भोपाल/जबलपुर। कोरोना के नए वैरिएंट (omicron new variant) की दस्तक के बाद से ही प्रदेश सरकार अलर्ट मोड़ पर है, लेकिन इसी बीच अमेरिका से जबलपुर लौटी महिला कोरोना पाॅजीटिव निकलने के बाद एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. फिलहाल महिला एवं उसके परिवार के लोगों को घर पर ही आइसलेट कराते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 की जांच हेतु महिला का सैंपल ग्वालियर के डीआरडीओ सेंटर में जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की एक टीम महिला से संपर्क में आने वाले सभी लोगों सैंपल कलेक्ट करने में जुटी हुई है.
जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग: जबलपुर के विलहरी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला अपने पति और बेटे के साथ 23 दिसंबर को अमेरिका से भारत लौटी थी, जिसके बाद दिल्ली से आगरा, मथुरा होते हुए वह कुछ दिन पहले ही जबलपुर पहुंची थी. इसके बाद से महिला को सर्दी और खांसी हो रही थी, जहां महिला इलाज के लिए डॉक्टर से परामर्श भी लिया. डॉक्टर के परामर्श लेने के बाद जब जांच कराई गई तो वह कोरोना पाॅजीटिव निकली, जिसके बाद महिला के पति एवं बच्चे का भी सैंपल भी आज लिया जायगा और जांच के लिए भेजा जाएगा. वहीं जिला प्रशासन की टीम यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि अमेरिका से लौटने के बाद यह परिवार किन-किन लोगों से मिला है. वहीं पूरे मामले में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के क्षेत्रीय संचालक डॉ संजय मिश्रा का कहना है कि "कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और जल्द ही बूस्टर डोज के लिए अभियान भी चलाया जाएगा." (mp covid 19 update)
खतरनाक है कोरोना का नया वैरिएंट: भारत मे कोरोना के BF.7 वैरिएंट की दस्तक से केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार भी हरकत में आ गई है, यही वजह है कि सरकार ने प्रदेश के सभी संभागों को रैपिड एंटीजन किटों के अलावा अन्य जरूरी उपकरण भेजने का सिलसिला शुरू कर दिया है. जबलपुर में भी कोरोना के BF.7 वैरिएंट को लेकर एहतियात बरते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, चीन में लाशों के ढेर लगाने वाला बीएफ.7 वैरिएंट भी सार्स कोविड का ही म्यूटेशन है, जिसने इसके पहले अमेरिका और यूरोप में भी तबाही मचाई थी. बीएफ.7 वैरिएंट के बढ़ते फैलाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोरोना का प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. फिलहाल स्थानीय स्वास्थ्य महकमा केंद्र और राज्य सरकार से भेजे जाने वाले निर्देशों का इंतजार कर रहा है.