भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने ईडी द्वारा नोटिस दिए जाने पर पत्रकारों से चर्चा की. गोविंद सिंह ने खुद पर लगाए गए आरोप को लेकर ED पर निशाना साधा है. गोविंद सिंह का कहना है कि ED का अब एक ही काम बचा है कि बीजेपी के इशारे पर नाचो. ईडी पूरी तरह से बीजेपी की एजेंट बनकर कर रही काम. बीजेपी की नाव डूबने की कगार पर है. 13 जनवरी का ईडी का नोटिस 24 जनवरी को मिला है. विपक्ष के नेताओं को परेशान करना ही ED का काम रह गया है.
नोटिस में किसी अपराध का जिक्र नहीं : गोविंद सिंह ने कहा कि मुझे जो समन मिला, उसमे कोई धारा या अपराध का जिक्र नहीं है. किन आरोपों में बुला रहे हैं, ये भी पता नहीं है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ED, CBI सब चुनावों से पहले विपक्ष को निशाना बनाते हैं. मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया, जिससे जनता के सामने सिर नहीं उठा सकूं. गोविंद सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं. जितना जोर लगाओगे, उतनी ताकत से उठकर आएंगे. हमने जवाब दे दिया है ईडी को कि किन आरोपों में बुलाया पहले वो बताएं.
हमारे वकील ईडी को जवाब देंगे : गोविंद सिंह ने कहा कि हमारे वकील न्यायालय भी जाएंगे. नोटिस में लिखा है कि 2019 के एक मामले में आना है. जब मामला 2019 का है तो 2023 में क्यों नोटिस जारी किया गया. इस दौरान गोविंद सिंह से जब पूछा गया कि कहीं ऐसा तो नहीं हुआ कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की जगह आपको नोटिस दे दिया गया हो. इस पर गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी नेताओं के सामने तो ईडी की हालत खराब हो जाती है. गोविंद सिंह ने कहा कि अब वह उच्च न्यायालय के माध्यम से इस पूरे मामले को लेकर जाएंगे. उनकी ओर से विवेक तन्खा और अन्य वकील मिलकर जवाब दे रहे हैं. गोविंद सिंह के साथ में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने भी आरोप लगाया कि नोटिस किन आरोपों में दिया गया है, उसमें नहीं लिखा है. जब भोपाल में ईडी की ब्रांच है तो दिल्ली से क्यों नोटिस आया और वहां क्यों बुलाया.