भोपाल। मध्य प्रदेश में इस समय मॉनसून को लेकर IMD ने अलर्ट जारी किया है. फिलहाल राज्य में कोई बहुत मजबूत वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है, लेकिन उसके बाद भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर देखा जा रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश बदरवास में 10 सेंटीमीटर दर्ज की गई है. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी मौसम विभाग ने भारी बारिश दर्ज की है. बताया जा रहा है कि मॉनसून द्रोणिका अब हिमाचल की तरफ चली गई है. जिसके चलते प्रदेश में अभी नया वेदर सिस्टम बनने तक मॉनसून की गतिविधियां थोड़ी सी कमजोर रहेगी. इसके बाद भी प्रदेश में कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.
एमपी में मॉनसून कमजोर फिर बारिश का दौर क्यों: मध्य प्रदेश में मॉनसून कुछ कमजोर हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि अभी भी दक्षिणी पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक मजबूत परिसंचरण सक्रिय हैं. जिसके चलते मध्य प्रदेश में कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. ऐसे में लोकल वेदर सिस्टम नहीं बनने से 5 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना नहीं है. लेकिन प्रदेश में अभी भी बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से मौसम को नमी मिल रही है. जिसकी वजह से लोकल क्लाउड तैयार हो रहा है और प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर बारिश दर्ज की जा रही है. यह सिलसिला अभी जारी रहेगा.
इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश में अभी 24 घंटों में सतना और पन्ना में भारी बारिश हो सकती है. साथ ही विदिशा, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, रीवा, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर में भी तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, टीकमगढ़ और निवाड़ी में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा शाम तक राजधानी भोपाल में भी हल्की और मध्यम गति से बारिश होने की संभावना है. भोपाल का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने की संभावना है.