आज मुख्यमंत्री आबकारी अधिकारियों और कलेक्टर्स से चर्चा करेंगे.
जहरीली शराब कांड: आज SIT सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी. मुरैना में जहरीली शराब से 24 लोगों की मौत हुई है. तीन सदस्यीय दल का नेतृत्व गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा कर रहे हैं.
केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान आज बैतूल आएंगे. केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री भारत भारती जामठी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान आज 10.40 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस ग्राउंड पहुंचेंगे.
विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में कांग्रेस आज राजभवन का घेराव करेगी. एमपी में बेटियों के खिलाफ अत्याचार पर कांग्रेस का आज प्रर्दशन.
जल संसाधन मंत्री सिलावट आज भोपाल में लोगों से भेंट करेंगे. अब मंत्री तुलसी सिलावट प्रत्येक सोमवार सुबह 9 बजे से 12 बजे तक शासकीय आवास बी-7, चार इमली में आम लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.
कांग्रेस आज कृषि उपज मंडी में कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन करेगी.
पूर्व सीएम कमलनाथ आज छिंदवाड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. बैठक में कई अहम मुद्दों पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे. पूर्व सीएम पिछले कई दिनों से अपने बेटे सांसद नकुल नाथ के साथ छिंदवाड़ा दौरे पर हैं.
आज अन्नदाता महिला किसान दिवस मनाएंगे. 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च से पहले किसान यूनियनों ने आज से महिलाओं को एकजुट करने के लिए महिला किसान दिवस और 23 जनवरी को देशभर में राजभवनों के बाहर डेरा डालने का निर्णय किया है. साथ ही ट्रैक्टर मार्च को सफल बनाने के लिए पंजाब सहित अन्य राज्यों में जनसंपर्क अभियान जारी कर दिया है.
इंदौर में आज चीनी प्रशिक्षक जूनियर खिलाड़ियों को टेबल टेनिस के गुर सिखाएंगे. लंबे अंतराल के बाद देश में राष्ट्रीय स्तर की टेबल टेनिस गतिविधियां प्रारंभ हो गई है. इसी तारतम्य में टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (TTFI) ने मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन को जूनियर खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सौंपी है. यह प्रशिक्षण शिविर आज से एक फरवरी तक अभय प्रशाल में लगेगा.
भोपाल में आज से राष्ट्रीय महिला कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल किया जाएगा.