मध्यप्रदेश में आज दिनभर क्या रही हलचल. प्रदेश में क्या कुछ रहा खास. एमपी की हर छोटी-बड़ी खबर पर एक नजर. देखिए MP दिनभर ईटीवी भारत मध्यप्रदेश पर.
मध्यप्रदेश में 66 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, पांच की मौत
लॉकडाउन होने के बावजूद कोरोना के पॉजिटिव और संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मध्यप्रदेश में अभी तक 66 कोरोना पॉजिटव मरीज पाए गए हैं. जिसमें तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं देशभर में अगर बात करें तो 1318 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें 39 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं.
महामारी के मुहाने पर इंदौर! 17 नए संक्रमित, 44 पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या
इंदौर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन इंदौर में बड़ी संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. इंदौर में आज फिर 17 मरीज पाए गए. जिसके बाद इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या 44 हो गई है.
तबलीग जमात में मध्यप्रदेश के लोग भी शामिल, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में निर्देश दिए हैं कि तबलीग जमात में हिस्सा लेने वाले प्रदेश के नागरिकों को क्वॉरेन्टाइन करने की व्यवस्था की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में हुए तबलीग जमात में से 200 लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने तथा इनमें से 6 लोगों की तेलंगाना में मौत की जानकारी मिली है. मध्य प्रदेश से भी 100 से अधिक लोग इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
माफी चाहता हूं, कोरोना को हराना है, इंदौर को जिताना है: सीएम शिवराज
मुख्यंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमिक मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शहर की जनता से माफी मांगी है और कहा है कि कोरोना को हराने के लिए इंदौर में टोटल लॉकडाउन किया जाएगा.
पूर्व सीएम ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पलायन कर रहे मजदूरों और छात्रों के लिए कही ये बात
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में प्रधानमंत्री को भरोसा दिलाया है कि कोरोना वायरस से चल रही लड़ाई में हर कदम पर उनके साथ खड़े हुए हैं. कमलनाथ ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 5 सुझाव भी देते हुए कहा है कि इस आपात स्थिति के लिए देश तैयार नहीं था. इसलिए इन मजदूरों और छात्रों को हम बेसहारा नहीं छोड़ सकते हैं.
ट्रांसफर-पोस्टिंग से पहले कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ें शिवराज तो बेहतरः पीसी शर्मा
लॉकडाउन के बीच अपने विधानसभा क्षेत्र के गरीबों की मदद में जुटे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सीएम शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि ट्रांसफर, पोस्टिंग, ईओडब्ल्यू की जांच रोकना आदि बाद में करें, पहले कोरोना से लड़ाई लड़ें तो बेहतर होगा.
विधायक रामबाई ने कालाबाजारी करने वालों को दी चेतावनी, कहा- शिकायत मिली तो दोगुने दाम वसूले जाएंगे
दमोह। लॉकडाउन के चलते जिले में जरूरी सामग्री की कालाबाजारी करने के मामले भी सामने आ रहे हैं. खासतौर पर ग्रामीण अंचलों में किराने का सामान बेचने वाले व्यापारियों पर कीमत से ऊंचे दाम वसूलने के आरोप लग रहे हैं. ऐसे लोगों को पथरिया विधायक रामबाई सिंह ने चेतावनी देते हुए सुधर जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यापारी की शिकायत आती है तो उसे दोगुनी कीमत चुकानी पड़ेगी.
पूर्व मुख्य सचिव मोहंती सहित चार अफसर आज होंगे रिटायर, नहीं होगा विदाई कार्यक्रम
प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव एसआर मोहंती सहित आज चार आईएएस अफसर आज रिटायर हो रहे हैं. लेकिन प्रदेश में चल रहे लॉकडाउन की वजह से इन अफसरों का विदाई कार्यक्रम नहीं होगा. मोहंती के अलावा पतिराम कतरोलिया, अजय कुमार शर्मा और राजा भैया प्रजापति सेवानिवृत्ति हो रहे हैं.
राज्यपाल ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए की कुलपतियों से चर्चा, दिए जरूरी दिशा निर्देश
राज्यपाल लालजी टंडन ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बात की. सभी को युवाओं की ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करने, विद्यार्थी को घर पर ही पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने की बात कही.
5 दिन बाद अपने परिवार से मिलने पहुंचे CMHO, घर के बाहर से ही जाना हाल
कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में दुनिया भर के डॉक्टर सिपाही से कम नहीं हैं. भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया अपने परिवार से 5 दिन बाद मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने अपने परिवार वालो का हाल चाल दूर रहकर ही जाना.
कोरोना से बचाव के लिए कोशिश कर रही सरकार, पंचायत कर सकेगी 30 हजार तक खर्च
शहरों से ग्रामीण इलाकों में वापस पहुंच रहे मजदूरों को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट पर है . ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए क्षेत्र में मास्क, सैनिटाइजर और जरूरी सामान बांटने के निर्देश दिए गए हैं. ग्राम पंचायतों को इसके लिए 30 हजार रुपए तक की राशि खर्च करने की छूट दी गई है. पंचायत यह राशि पंच परमेश्वर योजना में से खर्च कर सकेगी.
आज से पूरी तरह लॉकडाउन होगा भोपाल, चार जोन में बांटा गया शहर
कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए मध्यप्रदेश में इंदौर के बाद अब भोपाल भी पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा. कलेक्टर ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इसके लिए शहर को चार जोम में बांटा गया है. स नई व्यवस्था के तहत एक जोन से दूसरे जोन में लोग नहीं जा सकेंगे और ना ही आ सकेंगे. वहीं शारीरिक दूरियों के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा.
उज्जैन: अंबर कॉलोनी को घोषित किया क्वॉरेंटाइन क्षेत्र, मृतक की रिपोर्ट थी कोरोना पॉजीटिव
उज्जैन में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण की वजह से मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. हाल ही में अंबर कॉलोनी में मृतक संतोष की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन ने अंबर कॉलोनी को क्वॉरेंटाइन क्षेत्र घोषित कर दिया गया है.
मजदूरों से जबरन लिया जा रहा काम, खाने-घर जाने का नहीं कोई इंतजाम
जिले में सागर-बीना रोड का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसका ठेका तोमर बिल्डर्स को मिला है. इस काम में झारखंड, बिहार और छतरपुर के मजदूर लगे हैं, जिनमें से करीब 40 मजदूर लॉकडाउन में फंसे हैं. ये मजदूर घर वापस लौटना चाहते हैं, लेकिन कंपनी इनकी कोई मदद नहीं कर रही है. इसके अलावा मजदूरों से लॉकडाउन के बावजूद जबरन काम कराया जा रहा है.
रिकवर हो रहा कोरोना पॉजिटिव मरीज, चार दिन बाद रिपोर्ट आई निगेटिव
एक तरफ अगर कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़ रही है, तो वहीं कुछ मरीज रिकवर भी हो रहे हैं. बीच ग्वालियर में भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज अभिषेक मिश्रा की चार दिन बाद हुई जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभिषेक व्यक्ति को 4 दिन पहले DRDO की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसके बाद इसे डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था.