भोपाल। जिस बड़े तालाब में वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी पर खेलो इंडिया का समापन होना है. उसका ही कोच पूरे टूर्नामेंट के दौरान गायब रहा.आखिर मुंबई में महिला खिलाड़ियों के साथ ऐसा क्या हुआ कि आनन-फानन में कोच को इतने बड़े आयोजन से ही गायब कर दिया गया या वह खुद गायब हो गया. मध्य प्रदेश में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स हुए हैं. जिसमें वाटर स्पोर्ट्स में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए, कई पदक अपने नाम किए हैं. बावजूद इसके इन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने वाले कोच का यूं गायब होना खेलो इंडिया के समापन के पहले चर्चा का विषय बन गया.
Khelo India Youth Games: किसान के बेटों ने जीता सोना, वाटर स्पोर्ट्स में एमपी का दबदबा
अधिकारी इस बारे में कुछ भी बताने को नहीं तैयारः दरसअल वाटर स्पोर्ट्स अकादमी में मुख्य कोच के रूप में जीएल यादव की नियुक्ति की गई थी. खेलो इंडिया पूरे आयोजन के दौरान यह नदारत रहे. जिसको लेकर कई सवाल सामने आ रहे हैं. खेल विभाग में इस बारे में कोई भी बताने को तैयार नहीं है. वहीं सूत्रों का कहना हैं कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पहले जनवरी में ही मुंबई में हुए सेलिंग के मुकाबलों के दौरान किसी खिलाड़ी ने कोच जीएल यादव पर कुछ आरोप लगाए थे. इसके बाद उस खिलाड़ी की कई बार गुपचुप काउंसलिंग भी की गई थी.
कोच जीएल यादव पर लगे हैं आरोपः यह खिलाड़ी कहां की है और कौन है. इस बारे में भी फिलहाल कोई बताने को तैयार नहीं है. इसके बाद से ही जीएल यादव को वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी से दूर रहने को कहा गया है. यह भी कह सकते हैं कि खेलो इंडिया के चलते उन्हें यहां से हटा दिया गया.इस बात में कितनी सत्यता है इसकी जानकारी विभाग के कोई अधिकारी बताएंगे तभी सामने आएगी. बहरहाल जीएल यादव वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी में नजर नहीं आते. समापन के पहले जब यह मामला सामने आया तो इस मामले में खेल विभाग के डायरेक्टर से लेकर अन्य अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. इतना जरूर है कि आग वही उठती है जहां धुंआ होता है.