ETV Bharat / state

अस्पतालों में जिरियाटिक सेंटर क्यों नहीं खुले, बुजुर्ग परेशान, मानव अधिकार आयोग ने मांगा जवाब

मध्य प्रदेश में भोपाल सहित कई जगहों पर घट रही घटनाओं को लेकर मानवाधिकार आयोग ने जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है. मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी की तरफ से ये नोटिस जारी किए गए. MPHRC notice to responsible

MP Human Rights Commission
अस्पतालों में जिरियाटिक सेंटर क्यों नहीं खुले, बुजुर्ग परेशान
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 4:34 PM IST

भोपाल। प्रदेश के जिला अस्पतालों में जीरियाटिक सेंटर अब तक नहीं खुलने से बुजुर्गों को इलाज के दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश के सात जिला अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जीरियाटिक सेंटर खोलने का प्लान तैयार किया गया था. जिस पर अभी तक कोई अमल शुरू नहीं किया गया. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है. MPHRC notice to responsible

मेडिसिन सेंटर में सीवेज का पानी : इधर, राजधानी में सीवेज की समस्या से डॉक्टर परेशान हैं. जहांगीराबाद स्थित रसूल अहमद पल्मोनरी मेडिसिन सेंटर में सीवेज की समस्या से डॉक्टरों को भारी परेशाानी का सामना करना पड़ रहा है. सीवेज ओवरफ्लो होने के कारण गटर का पानी का रिसाव डॉक्टरों के कक्ष में हो रहा है. डॉक्टर्स का कहना है कि भयानक दुर्गंध से हम सभी स्टाफ को परेशान होना पड़ रहा है. अधीक्षक, मेडीसिन सेंटर का कहना है कि समस्या का स्थाई समाधान किया जा रहा है. इसके लिये शासन से बजट मांगा है. इस मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है. MPHRC notice to responsible

सीहोर में प्रसूता की मौत : सीहोर जिले के जिला अस्पताल में इलाज के अभाव में फिर एक प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है. ग्राम कोलूखेड़ी इछावर निवासी 22 वर्षीय लक्ष्मी बारेला को डिलीवरी के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही से उनकी बेटी की मौत हो गई. जबकि अस्पताल प्रबंधन मौत की वजह हार्ट अटैक बता रहा है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार ने सीएमएचओ, सीहोर से मामले की जांच कराकर प्रसूता से संबंधित जिला अस्पताल के अभिलेख की प्रतियों के साथ ही शव परीक्षण रिपोर्ट आदि अन्य सुसंगत दस्तावेजों सहित की गई कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है. MPHRC notice to responsible

माता-पिता से मारपीट : बैतूल जिले के मुलताई तहसील में स्थित टेमझिरा ग्राम में बेटे द्वारा अपने ही माता-पिता के साथ दरिंदगी और मारपीट करने की घटना सामने आई है. पीड़ित पिता ने बताया कि उनका छोटा बेटा आर्मी की छुट्टी में घर आया था. वह हमारी चार एकड़ जमीन बेचने का दवाब बनाकार लाखों रुपये मांग रहा है. रुपये नहीं दिये तो पत्नी और मुझसे बेरमही से मारपीट करने लगा. बेटे के चंगुल से बचने के बाद बुर्जुग दंपती को ग्रामीणों ने मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इस मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, बैतूल से घटना की जांच कराकर दोषी व्यक्ति के विरुद्व की गई की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. MPHRC notice to responsible

ALSO READ:

पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट : धार जिले की ग्राम पंचायत मुलथान के मजरा रायनपाड़ा में झाबुआ जिले से लापता युवती की तलाश करने के लिये गये दो पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हमले में प्रधान आरक्षक, सिपाही और साथ आए युवती के स्वजन गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रधान आरक्षक साबिर मोहम्मद का कहना है कि वह आरक्षक के साथ गुमशुदा एक युवती की तलााश के लिये गांव पहुंचे थे. इस दौरान एक आरोपी सुनील एवं अन्य आरोपियों ने उन्हें खेत में घेर लिया और हथियारों से हमला बोल दिया. उन्हें काफी दूर तक घसीटा भी गया. इस संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक धार से रिपोर्ट मांगी है. MPHRC notice to responsible

भोपाल। प्रदेश के जिला अस्पतालों में जीरियाटिक सेंटर अब तक नहीं खुलने से बुजुर्गों को इलाज के दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश के सात जिला अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जीरियाटिक सेंटर खोलने का प्लान तैयार किया गया था. जिस पर अभी तक कोई अमल शुरू नहीं किया गया. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है. MPHRC notice to responsible

मेडिसिन सेंटर में सीवेज का पानी : इधर, राजधानी में सीवेज की समस्या से डॉक्टर परेशान हैं. जहांगीराबाद स्थित रसूल अहमद पल्मोनरी मेडिसिन सेंटर में सीवेज की समस्या से डॉक्टरों को भारी परेशाानी का सामना करना पड़ रहा है. सीवेज ओवरफ्लो होने के कारण गटर का पानी का रिसाव डॉक्टरों के कक्ष में हो रहा है. डॉक्टर्स का कहना है कि भयानक दुर्गंध से हम सभी स्टाफ को परेशान होना पड़ रहा है. अधीक्षक, मेडीसिन सेंटर का कहना है कि समस्या का स्थाई समाधान किया जा रहा है. इसके लिये शासन से बजट मांगा है. इस मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है. MPHRC notice to responsible

सीहोर में प्रसूता की मौत : सीहोर जिले के जिला अस्पताल में इलाज के अभाव में फिर एक प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है. ग्राम कोलूखेड़ी इछावर निवासी 22 वर्षीय लक्ष्मी बारेला को डिलीवरी के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही से उनकी बेटी की मौत हो गई. जबकि अस्पताल प्रबंधन मौत की वजह हार्ट अटैक बता रहा है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार ने सीएमएचओ, सीहोर से मामले की जांच कराकर प्रसूता से संबंधित जिला अस्पताल के अभिलेख की प्रतियों के साथ ही शव परीक्षण रिपोर्ट आदि अन्य सुसंगत दस्तावेजों सहित की गई कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है. MPHRC notice to responsible

माता-पिता से मारपीट : बैतूल जिले के मुलताई तहसील में स्थित टेमझिरा ग्राम में बेटे द्वारा अपने ही माता-पिता के साथ दरिंदगी और मारपीट करने की घटना सामने आई है. पीड़ित पिता ने बताया कि उनका छोटा बेटा आर्मी की छुट्टी में घर आया था. वह हमारी चार एकड़ जमीन बेचने का दवाब बनाकार लाखों रुपये मांग रहा है. रुपये नहीं दिये तो पत्नी और मुझसे बेरमही से मारपीट करने लगा. बेटे के चंगुल से बचने के बाद बुर्जुग दंपती को ग्रामीणों ने मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इस मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, बैतूल से घटना की जांच कराकर दोषी व्यक्ति के विरुद्व की गई की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. MPHRC notice to responsible

ALSO READ:

पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट : धार जिले की ग्राम पंचायत मुलथान के मजरा रायनपाड़ा में झाबुआ जिले से लापता युवती की तलाश करने के लिये गये दो पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हमले में प्रधान आरक्षक, सिपाही और साथ आए युवती के स्वजन गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रधान आरक्षक साबिर मोहम्मद का कहना है कि वह आरक्षक के साथ गुमशुदा एक युवती की तलााश के लिये गांव पहुंचे थे. इस दौरान एक आरोपी सुनील एवं अन्य आरोपियों ने उन्हें खेत में घेर लिया और हथियारों से हमला बोल दिया. उन्हें काफी दूर तक घसीटा भी गया. इस संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक धार से रिपोर्ट मांगी है. MPHRC notice to responsible

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.