रविवार को उज्जैन में भगवान महाकाल की भस्मारती में भांग, अबीर और चन्दन से श्रंगार कर बाबा महाकाल को राजा के रूप में तैयार किया. बाबा के मस्तक पर चांदी का ओम, चांदी का चन्द्र, कुंदन जड़ा टीका,नोटों का हार धारण किया. श्रृंगार इतना अद्भुत था कि श्रद्धालु आनंदित हो गए. ड्राई फुट से श्रृंगार कर गुलाब के फूलों की माला, कुंदन जड़े आभूषण व कुंडल धारण कराए गए. जिसके बाद बाबा महाकाल ने राजा के रूप में भक्तों को दर्शन दिए.
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) अपने गृह जिले (दतिया) पहुंचे, दतिया पहुंचकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आमजन और पार्टी कार्यकर्ताओं से मेल-मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी, साथ ही एक बेसहारा बूढ़ी मां को नए घर में प्रवेश कराया और राहुल प्रजापति के घर पहुंचकर मिट्टी के दिये भी बनाए.
रायसेन जिले के सिलवानी में एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. राजमार्ग 44 पर ग्राम चिचौली के पास अज्ञात वाहन से बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो बाइक सवारों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पुलिस और एसडीओपी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एक मृतक की पहचान हो गई है जबकि एक अन्य की पहचान की जा रही है.
इंदौर हाई कोर्ट में 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म के एक आरोपी ने अपनी सजा में राहत के लिए याचिका प्रस्तुत की. इस पूरे मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए आरोपी की सजा को 20 साल करते हुए पुलिस की जांच पर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं.
PM Awas Yojana: धनतेरस पर आवासहीनों को मिला सपनों का आशियाना, 6796 मकानों में कराया गया गृह प्रवेश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने धनतेरस के दिन गरीबों को बड़ा तोहफा दिया है. शनिवार को रिमोट बटन दबाकर मध्य प्रदेश में पीएमएवाई के 4.51 लाख लाभार्थियों के गृह प्रवेश का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में छिंदवाड़ा जिले के 6796 मकानों में गृह प्रवेश कराया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इन घरों में बिजली, पानी के कनेक्शन, शौचालय और गैस कनेक्शन जैसी सभी सुविधाएं हैं. लाभार्थियों को उनके सपनों को पूरा करने की ताकत देंगे.
मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली बदलाव देखा जा रहा है. आज रविवार को क्या हैं एमपी में पेट्रोल डीजल के दाम यहां पढ़िए अपने शहर का रेट.
मंदसौर में रावण को दामाद माना जाता है और यहीं उनके भाई धन के देवता कुबेर का मंदिर भी है. 7 फीट चौड़ा और 7 फीट लंबा यह मंदिर अति प्राचीन और चमत्कारिक माना जाता है. भगवान शिव की प्रतिमा के साथ विराजित भगवान कुबेर का यह दुर्लभ मंदिर है. इसलिए यहां दर्शन के लिए देश के कई हिस्सों से लोग पहुंचते हैं.
Prem Rashifal 23 October 2022: आज मिलेगा सच्चा प्यार या टूटेगा दिल, जानिए अपनी राशि का पूरा हाल
Prem Rashifal 23 October 2022 राशियों के आधार पर ही इंसान अपने प्यार और रिश्तों के भविष्य का आंकलन करता है. ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानिए आज किन राशि वालों की लव लाइफ में रोमांस आएगा और किन राशि के जातकों की लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आएंगे. आइए जानते हैं आज का प्रेम राशिफल.
Aaj Ka Panchang 23 october: जानिए राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
Aaj Ka Panchang 23 October हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. जानिए मध्य भारत के ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से आज का पंचांग.
ग्रहों की चाल बदलने से कई राशियों के भाग्य खुलते नजर आ रहे हैं. आज के जो तीन लकी राशिफल हैं, इनके लिए बहुत ही सर्वोत्तम समय है. लगभग इनके हर काम बनते नजर आ रहे हैं. आखिर इन राशिफल के जातकों के लिए क्या कुछ है खास साथ ही ज्योतिष गुरु ने बताया है कि आज किन किन कामों के लिए है विशेष शुभ मुहूर्त.