ETV Bharat / state

मधुमक्खी ने कैसे ले ली युवक की जान, पुलिस को हजम नहीं हो रही बात,अब है इस रिपोर्ट का इंतजार - Police wating for pm report

Youth dies due to bee sting: मधुमक्खी के काटने से अमूमन लोग मरते नहीं हैं लेकिन भोपाल में एक युवक की जान चली गई. अब पुलिस को यह बात गले नहीं उतर रही है.परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

MP News
मधुमक्खी ने ले ली युवक की जान
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 7:22 PM IST

भोपाल। सुनने-पढ़ने में कुछ अजीब लगेगा लेकिन लोगों के साथ पुलिस भी हैरान है.भला एक मधुमक्खी कैसे युवक की जान ले सकती है. मामला राजधानी के ग्रामीण थाना क्षेत्र बैरसिया का है जहां एक युवक के साथ ऐसा हुआ कि मधुमक्खी के चक्कर में उसकी जान चली गई. वैसे बहुत कम ही ऐसे मामले सुनने में आते हैं कि मधुमक्खी के काटने से किसी की मौत हो जाए. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

MP News
मधुमक्खी से युवक की जान जाने वाले मामले में पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार

कैसे गई जान: राजधानी भोपाल से एक ऐसा मामला सामने आया जिसे जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे क्योंकि यहां एक मधुमक्खी की वजह से युवक की जान चली गई. मानपुराचक गांव के रहने वाले 22 साल के हीरेंद्र सिंह ने खाना खाने के बाद रात के अंधरे में पानी पीया. उसके गिलास में एक मधुमक्खी थी जिसे वो शायद देख नहीं पाया और पानी के साथ वह उस मधुमक्खी को भी निगल गया लेकिन मधुमक्खी युवक के गले में जाकर फंस गई और उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी.

परिजन ले गए अस्पताल:युवक को सांस लेने में तकलीफ होने पर परिजन उसे बैरसिया के अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद हीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:

क्या कहना है पुलिस का: बैरसिया थाना के सहायक उप निरीक्षक दिलेराम ने बताया अस्पताल की सूचना पर जब पुलिस वहां पहुंची तो वहां मौजूद डॉक्टरों ने पुलिस को इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जानकारी में इस मामले में मधुमक्खी ने गले के भीतर काट लिया था या वह सांस नली में फंस गई थी जिसके कारण युवक की जान चली गई. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

भोपाल। सुनने-पढ़ने में कुछ अजीब लगेगा लेकिन लोगों के साथ पुलिस भी हैरान है.भला एक मधुमक्खी कैसे युवक की जान ले सकती है. मामला राजधानी के ग्रामीण थाना क्षेत्र बैरसिया का है जहां एक युवक के साथ ऐसा हुआ कि मधुमक्खी के चक्कर में उसकी जान चली गई. वैसे बहुत कम ही ऐसे मामले सुनने में आते हैं कि मधुमक्खी के काटने से किसी की मौत हो जाए. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

MP News
मधुमक्खी से युवक की जान जाने वाले मामले में पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार

कैसे गई जान: राजधानी भोपाल से एक ऐसा मामला सामने आया जिसे जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे क्योंकि यहां एक मधुमक्खी की वजह से युवक की जान चली गई. मानपुराचक गांव के रहने वाले 22 साल के हीरेंद्र सिंह ने खाना खाने के बाद रात के अंधरे में पानी पीया. उसके गिलास में एक मधुमक्खी थी जिसे वो शायद देख नहीं पाया और पानी के साथ वह उस मधुमक्खी को भी निगल गया लेकिन मधुमक्खी युवक के गले में जाकर फंस गई और उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी.

परिजन ले गए अस्पताल:युवक को सांस लेने में तकलीफ होने पर परिजन उसे बैरसिया के अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद हीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:

क्या कहना है पुलिस का: बैरसिया थाना के सहायक उप निरीक्षक दिलेराम ने बताया अस्पताल की सूचना पर जब पुलिस वहां पहुंची तो वहां मौजूद डॉक्टरों ने पुलिस को इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जानकारी में इस मामले में मधुमक्खी ने गले के भीतर काट लिया था या वह सांस नली में फंस गई थी जिसके कारण युवक की जान चली गई. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.