ETV Bharat / state

कांग्रेस के 39 बागी नेता चुनाव मैदान में, पार्टी ने किया निष्कासित, निशा बांगरे को बनाया प्रदेश महामंत्री - एमपी विधानसभा चुनाव 2023

कांग्रेस ने बगावत करने वाले नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पार्टी ने 39 बागी नेताओं को निष्कासित किया है. वहीं पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को कांग्रेस प्रदेश महामंत्री बनाया है.

Kamal Nath and Nisha Bangre
कमलनाथ और निशा बांगरे
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 9:32 PM IST

भोपाल। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए उनके ही 39 नेता मुसीबत खड़ी करने वाले हैं. इन नेताओं को मनाने की तमाम कोशिशें नाकाफी साबित हुई हैं. आखिरकार कांग्रेस ने पार्टी से बगावत करने वाले इन सभी 39 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. यह नेता कांग्रेस का साथ छोड़ निर्दलीय या फिर दूसरे पार्टी से चुनाव मैदान में उतरे हैं. इन सभी नेताओं को 6 साल के लिए कांग्रेस की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है. उधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के आश्वासन के बाद चुनाव मैदान में उतरने की जिद छोड़ने वाली पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को कांग्रेस ने प्रदेश महामंत्री बनाया है.

यह 39 कांग्रेसी नेता ही बढ़ाएंगे कांग्रेस की मुश्किल: कांग्रेस ने बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे नेताओं को मनाने की खूब कोशिशें की, लेकिन कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से बात करने के बाद भी यह नेता मानने को तैयार ही नहीं हुए. आखिरकार पार्टी ने इन सभी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पार्टी से बगावत करने वाले इन नेताओं में कई पार्टी से लंबे समय से जुड़े थे.

  1. श्योपुर की दुर्गेश नंदिनी, निर्दलीय
  2. सुमावली के कुलदीप सिंह सिकरवार, बीएसपी
  3. पोहरी, प्रद्युम्न वर्मा, बीएसपी
  4. गुना के हरिओम खटीक, निर्दलीय
  5. जतारा के आर.आर.बंसल, सपा
  6. निवाड़ी, रजनीश पटेरिया, निर्दलीय
  7. खरगापुर से अजय सिंह यादव, निर्दलीय
  8. खरगापुर से प्यारेलाल सोनी, आप
  9. महाराजपुर से अजय दौलत तिवारी, सपा
  10. चंदला से पुष्पेन्द्र अहिरवार, सपा
  11. छतरपुर से दीलमणि सिंह, बी.एस.पी.
  12. मलहरा से डॉ. करण सिंह लोधी निर्दलीय
  13. हटा से अमोल चौधरी, सपा
  14. हटा से भगवानदास चौधरी, बी.एस.पी.
  15. पवई से रजनी यादव, सपा
  16. नागोद से यादवेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक बी.एस.पी
  17. सेमरिया से दीवाकर द्विवेदी, निर्दलीय
  18. देवतालाब से सीमा जयवीर सिंह, सपा
  19. पुष्पराजगढ़ से नर्मदा सिंह, निर्दलीय
  20. मुड़वारा से संतोष शुक्ला, निर्दलीय
  21. बरगी से जयकांत सिंह, वीबीपी
  22. सीहोरा, डॉ.संजीव वरकड़े, निर्दलीय
  23. डिंडोरी, रूदेश परस्ते, निर्दलीय
  24. बालाघाट, अजय विशाल बिसेन, निर्दलीय
  25. गोटेगांव, शेखर चौधरी, निर्दलीय
  26. आमला, सदाराम झारबड़े, निर्दलीय
  27. शमशाबाद, राजकुमारी केवट, निर्दलीय
  28. भोपाल उत्तर, आमीर अकील, निर्दलीय
  29. भोपाल उत्तर, नासीर इस्लाम, निर्दलीय
  30. सुसनेर से जीतू(जीतेन्द्र) पाटीदार, निर्दलीय
  31. कालापीपल से चतुर्भुज तोमर, निर्दलीय
  32. पानसेमल से रमेश चौहान, निर्दलीय
  33. जोबट से सुरपाल अजनार, निर्दलीय
  34. धरमपुरी से राजूबाई चौहान, निर्दलीय
  35. धार से कुलदीप सिंह बुंदेला, निर्दलीय
  36. महू से अंतरसिंह दरबार, निर्दलीय
  37. बड़नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी, निर्दलीय
  38. आलोट से प्रेमचंद गुड्डू, पूर्व सांसद निर्दलीय
  39. मल्हारगढ़ से श्यामलाल जोकचंद, निर्दलीय
  40. बोहोरीबंद से शंकर महतो, सपा

यहां पढ़ें...

निशा बांगरे को बनाया कांग्रेस महामंत्री: उधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर निशा बांगरे को प्रदेश कांग्रेस का महामंत्री बनाया गया है. निशा बांगरे आमला विधानसभा सीट से दावेदारी कर रही थीं. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव में उतरने के लिए उन्होंने डिप्टी कलेक्टर का पद भी छोड़ दिया था, लेकिन उनका इस्तीफा मंजूरी होने में पहले हुई देरी और बाद में कांग्रेस ने उनके स्थान पर दूसरे को टिकट दे दिया था. इसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव में उतरने का ऐलान कर दिया था. हालांकि बाद में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की समझाइश के बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का इरादा छोड़ दिया था.

भोपाल। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए उनके ही 39 नेता मुसीबत खड़ी करने वाले हैं. इन नेताओं को मनाने की तमाम कोशिशें नाकाफी साबित हुई हैं. आखिरकार कांग्रेस ने पार्टी से बगावत करने वाले इन सभी 39 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. यह नेता कांग्रेस का साथ छोड़ निर्दलीय या फिर दूसरे पार्टी से चुनाव मैदान में उतरे हैं. इन सभी नेताओं को 6 साल के लिए कांग्रेस की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है. उधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के आश्वासन के बाद चुनाव मैदान में उतरने की जिद छोड़ने वाली पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को कांग्रेस ने प्रदेश महामंत्री बनाया है.

यह 39 कांग्रेसी नेता ही बढ़ाएंगे कांग्रेस की मुश्किल: कांग्रेस ने बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे नेताओं को मनाने की खूब कोशिशें की, लेकिन कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से बात करने के बाद भी यह नेता मानने को तैयार ही नहीं हुए. आखिरकार पार्टी ने इन सभी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पार्टी से बगावत करने वाले इन नेताओं में कई पार्टी से लंबे समय से जुड़े थे.

  1. श्योपुर की दुर्गेश नंदिनी, निर्दलीय
  2. सुमावली के कुलदीप सिंह सिकरवार, बीएसपी
  3. पोहरी, प्रद्युम्न वर्मा, बीएसपी
  4. गुना के हरिओम खटीक, निर्दलीय
  5. जतारा के आर.आर.बंसल, सपा
  6. निवाड़ी, रजनीश पटेरिया, निर्दलीय
  7. खरगापुर से अजय सिंह यादव, निर्दलीय
  8. खरगापुर से प्यारेलाल सोनी, आप
  9. महाराजपुर से अजय दौलत तिवारी, सपा
  10. चंदला से पुष्पेन्द्र अहिरवार, सपा
  11. छतरपुर से दीलमणि सिंह, बी.एस.पी.
  12. मलहरा से डॉ. करण सिंह लोधी निर्दलीय
  13. हटा से अमोल चौधरी, सपा
  14. हटा से भगवानदास चौधरी, बी.एस.पी.
  15. पवई से रजनी यादव, सपा
  16. नागोद से यादवेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक बी.एस.पी
  17. सेमरिया से दीवाकर द्विवेदी, निर्दलीय
  18. देवतालाब से सीमा जयवीर सिंह, सपा
  19. पुष्पराजगढ़ से नर्मदा सिंह, निर्दलीय
  20. मुड़वारा से संतोष शुक्ला, निर्दलीय
  21. बरगी से जयकांत सिंह, वीबीपी
  22. सीहोरा, डॉ.संजीव वरकड़े, निर्दलीय
  23. डिंडोरी, रूदेश परस्ते, निर्दलीय
  24. बालाघाट, अजय विशाल बिसेन, निर्दलीय
  25. गोटेगांव, शेखर चौधरी, निर्दलीय
  26. आमला, सदाराम झारबड़े, निर्दलीय
  27. शमशाबाद, राजकुमारी केवट, निर्दलीय
  28. भोपाल उत्तर, आमीर अकील, निर्दलीय
  29. भोपाल उत्तर, नासीर इस्लाम, निर्दलीय
  30. सुसनेर से जीतू(जीतेन्द्र) पाटीदार, निर्दलीय
  31. कालापीपल से चतुर्भुज तोमर, निर्दलीय
  32. पानसेमल से रमेश चौहान, निर्दलीय
  33. जोबट से सुरपाल अजनार, निर्दलीय
  34. धरमपुरी से राजूबाई चौहान, निर्दलीय
  35. धार से कुलदीप सिंह बुंदेला, निर्दलीय
  36. महू से अंतरसिंह दरबार, निर्दलीय
  37. बड़नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी, निर्दलीय
  38. आलोट से प्रेमचंद गुड्डू, पूर्व सांसद निर्दलीय
  39. मल्हारगढ़ से श्यामलाल जोकचंद, निर्दलीय
  40. बोहोरीबंद से शंकर महतो, सपा

यहां पढ़ें...

निशा बांगरे को बनाया कांग्रेस महामंत्री: उधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर निशा बांगरे को प्रदेश कांग्रेस का महामंत्री बनाया गया है. निशा बांगरे आमला विधानसभा सीट से दावेदारी कर रही थीं. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव में उतरने के लिए उन्होंने डिप्टी कलेक्टर का पद भी छोड़ दिया था, लेकिन उनका इस्तीफा मंजूरी होने में पहले हुई देरी और बाद में कांग्रेस ने उनके स्थान पर दूसरे को टिकट दे दिया था. इसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव में उतरने का ऐलान कर दिया था. हालांकि बाद में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की समझाइश के बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का इरादा छोड़ दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.