ETV Bharat / state

MP Top Ten 11 AM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - एमपी क्राइम न्यूज

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Mp news In Hindi
एमपी लेटेस्ट न्यूज
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 11:05 AM IST

MP Damoh Firing Tripple murder : BSP MLA राम बाई के गांव में एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या, एक व्यक्ति गंभीर

दमोह जिले के देवरान ग्राम में दीपावली पर्व के अगले दिन मंगलवार को तिहरा हत्याकांड हो गया. आपसी रंजिश को लेकर एक ही परिवार की तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसी परिवार का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. आरोपी वारदात के फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है. घटनास्थ्ल पर एसपी सहित बड़े पुलिस अफसर पहुंच गए हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. इस हत्याकांड के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वारदात स्थल बसपा विधायक राम बाई का गांव है.

Shivpuri Loot case: दिवाली मनाने जा रही महिला के साथ लूट, पीड़ित पक्ष ने बदमाशों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

शिवपुरी से दीपावली त्योहार मनाने देवर के साथ जा रही एक महिला के साथ 3 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बताया गया कि, बदमाशों ने देवर की कनपटी पर कट्टा अड़ाकर लगभग 4 लाख से अधिक के गहने की लूट की था. हालांकि, पीड़ित ने दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

Morena Tiger: बाघ की दहशत से डरे ग्रामीण, कई घंटे तलाशने के बाद भी नहीं मिली बाघ की लोकेशन

मुरैना जिले के नरसिंहपुरा गांव में बाघ की तलाश में कई पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों के साथ फोरेस्ट का अमला 4 घंटे तक बाघ की तलाश में भटकता रहा लेकिन किसी भी हिंसक जीव की लोकेशन नहीं मिली. हालांकि 2 से 3 जगह पगमार्क मिले हैं, लेकिन यह इतने धुंधले हैं कि इससे साबित कर पाना मुश्किल है कि बाघ है या कोई अन्य जानवर. इन फुटमार्क के रिसर्चर सोनू वर्मा ने फोटोग्राफ्स भी लिए. इधर कैलारस क्षेत्र व उसके ईदगिर्द जंगली व बीहड़ इलाके में टाइगर का मूवमेंट ट्रेस करने के लिए नाइट विजन कैमरे लगाने की कवायद भी शुरू हो गई है.

MP Rewa : युवक ने किया खुद को नदी में डूबने का नाटक, 5 दिन तक चली सर्चिंग, तफरी करते मिला प्रयागराज के पास

रीवा जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. घर वालों से नाराज युवक ने खुद के नदी में डूबने की झूठी कहानी बनाई. युवक अपने परिजनों को गुमराह करने के लिए नदी किनारे अपना मोबाइल फोन और कपड़ा रखकर गायब हो गया. परिजन युवक को ढूंढते हुए जब नदी के पास पहुंचे तो उन्हें युवक के नदी में डूबने की आशंका हुई. पुलिस की टीम ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया और गोतखोरों की मदद से नदी में तलाश शुरू की. 5 दिन तक चले सर्च अभियान के बाद पुलिस ने युवक को उत्तर प्रदेश के नैनी से दस्तयाब कर लिया.

MP Bhind Crime News : दलित किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत के बाद पुलिस को शव की फीमर रिपोर्ट का इंतजार

भिंड जिले में पुलिस ने 16 वर्षीय दलित लड़की के क्षत-विक्षत शव की बरामदगी के मामले जांच तेज कर दी है. पिछले सप्ताह इस किशोरी का कथित तौर पर उसके गांव से अपहरण कर लिया गया था. अपहरण की ये वारदात एक खेत से हुई थी. इस किशोरी की फीमर (जांघ की हड्डी) को सागर जिले की एक फोरेंसिक प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा गया है. हालांकि पुलिस अधिकारी इस बारे में चुप्पी साधे हुए हैं.

MP Political Gossips: त्योंहार पर मंत्री का पॉलिटिकल स्टंट, एमपी में Bharat Jodo Yatra के पहले BJP कर सकती है बड़ा धमाका

चुनाव नजदीक हों तो त्योहार को भी राजनीतिक चश्में से ही देखना चाहिए. ये हम नहीं कह रहे नेताओं के बयान बता रहे हैं. शिवराज सरकार की एक मंत्री का इस मामले में कोई मुकाबला नहीं. त्योहार पर पटाखों से प्रदूषण का मुद्दा उठा तो मंत्री ने कहा कि ये असल में आने वाली पीढियों को हिंदू त्योहारों से दूर रखने के लिए रचा गया षडयंत्र है. ये कहानी बहुत स्पेशल है. स्पेशल क्यों हैं यह भी बताएंगे जरा सब्र तो करो.

Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण का कई राशियों पर पड़ेगा बुरा प्रभाव, राजनीति एवं व्यापार मे होगी उथल-पुथल, ज्योतिषाचार्य से जानें बचने के उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दौरान अगर आप खाद्य पदार्थ में तुलसी के पत्ते डाल दें तो नकारात्मक ऊर्जा निष्क्रिय हो जाती है और भोजन शुद्ध रहता है. (Surya Grahan 2022) जानें ग्रहण का शुभ अशुभ फल और कुछ उपाय.

Tuesday Jyotish Guru Rashifal: इस राशि वाले जातकों के लिए सूर्य ग्रहण रहेगा खास, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

आज तारीख 25 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार है. आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि, आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला है, तो चिंता मत कीजिए. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने आपकी राशि पर पड़ने वाले ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा, क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया है. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल.

Aaj Ka Panchang 25 october: आज के दिन इस शुभ घड़ी में करें काम, जानें कितने बजे से होगा सूर्य ग्रहण

Aaj Ka Panchang 25 October हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. जानिए मध्य भारत के ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से आज का पंचांग.

Ujjain Mahakaleshwar Temple : बाबा महाकाल की भस्म आरती, भांग से राजा को सूर्य देव के रूप में किया श्रंगारित

उज्जैन में भगवान महाकाल की भस्मारती में मंगलवार सुबह अलग ही नजारा दिखा. भांग और अबीर, चन्दन से श्रंगार कर बाबा महाकाल को तैयार किया गया. महाकाल का सूर्य ग्रहण होने के कारण सूर्य के रूप में श्रृंगार किया गया. वहीं कुंदन जड़े आभूषण भी धारण किए. श्रृंगार इतना अद्भुत था कि श्रद्धालु आनंदमय हो गए. महाकाल को भांग और अबीर, चन्दन से सूर्य देव के रूप में तैयार किया गया. ड्राई फूट के साथ ही गुलाब के फूलों की माला व कुंदन जड़े आभूषण व कुंडल धारण कराए गए. इस प्रकार बाबा महाकाल ने सूर्य ग्रहण के दिन सूर्य देव रूप में भक्तों को दर्शन दिए.

MP Damoh Firing Tripple murder : BSP MLA राम बाई के गांव में एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या, एक व्यक्ति गंभीर

दमोह जिले के देवरान ग्राम में दीपावली पर्व के अगले दिन मंगलवार को तिहरा हत्याकांड हो गया. आपसी रंजिश को लेकर एक ही परिवार की तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसी परिवार का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. आरोपी वारदात के फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है. घटनास्थ्ल पर एसपी सहित बड़े पुलिस अफसर पहुंच गए हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. इस हत्याकांड के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वारदात स्थल बसपा विधायक राम बाई का गांव है.

Shivpuri Loot case: दिवाली मनाने जा रही महिला के साथ लूट, पीड़ित पक्ष ने बदमाशों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

शिवपुरी से दीपावली त्योहार मनाने देवर के साथ जा रही एक महिला के साथ 3 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बताया गया कि, बदमाशों ने देवर की कनपटी पर कट्टा अड़ाकर लगभग 4 लाख से अधिक के गहने की लूट की था. हालांकि, पीड़ित ने दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

Morena Tiger: बाघ की दहशत से डरे ग्रामीण, कई घंटे तलाशने के बाद भी नहीं मिली बाघ की लोकेशन

मुरैना जिले के नरसिंहपुरा गांव में बाघ की तलाश में कई पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों के साथ फोरेस्ट का अमला 4 घंटे तक बाघ की तलाश में भटकता रहा लेकिन किसी भी हिंसक जीव की लोकेशन नहीं मिली. हालांकि 2 से 3 जगह पगमार्क मिले हैं, लेकिन यह इतने धुंधले हैं कि इससे साबित कर पाना मुश्किल है कि बाघ है या कोई अन्य जानवर. इन फुटमार्क के रिसर्चर सोनू वर्मा ने फोटोग्राफ्स भी लिए. इधर कैलारस क्षेत्र व उसके ईदगिर्द जंगली व बीहड़ इलाके में टाइगर का मूवमेंट ट्रेस करने के लिए नाइट विजन कैमरे लगाने की कवायद भी शुरू हो गई है.

MP Rewa : युवक ने किया खुद को नदी में डूबने का नाटक, 5 दिन तक चली सर्चिंग, तफरी करते मिला प्रयागराज के पास

रीवा जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. घर वालों से नाराज युवक ने खुद के नदी में डूबने की झूठी कहानी बनाई. युवक अपने परिजनों को गुमराह करने के लिए नदी किनारे अपना मोबाइल फोन और कपड़ा रखकर गायब हो गया. परिजन युवक को ढूंढते हुए जब नदी के पास पहुंचे तो उन्हें युवक के नदी में डूबने की आशंका हुई. पुलिस की टीम ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया और गोतखोरों की मदद से नदी में तलाश शुरू की. 5 दिन तक चले सर्च अभियान के बाद पुलिस ने युवक को उत्तर प्रदेश के नैनी से दस्तयाब कर लिया.

MP Bhind Crime News : दलित किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत के बाद पुलिस को शव की फीमर रिपोर्ट का इंतजार

भिंड जिले में पुलिस ने 16 वर्षीय दलित लड़की के क्षत-विक्षत शव की बरामदगी के मामले जांच तेज कर दी है. पिछले सप्ताह इस किशोरी का कथित तौर पर उसके गांव से अपहरण कर लिया गया था. अपहरण की ये वारदात एक खेत से हुई थी. इस किशोरी की फीमर (जांघ की हड्डी) को सागर जिले की एक फोरेंसिक प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा गया है. हालांकि पुलिस अधिकारी इस बारे में चुप्पी साधे हुए हैं.

MP Political Gossips: त्योंहार पर मंत्री का पॉलिटिकल स्टंट, एमपी में Bharat Jodo Yatra के पहले BJP कर सकती है बड़ा धमाका

चुनाव नजदीक हों तो त्योहार को भी राजनीतिक चश्में से ही देखना चाहिए. ये हम नहीं कह रहे नेताओं के बयान बता रहे हैं. शिवराज सरकार की एक मंत्री का इस मामले में कोई मुकाबला नहीं. त्योहार पर पटाखों से प्रदूषण का मुद्दा उठा तो मंत्री ने कहा कि ये असल में आने वाली पीढियों को हिंदू त्योहारों से दूर रखने के लिए रचा गया षडयंत्र है. ये कहानी बहुत स्पेशल है. स्पेशल क्यों हैं यह भी बताएंगे जरा सब्र तो करो.

Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण का कई राशियों पर पड़ेगा बुरा प्रभाव, राजनीति एवं व्यापार मे होगी उथल-पुथल, ज्योतिषाचार्य से जानें बचने के उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दौरान अगर आप खाद्य पदार्थ में तुलसी के पत्ते डाल दें तो नकारात्मक ऊर्जा निष्क्रिय हो जाती है और भोजन शुद्ध रहता है. (Surya Grahan 2022) जानें ग्रहण का शुभ अशुभ फल और कुछ उपाय.

Tuesday Jyotish Guru Rashifal: इस राशि वाले जातकों के लिए सूर्य ग्रहण रहेगा खास, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

आज तारीख 25 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार है. आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि, आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला है, तो चिंता मत कीजिए. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने आपकी राशि पर पड़ने वाले ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा, क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया है. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल.

Aaj Ka Panchang 25 october: आज के दिन इस शुभ घड़ी में करें काम, जानें कितने बजे से होगा सूर्य ग्रहण

Aaj Ka Panchang 25 October हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. जानिए मध्य भारत के ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से आज का पंचांग.

Ujjain Mahakaleshwar Temple : बाबा महाकाल की भस्म आरती, भांग से राजा को सूर्य देव के रूप में किया श्रंगारित

उज्जैन में भगवान महाकाल की भस्मारती में मंगलवार सुबह अलग ही नजारा दिखा. भांग और अबीर, चन्दन से श्रंगार कर बाबा महाकाल को तैयार किया गया. महाकाल का सूर्य ग्रहण होने के कारण सूर्य के रूप में श्रृंगार किया गया. वहीं कुंदन जड़े आभूषण भी धारण किए. श्रृंगार इतना अद्भुत था कि श्रद्धालु आनंदमय हो गए. महाकाल को भांग और अबीर, चन्दन से सूर्य देव के रूप में तैयार किया गया. ड्राई फूट के साथ ही गुलाब के फूलों की माला व कुंदन जड़े आभूषण व कुंडल धारण कराए गए. इस प्रकार बाबा महाकाल ने सूर्य ग्रहण के दिन सूर्य देव रूप में भक्तों को दर्शन दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.