गुजरात जीत पर बोली मंत्री यशोधरा राजे, कहा 'जनता को पीएम मोदी पर गर्व है'
शिवपुरी। कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया बुधवार को एकदिवसीय दौरे पर शिवपुरी पहुंची. जहां गुजरात विधानसभा चुनाव में मिली जीत को लेकर मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री यशोधरा राजे ने कहा कि गुजरात चुनाव में जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है और उन्होंने साथ ही साथ कहा की नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहे है और गुजराती लोगों को प्रधानमंत्री मोदी पर गर्व है.
रीवा के बैजनाथ गांव के रहने वाले किसान की जमीन पर जबरन अवैध उत्खनन कर खनिज संपदा निकाल ली गई. (Rewa Cement Company) किसान की जमीन से सीमेंट कंपनी ने अवैध उत्खनन कर उनकी जमीन को खाई पर गहरी खाईयां बना दी हैं. किसान ने न्यायालय से जमीन पर अवैध उत्खनन रोकने के लिए भी स्टे लिया है ,लेकिन लगातार नियमों की अनदेखी करते हुए किसान की जमीन पर ब्लास्टिंग करके अवैध रूप से पत्थर का खनन किया जा रहा है.
मंदसौर में सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा पशुपतिनाथ कॉरिडोर
मंदसौर। गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंदसौर पहुंचे. सीएम ने यहां मंदसौर के पूर्व सम्राट, राजा यशोधर्मन की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद पीजी कॉलेज ग्राउंड में हुए मुख्य आयोजन में उन्होंने प्रदेश सहित मंदसौर जिले को पांच बड़ी सौगाते दीं. (Mandsaur Visit CM Shivraj) मुख्यमंत्री ने मंदसौर नगर वासियों की मांग पर उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर पशुपतिनाथ मंदिर इलाके में पशुपतिनाथ कॉरिडोर बनाने की भी घोषणा की. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के 50 हजार मकानों का भूमि पूजन, 50 हजार गृह प्रवेश योजना को भी सिंगल क्लिक से हरी झंडी दी.
God in Warm Clothes भगवान पर भी ठंड का असर, कड़ाके की ठंड में पहनाए गर्म कपड़े
छिंदवाड़ा। देशभर में बढ़ती ठंड के प्रकोप ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. खासकर पहाड़ी और मैदानी इलाकों में कंपकंपा देने वाली ठंड देखने को मिल रही है. ऐसे हालात में अब भगवान भी ठंड से अछूते नहीं हैं. यही कारण है कि मंदिरों में भगवान की सेवा करने वाले पंडित भगवान को भी विशेष वस्त्र से श्रृंगार कर रहे हैं. छिंदवाड़ा स्थित मंदिर के प्रधान पंडित का कहना है कि जिस प्रकार हम मनुष्यों को ठंड लगती है उसी प्रकार भगवान को भी ठंड लगती है,
डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत मध्य प्रदेश के ग्वालियर के 75 स्कूलों में शुरू की गईं डिजिटल कक्षाएं ठप पड़ी हैं. अधिकारियों को इसकी खबर तक नही कि जिले में कहां और कितनी डिजिटल कक्षाएं चल रही हैं.हालत ये है कि डिजिटल एजुकेशन प्रोग्राम को लेकर कई स्कूलों में ब्रॉडबैंड सेवाएं भी अब तक नहीं पहुंची हैं.(Digital Education Program) ग्वालियर जिले के 42 हाईस्कूल, 23 हायर सेकेंडरी और 11 मिडल स्कूलों की कक्षाओं को डिजिटल किया गया था, लेकिन अब यहां किसी तरह की डिजिटल एजुकेशन उपलब्ध नहीं है.
इंदौर। गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. इंदौर स्थित भाजपा कार्यालय पर जीत की खुशी में गुजरात का पारंपरिक गरबा नृत्य (Garba on Gujarat victory) किया गया, इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी हुई, कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी. महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने गुजरात का पारंपरिक गरबा किया.
बैतूल। आमला-सिकंदराबाद से निजामुद्दीन की ओर जाने वाली दक्षिण एक्सप्रेस में एक 10 वर्षीय बालक को आर्मी के जवान के साथ संदिग्ध परिस्थितियों मे पकड़ा है. आर्मी का जवान हैदराबाद के रहने वाले इस बालक का अपहरण कर जम्मू ले जाने की तैयारी में था. दक्षिण एक्सप्रेस में संदिग्ध मामला देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी ने बालक से पूछताछ की तो उसने सच्चाई बता दी, इसके बाद आमला पहुंचते ही आर्मी जवान और बालक को ट्रेन से उतारकर आरपीएफ ने जीआरपी के हवाले कर दिया.
मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित आदिवासी बहुल जिलों में विशेष सहयोगी दस्ता आने वाले समय में नक्सलियों से मुकाबला करेगा. मध्य प्रदेश पुलिस इन इलाकों में विशेष सहयोगी दस्ते की भर्ती करने जा रही है. भर्ती के लिए आवेदन पत्र 28 दिसंबर तक भरे जाएंगे. विशेष सहयोगी दस्ते का संवर्ग जिला वार होगा, यानी इसमें भर्ती होने वाले युवाओं का इन 3 जिलों के बाहर तबादला नहीं होगा उन्हें इन्हीं जिलों में अपनी सेवाएं देनी होंगी. इसमें भर्ती होने वाले लोगों को सहयोग राशि के रूप में 25 हजार रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.
गुजरात विधानसभा के चुनाव के नतीजों से जहां भाजपा गदगद है तो वहीं कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों से काफी उत्साहित नजर आ रही है. मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री और जबलपुर से कांग्रेस के विधायक तरुण भनोत (Congress MLA Tarun Bhanot) ने हिमाचल में मिली शानदार जीत के लिए मतदाताओं का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि ''गुजरात के नतीजे बेशक कांग्रेस के पक्ष में नहीं है लेकिन देश के कई राज्यों में हुए उपचुनाव में भाजपा को एक भी सीट न मिलना यह जाहिर करता है कि विकास के खोखले दावों को जनता भली-भांति समझ चुकी है, यहां तक कि उत्तर प्रदेश का योगी मॉडल भी बुरी तरह से फेल साबित हुआ है''.
इंदौर लॉ कॉलेज में विवादों में आई किताब की लेखिका फरहत खान को पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार कर लिया. लेखिका गंभीर बीमारी से पीड़ित है जिसके कारण पूछताछ के बाद लेखिका को नोटिस देकर छोड़ दिया गया है. किताब में छपे विवादित कंटेंट को लेकर पुलिस ने किताब की लेखिका ,डिस्ट्रीब्यूटर सहित प्राचार्य एवं उप प्राचार्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. (Indore Law Collage Controversy) प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी लेखिका को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम महाराष्ट्र भी भेजी थी.