भोपाल। कांग्रेस पूरे 9 साल बाद विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रहा है, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के पहले ईटीवी भारत से बातचीत में बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की ओर से कई मंत्रियों के फोन आए कि उन्हें बख्श दिया जाए, इस तरह की दरख्वास्त की जा रही है कि अविश्वास प्रस्ताव में उनके विभाग को शामिल ना किया जाए. (Leader of Opposition Dr Govind Singh)
अविश्वास प्रस्ताव से पहले माफी के कई फोन: ईटीवी भारत से खास बातचीत में डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि, "बीजेपी सरकार में विभागों में हुई अनियमितताएँ और भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं. इतने वर्षों में केवल बीजेपी सरकार में घोषणाएँ हुई हैं और हर विभाग में भ्रष्टाचार का बोल-बोला है. अब कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव ला रही है, इसके बाद से ही उन्हें कई नेताओं के फोन आए कि उन्हें इस अविश्वास में शामिल ना किया जाए." (no confidence motion)
मनोज मुंतशिर के बयान पर डॉ. गोविंद सिंह का पलटवार, बोले- BJP के ऐजेंट और ओछी मानसिकता का शिकार
पन्नों के अविश्वास प्रस्ताव में 51 बिंदू: 104 पन्नों के अविश्वास प्रस्ताव में बीजेपी सरकार के अलग अलग विभागों की अनियमितताओं और भ्रष्टाचार पर 51 बिदू तैयार किए गए हैं. इसमें कारम डैम घोटाले के साथ नर्सिंग घोटाला, पोषण आहार में गड़बड़ी, आयुष्यमान कार्ड घोटाला समेत कई विभागों में हुए भ्रष्टाचार शामिल किए गए हैं.