कमलनाथ ने दिया सीएम पद से इस्तीफा, कहा- लोभी-प्रलोभी जीत गए
पिछले 17 दिनों से मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी तूफान के बाद कमलनाथ ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. इस्तीफा सौंपने के बाद कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, आज मध्यप्रदेश की उम्मीदों और विश्वास की हार हुई है, लोभी और प्रलोभी जीत गए.
पढ़ें:- मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ की आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- लोभी-प्रलोभी जीत गए
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ से की मुलाकात
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस पहुंच कर कमलनाथ से मुलाकात की, लगभग 15 महीने पहले जब तत्कालीन सीएम शिवराज ने इस्तीफा दिया था उस वक्त कमलनाथ उनसे मिलने पहुंचे थे.
पढ़ें:- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सीएम हाउस में कमलनाथ से की मुलाकात
कोरोना के चलते शिवराज के निवास पर डिनर कैंसिल
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस के चलते विधायकों और पदाधिकारियों के लिए रखा गया रात्रि भोज का आयोजन निरस्त कर दिया. जिसकी जानकारी शिवराज ने वीडियो जारी करके दी.
पढ़ें:- शिवराज ने विधायकों के साथ होने वाली डिनर पार्टी की कैंसिल, कोरोना के चलते फैसला
कमलनाथ के इस्तीफे के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल
कमलनाथ के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया.
पढ़ें:- कमलनाथ का इस्तीफा, बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
बीजेपी विधायक शरद कोल का इस्तीफा स्वीकार
मध्यप्रदेश विधानसभा के स्पीकर एनपी प्रजापति ने बीजेपी विधायक शरद कोल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि, शरद कोल ने 6 मार्च को खुद दिया था इस्तीफा.
पढ़ें:- विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार किया बीजेपी विधायक शरद कोल का इस्तीफा
कमलनाथ के इस्तीफे पर फग्गनसिंह कुलस्ते का बयान
फग्गनसिंह कुलस्ते ने कमलनाथ के इस्तीफे पर कहा कि, आपसी खींचतान के चलते ये नौबत आई है. ये कमलनाथ को पहले से ही पता था, लेकिन वो इस उम्मीद में थे कि, शायद कहीं कुछ हो सके और बागी विधायकों को मना सकें. कुलस्ते ने कहा कि अल्पमत की सरकार को आखिर जाना ही था, बीजेपी के पास नंबर हैं और ये लोकतंत्र की जीत है.
पढ़ें:- कमलनाथ के इस्तीफे पर बोले फग्गनसिंह कुलस्ते, कहा- आपसी खींचतान के चलते आई नौबत
प्रदीप जायसवाल ने कांग्रेस से वापस लिया समर्थन
निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने कमलनाथ सरकार के गिरने के पहले ही उनका दामन छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई में कार्यकर्ताओं की संघर्ष और मेहनत बर्बाद हो गई.
पढ़ें:- निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने कांग्रेस से वापस लिया समर्थन, अब नई सरकार का थामेंगे दामन
सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक की बेटी ने की खुदकुशी
बेंगलुरु में ठहरे कांग्रेस के बागी पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ की बेटी ने सुसाइड कर लिया. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
पढ़ें:- सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक की बेटी ने की खुदकुशी
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के चार पॉजिटिव मामले
जबलपुर में कोरोना के चार पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. दुबई से आए एक ही परिवार के तीन सदस्य और जर्मनी से आए एक शख्स में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. चारों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
पढ़ें:- जबलपुर में कोरोना के 4 पॉजिटिव मरीज आए सामने, 3 पीड़ित दुबई से पहुंचे थे जबलपुर