आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार (MP News Today)
"इंसान के कर्म ही उसके जीवन की दिशा-दशा तय करते हैं. जीवन भर दूसरों के लिए कंटक बोने वाले को अपने लिए फूल की कामना नहीं करनी चाहिए"
Horoscope For 11 November: इन राशियों के जातकों पर होगी धन की वर्षा, जानिए अपना शुभ रंग और उपाय
खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर को (Bharat Jodo Yatra In MP On 20 November) मध्यप्रदेश में प्रवेश करने वाली है. इस यात्रा को लेकर कांग्रेस के सभी आला अधिकारी जोर शोर से तैयारी कर रहे हैं. वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एमपी में कहां-कहां जाएगी और किन गतिविधियों का राहुल हिस्सा होंगे, ये सामने आ गया है. वहीं इस यात्रा के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं.
इंदौर में गुरु नानक जयंती पर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ को बुलाने से सिख समाज के लोग नाराज हो गए. इस पर अब राजनीति शुरु हो गई है. बुधवार को सिख समाज के अनुयायियों ने खालसा स्टेडियम का शुद्धिकरण किया. प्रसिद्ध कीर्तनकार मनप्रीत कानपुरिया ने कमलनाथ के आगमन पर विरोध जताते हुए कहा कि शर्म करो जिसने सिखों के घर बर्बाद कर दिए. जो 1984 के दोषी बताए जाते हैं उनका गुण गान किया जा रहा है. मनप्रीत ने कहा कि आज के बाद कभी इंदौर नहीं आऊंगा.
मध्यप्रदेश में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव (MP Mission 2023) में छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) की बहू प्रियानाथ कांग्रेस से चुनाव मैदान में उतर सकती हैं. इसके लिए मैदानी स्तर पर कवायद शुरू हो चुकी है. माना जा रहा है कि बहू को छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी देने के साथ एक बार फिर से प्रदेश में सरकार बनाने में कमलनाथ जुटेंगे. अभी छिंदवाड़ा सीट से कमलनाथ विधायक हैं.
सोशल मीडिया पर हिंदुत्व की दहाड़, संस्कृत महाविद्यालय में वेद पढ़ने वाले छात्रों का अकाल
सोशल मीडिया पर हिंदुत्व का डंका बजाने वाले. जागो हिंदू जागों की हुंकार लगाने वाले कितने नौजवानों ने प्राच्य शिक्षा के साथ वेदों का ज्ञान लिया है ? ये सवाल इसलिए उठा कि दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत के साथ पुरोहित, ज्योतिष की विधिवत शिक्षा देने वाले मध्यप्रदेश के सबसे बड़े शासकीय रामानन्द संस्कृत महाविद्यालय में हिंदुत्व का आधार वेद के कक्षाओं में पढ़ने के लिए छात्रों का टोटा है. लिहाजा महाविद्यालय में वेद को पढ़ाने वाले शिक्षक की नियुक्ति भी लंबे समय से पेंडिंग तो है ही. बाकी पाठ्यक्रम में भी खाली हुए शिक्षकों के पद भरे नहीं गए हैं. क्या ये हिंदूओं के जाग जाने का विषय नहीं है.
इंदौर में गुरु नानक जंयती पर सिखों के कार्यक्रम में कमलनाथ के जाने के बाद हुए विरोध का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. कीर्तनकार मनप्रीत सिंह ने जहां कमलनाथ के आने पर नाराजगी जताते हुए आयोजकों को पहले तो फटकार लगाई, वहीं बाद में इंदौर दोबारा न जाने की बात कही. वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मनप्रीत सिंह से बात कर उन्हें ऐसा न करने की मांग की. गृह मंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
देश-विदेश की बड़ी खबरें
गुजरात विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें 46 उम्मीदवारों को शामिल किया गया है.
मनी लॉन्ड्रिंग केस: जैकलिन की जमानत याचिका पर कोर्ट कल सुनाएगा फैसला
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के ठगी के मामले में गुरुवार को अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची. इस दौरान कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखते हुए कहा कि इस पर फैसला कल सुनाया जाएगा.
अमेरिका मध्यावधि चुनाव: पांच भारतीय-अमेरिकी सांसदों की जीत
अमेरिका की सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के पांच भारतीय अमेरिकी सांसदों ने मध्यावधि चुनाव में जीत दर्ज की है. चुनाव जीतने वालों में राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना, प्रमिला जयपाल और एमी बेरा आदि शामिल हैं.
UK: किंग चार्ल्स पर फेंके गए अंडे, एक गिरफ्तार
यह पहली घटना नहीं थी जब नवनियुक्त राजा को विरोध का सामना करना पड़ा. महारानी एलिजाबेथ की मृत्यु के कुछ ही दिनों बाद, बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया. जबकि एक को एडिनबर्ग, स्कॉटलैंड में एक और व्यक्ति को राजपरिवार के लिए अपशब्द कहने के लिए गिरफ्तार किया गया था.
IND vs ENG 2nd Semi-Final : भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड
टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के फाइनल में नहीं पहुंची. एडिलेड में गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने इंडिया को 10 विकेट से हराया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने इंग्लैंड को 169 रन का लक्ष्य दिया है.