वह आज दर्शन करके काफी प्रसन्न हैं. फिल्म की सक्सेस के लिए उन्होंने भगवान से मनोकामनाएं की हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे साथ रणबीर कपूर के ट्रेनर धीपेश भट्ट जिन्हें शिवोहम के नाम से जाना जाता है वे भी हैं और टीम के सदस्य भी मौजूद हैं. अयान ने कहा कि दर्शन बहुत अच्छे से हुए हैं. वहीं रणवीर और आलिया को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साधे रखी.

  • This selective protest before every movie release has become an industry& a lobby, if not collectively pushed back we are fast heading into an abyss of hate,fear& silence. The entertainment industry is an employment generator, lakhs depend on it. Speak up. https://t.co/tLpybJ7JjF

    — Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) September 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Alia Ranbir Visit Ujjain: रणबीर के 'बीफ' वाले बयान पर महाकाल मंदिर में हंगामा, जानिए क्यों बिना दर्शन किए वापस लौटा कपल

विरोध करने वालों पर केस दर्ज : विरोध कर रहे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता के खिलाफ धारा 353 के तहत थाना महाकाल पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है. एडिशनल एसपी, एडीएम, एसडीएम व तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में हुई सीएसपी और थाना प्रभारी व कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट को लेकर यह कार्रवाई शासकीय बाधा में अड़चन तहत की गई है. Shiv Sena advice film stars, Priyanka Chaturvedi tweet, BJP hate Politics, This Result keeping silent, Protest against Ranbir Alia, Ranbir Alia visit Ujjain

भोपाल। बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे एक्टर रणवीर और आलिया भट्ट को हिंदू संगठनों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा. रणवीर के बीफ वाले बयान को लेकर बजरंग दल ने दोनों को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया. इस मामले को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर आक्रामक है तो वहीं अब शिवसेना की प्रवक्ता प्रियंका चतुवेर्दी ने भी बीजेपी को अपने निशाने पर लिया है. प्रियंका ने फिल्म कलाकारों को समझाइश देते हुए ट्वीट किया कि अगर आप नफरत को लेकर चुप्पी साधना जारी रखेंगे और कहेंगे कि राजनीति पर बात करना आपका काम नहीं है तो ऐसी घटनाएं सामने आएंगी. प्रियंका ने ट्वीट में लिखा है कि उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में प्रदर्शन इसका साक्षात उदाहरण है. ये शर्मनाक है कि राजनीतिक पूर्वाग्रह के कारण इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं.

  • None of this photo op will help if you’ll continue to be mute spectators to hate&believe its not your business to talk politics.They will come after you anyway.
    Mahakaleshwar temple protests in Ujjain is a case in point.Shame that political prejudice is leading to such ugliness. pic.twitter.com/BQCj6zIWcw

    — Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) September 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हिंदू संगठनों ने किया था विरोध : बता दें कि मंगलवार को विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के धाम में एक्टर्स आलिया भट्ट और रणवीर कपूर के आने की खबर जब हिंदू संगठनों को मिली तो उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. दोनों स्टार अपनी आने वाली मूवी ब्रह्मास्त्र के लिए प्रार्थना करने पहुंचे थे. इनके साथ ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी और प्रोडक्शन टीम भी मौजूद थी. हिंदू संगठनों के भारी विरोध के चलते दोनों ही स्टार को बिना दर्शन किए ही वापस लौटना पड़ा. हालांकि डायरेक्टर अयान मुखर्जी और उनकी टीम ने गर्भ गृह पहुंचकर महाकाल के दर्शन कर मूवी की सक्सेस की कामना की.

अयान मुखर्जी ने यह कहा : मंदिर पहुंचे अयान मुखर्जी ने बताया कि उनकी फिल्म के रिलीज होने से पहले बाबा के दर्शन करने की उनकी काफी इच्छा थी. वह आज दर्शन करके काफी प्रसन्न हैं. फिल्म की सक्सेस के लिए उन्होंने भगवान से मनोकामनाएं की हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे साथ रणबीर कपूर के ट्रेनर धीपेश भट्ट जिन्हें शिवोहम के नाम से जाना जाता है वे भी हैं और टीम के सदस्य भी मौजूद हैं. अयान ने कहा कि दर्शन बहुत अच्छे से हुए हैं. वहीं रणवीर और आलिया को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साधे रखी.

  • This selective protest before every movie release has become an industry& a lobby, if not collectively pushed back we are fast heading into an abyss of hate,fear& silence. The entertainment industry is an employment generator, lakhs depend on it. Speak up. https://t.co/tLpybJ7JjF

    — Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) September 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Alia Ranbir Visit Ujjain: रणबीर के 'बीफ' वाले बयान पर महाकाल मंदिर में हंगामा, जानिए क्यों बिना दर्शन किए वापस लौटा कपल

विरोध करने वालों पर केस दर्ज : विरोध कर रहे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता के खिलाफ धारा 353 के तहत थाना महाकाल पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है. एडिशनल एसपी, एडीएम, एसडीएम व तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में हुई सीएसपी और थाना प्रभारी व कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट को लेकर यह कार्रवाई शासकीय बाधा में अड़चन तहत की गई है. Shiv Sena advice film stars, Priyanka Chaturvedi tweet, BJP hate Politics, This Result keeping silent, Protest against Ranbir Alia, Ranbir Alia visit Ujjain

Last Updated : Sep 7, 2022, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.