भोपाल। अब आपको घर से बाहर गए अपनों की चिंता करने की जरुरत नहीं है.एमपी पुलिस ने एक नया नवाचार किया है.जिसके तहत अब घर से बाहर रहने पर बुजुर्गों, कामकाजी महिलायें व बच्चों के लिए परिवार के अन्य सदस्यों की चिंता दूर हो जाएगी. उन्हें राहत देने के लिए पुलिस ने सिटिज़नकॉप फाउंडेशन की मदद से सिटिज़नकॉप एप्लीकेशन में एक नया फ़ीचर जोड़ा है जिसका नाम आलंबन है. खास बात यह है कि इंटरनेट न होने पर भी परिजनों को लोकेशन बदलने पर उनकी जानकारी मिल जाएगी.
कैसे काम करेगा नया फीचर: इस नए फीचर से घर से बाहर गए परिजनों की लोकेशन बदलने पर आपको एक अलर्ट मिलेगा. इस नए फीचर में मौजूद ऑप्शन में घर से निकलने पर एक तय समय फीड होगा. उस समय तक परिजन नहीं लौटते हैं तो उस फीचर में जो तीन फ़ोन नंबर रजिस्टर किए गये हैं उसकी मदद से परिजन के नंबर पर लोकेशन के साथ अलर्ट का मैसेज आ जाएगा. खास बात यह है कि इस फीचर के लिए इंटरनेट चालू रहना जरूरी नहीं है.
ये भी पढ़ें: |
बिना बटन दबाने वाला पहला फीचर: भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी का कहना है कि ये देश का ऐसा पहला फीचर है जिसमें मुसीबत के समय पीड़ित को कोई बटन दबाने की भी ज़रूरत नहीं है. इसमें फीड की गई जानकारी से ही परिवार तक लोकेशन पहुंच जाएगी. आलंबन एप के इस्तेमाल के लिए इंटरनेट की ज़रूरत नहीं है. यह फीचर ऑफलाइन भी चलाया जा सकता है इसमें एसएमएस की तरह अलर्ट परिजन तक पहुंचता है. इसके लिए स्मार्ट फोन होना ज़रूरी है साथ ही जीपीएस रहना चाहिये. दरसअल एनसीआरबी के आंकड़े जारी होने के बाद भोपाल पुलिस खासकर बुजुर्गों और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है पुलिस ने सिटीजन कॉप एप्लीकेशन का अपडेट वर्जन जारी कर दिया है.