ETV Bharat / state

Indore Book Controversy: अब होगी लेखक और प्रकाशक की गिरफ्तारी, पुलिस टीम गठित - Indore Book Controversy

मध्यप्रदेश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विभिन्न मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी, इस दौरान उन्होंने इंदौर लॉ कॉलेज बुक कॉन्ट्रोवर्सी (Indore Book Controversy) से लेकर दिग्विजय सिंह पर एफआईआर, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, गुजरात इलेक्शन का एग्जिट पोल जैसे जरूरी मुद्दों पर बयान दिया है. आइए जानते हैं क्या कुछ कहा उन्होंने-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 1:02 PM IST

Updated : Dec 6, 2022, 2:16 PM IST

भोपाल। इंदौर लॉ कॉलेज मामले को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर 7 सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है, इसमें दो अतिरिक्त संचालक स्तर के अधिकारी शामिल है. यह समिति स्टूडेंट की शिकायत की जांच करेगी और 3 दिन में अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी. फिलहाल मामले में लेखक और प्रकाशक की गिरफ्तारी की बात पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है (Indore Book Controversy) उन्होंने कहा कि, पुलिस की टीमें बना दी गई हैं, जिनकी गिरफ्तारी जल्द ही होगी. इसी के साथ गृहमंत्री मिश्रा ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है और गुजरात एग्जिट पोल पर भी बयान दिया है.

  • इंदौर के शासकीय लॉ कॉलेज में विवादास्पद किताब मामले में लेखिका डॉ. फरहत खान और प्रकाशक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई है।

    डॉ. फरहत खान की डॉक्टरेट की डिग्री की वापसी के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखेंगे। pic.twitter.com/rKKT4JzOMj

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जल्द होगी गिरफ्तारी: इंदौर के लॉ कॉलेज कि घटना मामले में और लेखिका को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि, "लेखक और प्रकाशक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें बना दी गई है, और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी. और जहां तक लेखिका का सवाल है तो डॉक्टर फरहद खान इनकी पीएचडी की डिग्री वापस हो, इसके लिए हम संबंधित विभाग को पत्र लिखेंगे."

Indore Book Controversy
इंदौर लॉ कॉलेज बुक कॉन्ट्रोवर्सी मामले में 7 सदस्यीय जांच समिति गठित

SCSIRT की स्थापना: मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए गृह विभाग द्वारा राज्य में सायबर सुरक्षा और आपातकालीन घटना से बचाव हेतु राज्य कम्प्यूटर सिक्युरिटी इंसीडेंट रिस्पॉन्स टीम (State Computer Security Incident Response Team - SCSIRT) की स्थापना की जा रही है, जो कि सायबर अटैक के परिस्थिति में यथोचित निर्णय ले सके. राज्य उच्च स्तरीय SCSIRT समिति मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कार्य करेगी, जिसमें अपर मुख्य सचिव गृह, राष्ट्रीय सर्टिन के अधिकारी अमनि सायबर सहित इत्यादि कुल 14 सदस्य होंगे. राज्य स्तर पर राज्य सायबर सुरक्षा हेतु (SCSIRT) संरचना विकसित करने के लिये 21 पदों का निर्माण तथा इसके लिये 215.54 लाख की स्वीकृति भी शासन द्वारा दी जा रही है.

  • मध्यप्रदेश में साइबर सुरक्षा और आपातकालीन घटना से बचाव के लिए 'राज्य कंप्यूटर सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम’ (SCSIRT) का गठन किया जा रहा है।

    मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनने वाली समिति में अपर मुख्य सचिव गृह समेत कुल 14 सदस्य होंगे। pic.twitter.com/D5HuLeDZ1X

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस की सोच उजागर: दिग्विजय सिंह पर एफआईआर के मामले में कहा कि, "ऐसा नहीं बोलना चाहिए कि कभी भी कि न्यायलय को हस्ताक्षर करना पड़े और वह जब भी बोलते हैं विभाजन करने वाली बातें ही बोलते हैं, ऐसा नहीं बोलना चाहिए जिससे किसी के मन को ठेस लगे." वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के बयान पर मिश्रा ने कहा कि, "स्वाभाविक रूप से उनको फर्जी ही लगेगा, क्योंकि अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पार्टी इन चीजों का समर्थन करती है. आप जैसे जहां-जहां कांग्रेस पार्टी की सरकार है, वहां वहां यह चीजें ज्यादा सामने आती हैं और विपक्ष और कांग्रेसी की सोच उजागर होती है."

  • लव जिहाद पर @INCIndia नेताओं का बयान उनकी सोच और मानसिकता को दिखता है।

    दरअसल कांग्रेस पार्टी अप्रत्यक्ष रूप से लव जिहाद का समर्थन करती है, इसलिए उसे लव जिहाद फर्जी दिखाई देता है। pic.twitter.com/eQwdX4eFv3

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

MP: लॉ कॉलेज, कट्टरता की नॉलेज! कॉलेज की लाइब्रेरी सील, जांच शुरू, जल्द हो सकती है दोषियों की गिरफ्तारी

कांग्रेस का एग्जिट तय: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, "कल गुजरात इलेक्शन का एग्जिट पोल आपने देखा ही होगा और गुजरात से भी ज्यादा खराब स्थिति उन राज्यों में होगी, जहां-जहां से यात्रा निकली है. जहां-जहां पांव पड़े संतन के वहां बंटाधार...आदरणीय प्रधानमंत्री जी की वैश्विक स्वीकार्यता पर गुजरात की जनता ने अपनी मुहर लगाई हैं, गुजरात में दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार फिर बनने जा रही है. एग्जिट पोल ने बता दिया कि कांग्रेस का एग्जिट तय है.

  • आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की वैश्विक स्वीकार्यता पर गुजरात की जनता ने अपनी मुहर लगाई हैं।

    गुजरात में दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार फिर बनने जा रही है।

    एग्जिट पोल ने बता दिया कि कांग्रेस का एग्जिट तय है। pic.twitter.com/TqtVbRimHk

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल। इंदौर लॉ कॉलेज मामले को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर 7 सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है, इसमें दो अतिरिक्त संचालक स्तर के अधिकारी शामिल है. यह समिति स्टूडेंट की शिकायत की जांच करेगी और 3 दिन में अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी. फिलहाल मामले में लेखक और प्रकाशक की गिरफ्तारी की बात पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है (Indore Book Controversy) उन्होंने कहा कि, पुलिस की टीमें बना दी गई हैं, जिनकी गिरफ्तारी जल्द ही होगी. इसी के साथ गृहमंत्री मिश्रा ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है और गुजरात एग्जिट पोल पर भी बयान दिया है.

  • इंदौर के शासकीय लॉ कॉलेज में विवादास्पद किताब मामले में लेखिका डॉ. फरहत खान और प्रकाशक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई है।

    डॉ. फरहत खान की डॉक्टरेट की डिग्री की वापसी के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखेंगे। pic.twitter.com/rKKT4JzOMj

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जल्द होगी गिरफ्तारी: इंदौर के लॉ कॉलेज कि घटना मामले में और लेखिका को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि, "लेखक और प्रकाशक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें बना दी गई है, और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी. और जहां तक लेखिका का सवाल है तो डॉक्टर फरहद खान इनकी पीएचडी की डिग्री वापस हो, इसके लिए हम संबंधित विभाग को पत्र लिखेंगे."

Indore Book Controversy
इंदौर लॉ कॉलेज बुक कॉन्ट्रोवर्सी मामले में 7 सदस्यीय जांच समिति गठित

SCSIRT की स्थापना: मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए गृह विभाग द्वारा राज्य में सायबर सुरक्षा और आपातकालीन घटना से बचाव हेतु राज्य कम्प्यूटर सिक्युरिटी इंसीडेंट रिस्पॉन्स टीम (State Computer Security Incident Response Team - SCSIRT) की स्थापना की जा रही है, जो कि सायबर अटैक के परिस्थिति में यथोचित निर्णय ले सके. राज्य उच्च स्तरीय SCSIRT समिति मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कार्य करेगी, जिसमें अपर मुख्य सचिव गृह, राष्ट्रीय सर्टिन के अधिकारी अमनि सायबर सहित इत्यादि कुल 14 सदस्य होंगे. राज्य स्तर पर राज्य सायबर सुरक्षा हेतु (SCSIRT) संरचना विकसित करने के लिये 21 पदों का निर्माण तथा इसके लिये 215.54 लाख की स्वीकृति भी शासन द्वारा दी जा रही है.

  • मध्यप्रदेश में साइबर सुरक्षा और आपातकालीन घटना से बचाव के लिए 'राज्य कंप्यूटर सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम’ (SCSIRT) का गठन किया जा रहा है।

    मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनने वाली समिति में अपर मुख्य सचिव गृह समेत कुल 14 सदस्य होंगे। pic.twitter.com/D5HuLeDZ1X

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस की सोच उजागर: दिग्विजय सिंह पर एफआईआर के मामले में कहा कि, "ऐसा नहीं बोलना चाहिए कि कभी भी कि न्यायलय को हस्ताक्षर करना पड़े और वह जब भी बोलते हैं विभाजन करने वाली बातें ही बोलते हैं, ऐसा नहीं बोलना चाहिए जिससे किसी के मन को ठेस लगे." वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के बयान पर मिश्रा ने कहा कि, "स्वाभाविक रूप से उनको फर्जी ही लगेगा, क्योंकि अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पार्टी इन चीजों का समर्थन करती है. आप जैसे जहां-जहां कांग्रेस पार्टी की सरकार है, वहां वहां यह चीजें ज्यादा सामने आती हैं और विपक्ष और कांग्रेसी की सोच उजागर होती है."

  • लव जिहाद पर @INCIndia नेताओं का बयान उनकी सोच और मानसिकता को दिखता है।

    दरअसल कांग्रेस पार्टी अप्रत्यक्ष रूप से लव जिहाद का समर्थन करती है, इसलिए उसे लव जिहाद फर्जी दिखाई देता है। pic.twitter.com/eQwdX4eFv3

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

MP: लॉ कॉलेज, कट्टरता की नॉलेज! कॉलेज की लाइब्रेरी सील, जांच शुरू, जल्द हो सकती है दोषियों की गिरफ्तारी

कांग्रेस का एग्जिट तय: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, "कल गुजरात इलेक्शन का एग्जिट पोल आपने देखा ही होगा और गुजरात से भी ज्यादा खराब स्थिति उन राज्यों में होगी, जहां-जहां से यात्रा निकली है. जहां-जहां पांव पड़े संतन के वहां बंटाधार...आदरणीय प्रधानमंत्री जी की वैश्विक स्वीकार्यता पर गुजरात की जनता ने अपनी मुहर लगाई हैं, गुजरात में दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार फिर बनने जा रही है. एग्जिट पोल ने बता दिया कि कांग्रेस का एग्जिट तय है.

  • आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की वैश्विक स्वीकार्यता पर गुजरात की जनता ने अपनी मुहर लगाई हैं।

    गुजरात में दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार फिर बनने जा रही है।

    एग्जिट पोल ने बता दिया कि कांग्रेस का एग्जिट तय है। pic.twitter.com/TqtVbRimHk

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Dec 6, 2022, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.