भोपाल में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल मेट्रो के ट्रायल रन के दौरान पहली सवारी की और इसके बाद ट्रेन को ऑफिशियली ग्रीन फ्लैग दिखाया. फिलहाल ट्रायल रन 5 स्टेशन्स के बीच हो रहा है.
MP News Live: भोपाल में मेगा शो, सीएम शिवराज बने भोपाल मेट्रो में सफर करने वाले पहले शख्स, हरी झंड़ी दिखा ट्रायल पर रवाना किया - भोपाल मेट्रो को सीएम शिवराज ने दिखाई हरी झंड़ी
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 3, 2023, 12:57 PM IST
|Updated : Oct 3, 2023, 1:32 PM IST
13:27 October 03
भोपाल मेट्रो को सीएम शिवराज ने दिखाई हरी झंड़ी, सवारी भी की
13:05 October 03
ग्वालियर में अधिकारी के सामने किसान की खुदकुशी की कोशिश
ग्वालियर। डबरा में जनसुनवाई में किसान ने आत्महत्या का किया प्रयास, नाजुक हालत में ग्वालियर रेफर. डबरा SDM कार्यालय में कर रहे थे जनसुनवाई.
12:46 October 03
भोपाल गैस त्रासदी को लेकर कोर्ट में अहम सुनवाई, फैसला रिजर्व
भोपाल। (Bhopal Gas Tragedy Hearing) भोपाल गैस कांड को लेकर जिला कोर्ट में सुनवाई. विधान माहेश्वरी की कोर्ट में चल रही सुनवाई. DOW केमिकल्स की ओर से ऑनलाइन जुड़े वकील. ऑनलाइन डॉउ केमिकल के वकील अवी सिंह रख रहे अपना पक्ष. सुनवाई जारी. दिल्ली से भी 2 वकील आये डाउ केमिकक की ओर से. कोर्ट ने फैसला रखा रिजर्व, अगली सुनवाई 25 नवंबर को.
Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस कांड मामले में डाउ केमिकल कंपनी को समन, मंगलवार को होना होगा पेश
12:45 October 03
बिहार में जातिगत जनगणना सर्वे पर बीजेपी नेता का बड़ा दावा
छिंदवाड़ा। बिहार में जातिगत जनगणना पर राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का बड़ा दावा. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में जातिगत सर्वे असल में बीजेपी का कदम है. मगर जब उनसे कांग्रेस का हवाला देते हुए मध्य प्रदेश में के बारे में सवाल पूछा गया तो भी बिना कुछ कहे कार में बैठ गए.
12:36 October 03
भोपाल में आज गैस त्रासदी पर अहम सुनवाई के बाद कोर्ट का बड़ा फैसला
भोपाल। (Bhopal Metro Trial Run) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज ट्रैक पर उतरेगी मेट्रो. ट्रायल रन को हरी झंड़ी दिखाएंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान. इससे पहले सीएम ने कहा कि जिस राज्य की सड़कें बदनाम थीं वहां अब मेट्रो चलने लगी है. इंदौर और भोपाल दोनों शहरों में मेट्रो का ट्रायल रन चल रहा है. सीएम शिवराज ने यह भी कहा कि अपनी सरकार के दौरान अगर जरुरत पड़ी तो भोपाल से विदिशा को भी मेट्रो रुट के जरिए जोड़ा जा सकता है. मेट्रो के ट्रायल को लेकर भोपाल में बड़ा आयोजन किया जा रहा है. शहर के सुभाष नगर से लेकर रानी कमलापति स्टेशन तक यह ट्रायल होगा. इसके रास्ते में 5 स्टेशन्स आएंगे जिसमें केंद्रीय विद्यालय, बोर्ड आफिस चौराहा और एमपी नगर शामिल हैं.
13:27 October 03
भोपाल मेट्रो को सीएम शिवराज ने दिखाई हरी झंड़ी, सवारी भी की
भोपाल में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल मेट्रो के ट्रायल रन के दौरान पहली सवारी की और इसके बाद ट्रेन को ऑफिशियली ग्रीन फ्लैग दिखाया. फिलहाल ट्रायल रन 5 स्टेशन्स के बीच हो रहा है.
13:05 October 03
ग्वालियर में अधिकारी के सामने किसान की खुदकुशी की कोशिश
ग्वालियर। डबरा में जनसुनवाई में किसान ने आत्महत्या का किया प्रयास, नाजुक हालत में ग्वालियर रेफर. डबरा SDM कार्यालय में कर रहे थे जनसुनवाई.
12:46 October 03
भोपाल गैस त्रासदी को लेकर कोर्ट में अहम सुनवाई, फैसला रिजर्व
भोपाल। (Bhopal Gas Tragedy Hearing) भोपाल गैस कांड को लेकर जिला कोर्ट में सुनवाई. विधान माहेश्वरी की कोर्ट में चल रही सुनवाई. DOW केमिकल्स की ओर से ऑनलाइन जुड़े वकील. ऑनलाइन डॉउ केमिकल के वकील अवी सिंह रख रहे अपना पक्ष. सुनवाई जारी. दिल्ली से भी 2 वकील आये डाउ केमिकक की ओर से. कोर्ट ने फैसला रखा रिजर्व, अगली सुनवाई 25 नवंबर को.
Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस कांड मामले में डाउ केमिकल कंपनी को समन, मंगलवार को होना होगा पेश
12:45 October 03
बिहार में जातिगत जनगणना सर्वे पर बीजेपी नेता का बड़ा दावा
छिंदवाड़ा। बिहार में जातिगत जनगणना पर राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का बड़ा दावा. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में जातिगत सर्वे असल में बीजेपी का कदम है. मगर जब उनसे कांग्रेस का हवाला देते हुए मध्य प्रदेश में के बारे में सवाल पूछा गया तो भी बिना कुछ कहे कार में बैठ गए.
12:36 October 03
भोपाल में आज गैस त्रासदी पर अहम सुनवाई के बाद कोर्ट का बड़ा फैसला
भोपाल। (Bhopal Metro Trial Run) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज ट्रैक पर उतरेगी मेट्रो. ट्रायल रन को हरी झंड़ी दिखाएंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान. इससे पहले सीएम ने कहा कि जिस राज्य की सड़कें बदनाम थीं वहां अब मेट्रो चलने लगी है. इंदौर और भोपाल दोनों शहरों में मेट्रो का ट्रायल रन चल रहा है. सीएम शिवराज ने यह भी कहा कि अपनी सरकार के दौरान अगर जरुरत पड़ी तो भोपाल से विदिशा को भी मेट्रो रुट के जरिए जोड़ा जा सकता है. मेट्रो के ट्रायल को लेकर भोपाल में बड़ा आयोजन किया जा रहा है. शहर के सुभाष नगर से लेकर रानी कमलापति स्टेशन तक यह ट्रायल होगा. इसके रास्ते में 5 स्टेशन्स आएंगे जिसमें केंद्रीय विद्यालय, बोर्ड आफिस चौराहा और एमपी नगर शामिल हैं.