विवादों का लॉ कॉलेज, सामने आई एक और किताब, हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी
इंदौर के शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय में पिछले कई दिनों से विवादित किताब से पढ़ाने का मुद्दा गरमाया हुआ है (indore law college controversy). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शिकायत के बाद कमेटी मामले की जांच कर रही है. वहीं मामले एक और विवादित किताब सामने आई है. जिसमें हिंदू धर्म और देवी देवताओं को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी गई है.
MP Mission 2023 राहुल गांधी फाइनल करेंगे एमपी कांग्रेस का वचन पत्र, हर जिले का होगा अलग मेनीफेस्टो
एमपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ऐक्शन मोड में है. चुनाव के पहले ही पार्टी ने घोषणा पत्र तैयार कर जनता के सामने पेश करने की योजना बना ली है. घोषणा पत्र राहुल गांधी की हरी झंडी के बाद ही जारी किया जाएगा. एमपी में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गांधी ने प्रदेश का चुनावी घोषणा-पत्र (MP Congress Manifesto) देखने की इच्छा जताई थी. कांग्रेस अब इस तैयार करने में जुट गई है. खास बात यह है कि हर जिले के लिए एक अलग वचन पत्र तैयार किया जा रहा है.
ग्वालियर में IIT की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या, पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली
ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी में रहने वाले एक स्कूली छात्र ने अपने ही पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक 17 वर्षीय राज गुर्जर कक्षा 11वीं का छात्र था और आईआईटी की तैयारी कर रहा था. (Gwalior Student Suicide) आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस को घटनास्थल से न तो मृतक का लैपटॉप मिला है और न ही मोबाइल. पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. फिलहाल गोला का मंदिर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक के भाई ने बताया कि राज पढ़ने में होशियार था, घर में भी कोई दिक्कत नहीं थी. आईआईटी की तैयारी कर रहा था. दो दिन पहले मां से लाइब्रेरी जाने की बात कह रहा था.
Panna Tiger Death टाइगर की मौत पर एक्शन में CM शिवराज, बुलाई अधिकारियों की आपात बैठक
पन्ना में एक 2 साल के व्यस्क बाघ का शव पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला है. देश की यह पहली घटना होगी जब एक बाघ की फांसी लगने से मौत हुई है. बाघ की मौत पर सीएम शिवराज सिंह चौहान एक्शन में हैं, उन्होंने वन विभाग सहित सभी विभागों की आपात बैठक बुलाई है. एसीएस वन विभाग भी पन्ना पहुंच गए हैं, वर्चुअली सीएम की बैठक से जुड़ेंगे. वहीं टाइगर रिजर्व के मुख्य वनसंरक्षक (सीसीएफ) ने बताया कि यह फांसी लगाकर टाइगर का शिकार करने का तरीका हो सकता है. उन्होंने कहा कि हम जांच कर रहे हैं. जो भी इस घटना का दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Shivpuri Cow Jaw Cracked शिकारियों के जाल में फंसी गौमाता, मुंह में फटा बारूद का गोला, हुई ऐसी हालत
शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के जंगलों में शिकारियों द्वारा बिछाई गए बारूद का शिकार एक गाय बन गई. जबड़े में बारूद के फटने से उसका मुंह बुरी तरीके से जख्मी हो गया. गाय मालिक ने इसकी शिकायत रन्नौद थाना सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दर्ज कराई है. मेघोना डांग के रहने वाले रामकृष्ण लोधी ने बताया कि ''चंद्रभान सिंह लोधी उनकी गाय और अन्य मवेशियों को गांव से सटे हुए जंगल में चराने के लिए ले गया था. इसी दौरान जंगल में गाय ने बारूद से भरे एक गोले को मुंह में रख लिया, बारूद के फटने से गाय का मुंह बुरी तरीके से जख्मी हो गया. गाय को घर लाया गया जिसके बाद वह अब खाने पीने में असमर्थ हो चुकी है''.
ग्वालियर में ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलने के दौरान एक नाबालिग लड़की की एक लड़के से दोस्ती हो गई. जिसके बाद आरोपी ने नाबालिग के अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर पीड़ित युवती के पिता को भेज दिए. इसके साथ ही युवक ने लड़की के पिता को धमकी दी है अगर आपने मुझे अपनी बेटी नहीं दी तो वह उन्हें नहीं छोड़ेगा और उनकी इज्जत मिट्टी में मिला देगा. आरोपी युवक ने नाबालिक बच्ची के अपहरण की भी धमकी दी है. लगातार धमकियों से परेशान होकर लड़की के पिता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
बीजेपी का वैचारिक अनुष्ठान कहा जाने वाला आरएसएस अब नौजवानो में कौशल विकास के जरिए रोजगार के नए दरवाजे खोलने की तैयारी कर रहा है. मध्यप्रदेश से इसकी शुरुआत होने जा रही है. एमपी के 16 जिलों से संघ के रोजगार सृजन केंद्रों की शुरुआत हो रही है. (Bhopal Tour Hosbole) संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भोपाल से इसकी शुरुआत करेगें.
ग्वालियर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने प्रदेश भर में आयोजित हो रही BSC नर्सिंग सेकंड ईयर की परीक्षा पर रोक लगा दी है (gwalior court ban bsc second year exam). ये रोक नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाड़े और जबलपुर आयुर्विज्ञान विश्वविधालय के जारी नर्सिंग परीक्षाओं के टाइम टेबल आने के बाद लगाई गयी है. साथ ही हाईकोर्ट ने इस मामले में आयुर्विज्ञान विश्वविधालय के परीक्षा नियंत्रक को 4 जनवरी को हाईकोर्ट में दस्तावेजों के साथ तलब किया है. 1 और 6 दिसंबर जो नर्सिंग की परीक्षाएं आयोजित हो चुकी है, उस परीक्षा की उत्तर पुस्तिका को शील्ड करने का आदेश भी हाईकोर्ट ने जारी कर दिया है.
इंदौर लॉ कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. फरहत खान की विवादित पुस्तक पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने लिखा प्रदेश सरकार पुलिस के सहारे अपने एजेंडों को पूरा करने लगी है. उनके ट्वीट पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार अपना काम कर रही है जो उसे करना चाहिए. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
Raisen Abhishek Bachchan रायसेन पहुंचे अभिषेक बच्चन, रेलवे स्टेशन पर फिल्माया फिल्म का शॉट
फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन मंगलवार रात रायसेन (Abhishek Bachchan Reached Raisen) जिले के सलामतपुर पहुंचे. साउथ की फिल्म 'केडी' के रीमेक की शूटिंग के लिए आये अभिषेक ने सलामतपुर रेलवे स्टेशन पर फिल्म का दृश्य फिल्माया. अभिषेक के आने की जानकारी मिलते ही लोगों में उत्साह देखने को मिला, उनकी एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, हालांकि लोगों को उनके पास जाने नहीं दिया गया, जिसके चलते लोग दूर से ही अभिषेक बच्चन को देखने लगे. अभिषेक बच्चन के आगमन को लेकर सभी अनुमतियों की औपचारिकता पहले ही पूरी की जा चुकी थी, सलामतपुर नगर के रेलवे स्टेशन में फिल्म के कुछ दृश्य शूट किए गए। फिल्म की शूटिंग रात भर चली.