भोपाल। एमपी में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है (MP corona Update). स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश में 5315 नए केस मिले हैं. जिसके बाद एक्टिव केस बढ़कर 25 हजार 523 हो गए हैं. वहीं पॉजिटिव रेट 6.6% है, जबकि 7 जिलों में संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से भी ज्यादा है. कोरोना की तीसरी लहर में भोपाल में एक कोरोना पॉजिटिव माता ने एक बच्ची को जन्म दिया है. राहत की बात ये है कि नवजात कोरोना से संक्रमित नहीं है. उसे मां से अलग रखा गया है.
46 जिलों से 5315 नए केस
बीते 24 गंटे में मध्य प्रदेश में 5315 नए केस सामने आए हैं. कोरोना के ये मरीज 46 जिलों में मिले हैं. नए मरीजों में से इंदौर में 1343, भोपाल में 986, ग्वालियर में 593, सागर में 321, जबलपुर में 316, उज्जैन में 157 केस सामने आए हैं. नए संक्रमितों में 3531 को वैक्सीन की दोनों डोज लगी है और 125 को सिंगल डोज लगी है. वहीं 1186 लोगों ने कोरोना को मात दी है. प्रदेश में फिलहाल 25 हजार 523 एक्टिव केस हैं, अब तक 10,543 लोगों की जान इस संक्रमण ने ले ली है. एमपी में पॉजिटिविटी दर 6.67% है (infection rate in MP). जबकि रिकवरी दर 95.63 पहुंच गई है. फिलहाल एमपी के 6 जिले आगर मालवा, डिंडौरी, हरदा, मंडला, नीमच, शाजापुर में कोई संक्रमित नहीं मिला है.
-
COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
➡️ नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
मीडिया बुलेटिन 15 जनवरी 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/0J5JGhq1WB
">COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 15, 2022
➡️ नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
मीडिया बुलेटिन 15 जनवरी 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/0J5JGhq1WBCOVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 15, 2022
➡️ नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
मीडिया बुलेटिन 15 जनवरी 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/0J5JGhq1WB
भोपाल में संक्रमण दर इंदौर से ज्यादा
कोरोना मरीजों की संख्या के मामले में इंदौर सबसे आगे है. 24 घंटे में इंदौर से 1343 मरीज मिले जबकि राजधानी भोपाल में 986 केस सामने आए हैं. इंदौर में मरीजों की संख्या ज्यादा है, जबकि भोपाल संक्रमण दर में आगे है. पिछले हफ्ते के आंकड़ों के अनुसार, एमपी के 7 जिलों में पॉजिटिविटी दर 10% से ज्यादा है. महाकाल की नगरी उज्जैन 36.88% पॉजिटिविटी दर के साथ सबसे आगे है.
MP में 2 लाख से ज्यादा लोगों को लगा वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज, स्वास्थ्य मंत्री ने भी लगवाया टीका
तीसरी लहर में पहली बार संक्रमित महिला की डिलीवरी (Corona third Wave in MP)
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बीच राजधानी भोपाल में एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्ची को हमीदिया अस्पताल में जन्म दिया है. राहत की बात यह है कि नवजात की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है और फिलहाल उसे मां से अलग कोविड ब्लॉक-ए के तीसरे फ्लोर पर अटेंडर के साथ रखा गया है. हालांकि नवजात के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए उसे मां का दूध ही दिया जा रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि मां और बेटी दोनों फिलहाल स्वस्थ हैं.