भोपाल। कर्मचारियों ने कहा है कि 22 को वेतन मिले तभी 23 को हम लोग दीपावली मना पाएंगे. कर्मचारियों की दीपावली के त्योहार के मद्देनजर एक सूत्रीय मांग है कि चार प्रतिशत महंगाई भत्ता और 10 प्रतिशत महंगाई राहत का आदेश जारी किया जाए. साथ ही दीपावली से पहले प्रदेश के कर्मचारियों को वेतन पेंशन भुगतान किया जाए. तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इसी मांग को लेकर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा.
कर्मचारी नेता मिले वित्त मंत्री से : वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने इस मामले पर विचार कर उचित कार्यवाई करने का आश्वासन दिया है. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमा शंकर तिवारी का कहना है कि इस बार दीपावली महीने के आखिर में आ रही है. लिहाजा तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का सरकार से ये अनुरोध है कि त्योहार के मद्देनजर एक नवंबर को किया जाने वाला वेतन एवं पेंशन का भुगतान 22 अक्टूबर को कर दिया जाए.
महंगाई भत्ता 6 से 15 फीसदी तक बढ़ा, सरकार ने जारी किया आदेश
वित्त मंत्री पर कर्मचारियों को भरोसा : संघ का कहना है कि ये पूरी तरह शासन की उदारता पर निर्भर है लेकिन अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों की दीपावली वाकई रोशन हो सकेगी. उन्होंने कहा कि चार प्रतिशत महंगाई भत्ते और 10 प्रतिशत महंगाई राहत के साथ 22 अक्टूबर तक वेतन और पेंशन का भुगतान की मांग कर्मचारी संगठन ने रखी है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के आश्वासन से कर्मचारियों को उम्मीद भी बंधी है.