भोपाल। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम होते जा रहे हैं. पिछले 2 दिनों से जहां प्रदेश में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 हज़ार से कम आ रही है. वहीं दूसरी ओर भोपाल में भी 200 से कम मामले सामने आ रहे हैं. वहीं मामलों का कम होना यह नहीं दर्शाता है कि कोरोना वायरस का खतरा धीरे-धीरे टलता जा रहा है. लिहाजा लोगों कि लापरवाही अब ज्यादा देखने को मिल रही है. लोग बेफिक्र होकर शहर में घूमते दिखाई दे रहे हैं.
संक्रमण के मामलों में कमी, लेकिन खतरा अभी टला नहीं
राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के कम होते मामलों को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर तिवारी ने कहा कि इसमें दो बातें हैं. पहली तो यह कि अभी त्योहारों का सीजन चल रहा है, जिसके कारण हो सकता है कि सैंपलिंग के लिए कम लोग आएं हों. हालांकि हम अपना टारगेट बनाकर चल रहे हैं. हमें घटती हुई संख्या से ओवरकॉन्फिडेंस नहीं होना है. इस त्योहारी सीजन में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्किंग का पूरा ख्याल रखना है. अब धीरे-धीरे लोग त्योहार के कारण मार्केट में खरीदारी करने के लिए निकलेंगे. भीड़ भी बढ़ेगी. ऐसे में हमें अति आत्मविश्वास में नहीं रहना है कि मरीजों की संख्या कम हो गई है तो हम सावधानी न बरतें. इस समय ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. अगर लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए नियमों का पालन ठीक से पालन करेंगे तो मामलों के घटने का ट्रेंड जारी रहेगा.
पिछले 10 दिनों के आंकड़े
भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 10 दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो इस दौरान कोरोना वायरस के आंकड़े घटते-बढ़ते रहे हैं. राहत की बात यह है कि मामले 200 से कम ही हैं. लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो संक्रमण आने वाले दिनों में बढ़ सकता है.
आंकड़ों से जानें मामले:
27/10/2020- कुल टेस्ट 1688, पॉजिटिव-1562
26/10/2020-कुल टेस्ट1636, पॉजिटिव-873
25/10/2020-कुल टेस्ट-2155, पॉजिटिव-165
24/10/2020- पॉजिटिव- 2115
23/10/2020- कुल टेस्ट- 2243, पॉजिटिव- 194
22/10/2020- कुल टेस्ट-2220,पॉजिटिव-1787
21/10/2020- कुल टेस्ट-2361,पॉजिटिव-1848
20/10/2020-कुल टेस्ट- 2511,पॉजिटिव- 2249
19/10/2020- कुल टेस्ट-1657,पॉजिटिव-15710
18/10/2020-कुल टेस्ट- 2057,पॉजिटिव-188