भोपाल। झारखंड चुनाव से मिल रहे रुझानों को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा है कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है, एक और राज्य भाजपा के हाथ से निकल रहा है. उन्होंने कहा है कि पहले ही महाराष्ट्र और हरियाणा में उनका प्रदर्शन कमजोर रहा है और अब झारखंड में कांग्रेसी गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों पर गृह मंत्री बाला बच्चन ने आगे कहा कि आप सब देख रहे हैं कि चाहे महाराष्ट्र हो या हरियाणा की बात हो और अब जो झारखंड के परिणाम आ रहे हैं, इसमें कांग्रेस की गठबंधन सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने लोगों से जो वादे किए थे, वो वादे पूरे न करते हुए देश को अलग दिशा में ले जाने में लगे हैं. ये सब जनता देख रही है. वहीं उन्होंने कहा कि मैं झारखंड की जनता को बधाई देता हूं कि उन्होंने सोच समझकर मतदान किया.