भोपाल। अक्षय तृतीया के दिन डिंडोरी में हुए सामूहिक विवाहों के दौरान महिलाओं के प्रेगनेंसी टेस्ट करने का मामला अब सड़कों पर भी आ गया है, इसके विरोध में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला भी जलाया. प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल का आरोप है कि "सरकार एक और महिलाओं के सम्मान की बात करती है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मुखिया भी महिलाओं के हित में कई योजनाओं की घोषणा करते हैं और महिला हितेषी खुद को बताते हैं. दूसरी ओर डिंडोरी में जिस तरह से महिलाओं का अपमान करते हुए प्रेगनेंसी टेस्ट कराया गया है, यह सरासर गलत है और कांग्रेस इसकी निंदा करती है. ये घटना ही शिवराज सरकार की भावनाओं को दर्शाती है."
सीएम का पुतला फूंका, महिला पुलिसकर्मी से की बहस: जब विभा पटेल ETV Bharat से बात कर रहीं थी, तभी अन्य महिला कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह चौहान का पुतला जला दिया और घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पुतला जलने के दौरान पुलिस पहले तो यह देखती रही कि आखिर हो क्या रहा है, लेकिन जब शिवराज का पुतला जलेने की बात सामने आई तो पुलिस, फायर कर्मचारियों के माध्यम से पानी डालते हुए पुतला की आग बुझाने की कोशिश करते रहे. हालांकि पुलिस नाकाम रही और महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुतला जला दिया, इसी बीच महिला पुलिसकर्मी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच बहसबाजी भी हुई.
आंदोलन तेज करेगी कांग्रेस: इधर कांग्रेस की जिला अध्यक्ष संतोष कंसाना ने कहा कि "जिस तरह से डिंडोरी में घटना हुई है, उसको लेकर कांग्रेस सड़को पर आएगी और आंदोलन तेज करेगी. सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा." बता दें कि डिंडोरी में महिलाओं के प्रेगनेंसी टेस्ट का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है और विपक्षी दल इसको लेकर प्रदेश सरकार को घेर रहे हैं. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा इस मामले में डिंडोरी जिला कलेक्टर का हवाला देते हुए कह चुके हैं कि "इसमें प्रेगनेंसी टेस्ट नहीं बल्कि एनीमिया टेस्ट कराया गया था." फिलहाल तो कांग्रेस इस मामले में सड़कों पर है.