भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार को 420 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 7,87,175 हो गई है. गुरुवार को कोरोना संक्रमित 34 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,475 हो गया है. आज 1,132 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 7,72,375 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 6,325 मरीज एक्टिव हैं.
- इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में गुरुवार को 129 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,52,224 हो गई है. इंदौर में गुरुवार को 1 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1,364 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि गुरुवार को 221 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 1,49,815 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1,045 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
- भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में गुरुवार को 107 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,22,417 हो गई है. गुरुवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, राजधानी में गुरुवार तक कुल 962 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं गुरुवार को कुल 234 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 1,19,743 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1,712 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
- ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में गुरुवार को 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 53,017 हो गई है. ग्वालियर में 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, ग्वालियर में गुरुवार तक कुल 610 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं गुरुवार को कुल 34 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 52,270 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 137 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
गजब MP, अजब भिंड: महिला को एक साथ लगा दिए वैक्सीन के दो डोज
- जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में गुरुवार को 37 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 50,382 हो गई है. गुरुवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबलपुर में गुरुवार तक कुल 637 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं गुरुवार को कुल 114 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 49,372 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 373 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.