भोपाल। राजधानी भोपाल में आज एक बार फिर हवाई यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट (Bhopal Raja Bhoj Airport) से उड़ने वाली तीन उड़ानों को रद्द (Bhopal Three flights cancelled) कर दिया गया. बताया जा रहा है कि तकनीकी कारणों के चलते इन उड़ानों को रद्द किया गया है, लेकिन भोपाल से जो यात्री अपना शेड्यूल बनाकर इन फ्लाइट के द्वारा यात्रा करना चाहते थे, उनके लिए अचानक फ्लाइट निरस्त होने से परेशानियां खड़ी हो गई है. वहीं लोगों में काफी नाराजगी भी है.
राजा भोज एयरपोर्ट चलने वाली 3 उड़ानों को किया गया निरस्त: भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर गुरुवार को 3 फ्लाइट की कैंसिल की गई है. जिसमे इंडिगो एयर की फ्लाइट कैंसिल की गई. जिसके कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो एयर की मुंबई-बेंगलुरु और दिल्ली फ्लाइट टेक्निकल परेशानी के चलते कैंसिल की गई है.
Bhopal: राजा भोज एयरपोर्ट पर इंडिगो की दो फ्लाइटें कैंसिल, परेशान होते रहे यात्री
यात्रियों को हुई परेशानी: फ्लाइट निरस्त होने से भोपाल से बेंगलुरु मुंबई और दिल्ली जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. बता दें इंडिगो एयर की मुंबई और बेंगलुरु फ्लाइट होती है. इसके अलावा इंडिगो एयर की दिल्ली की रात की फ्लाइट टेक्निकल इश्यू (Flights Cancelled Due To Technical Issue) के कारण निरस्त की गई. यात्री आज सुबह मुंबई और बेंगलुरु का हवाई सफर नहीं कर सके. ऐसे में अपनी यात्रा को शेड्यूल कर चुके लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है