भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए राज्य में नागरिकों के लिए सार्वजनिक स्थलों पर मास्क/फेस कवर पहनना अनिवार्य कर दिया है. इस आदेश का उल्लंघन करने वाले नागरिकों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
मध्यप्रदेश शासन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है, लोग बाजार में मिलने वाले ट्रिपल लेयर मास्क पहनकर भी बाहर निकल सकते हैं, वहीं घर में बनाए हुए मास्क का भी उपयोग कर सकते हैं. आदेश में कहा गया है कि जो भी बिना मास्क के बाहर मिलेगा उस पर प्रशासन कार्रवाई करेगा.