ETV Bharat / state

MP Congress ने लगाए आरोप, केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर किसानों को दिया धोखा, दमनकारी साबित हुए 18 साल - दमनकारी साबित हुए 18 साल

मध्यप्रदेश कांग्रेस के चुनाव प्रभारी रणदीप सुरेजवाला ने प्रदेश सरकार पर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 18 साल की भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा घोटाले हुए. शिवराज सरकार ने समर्थन मूल्य छुपाकर किसानों की योजनाओं पर ताला लगा दिया. शिवराज सरकार के 18 साल को दमनकारी किसान विरोधी के रूप में प्रदेश के इतिहास में याद रखा जाएगा.

MP Congress alleged
केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर किसानों को दिया धोखा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 3:06 PM IST

भोपाल। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि किसान की लागत से कम न्यूनतम समर्थन मूल्य होने पर भी शिवराज तालियां बजाते हैं और प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हैं. केंद्र और राज्य सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. भाजपा ने किसान कल्याण विभाग को किसान दुर्दशा विभाग बना दिया. 30 योजनाओं में से 19 योजनाओं में शिवराज सरकार ने किसान कल्याण योजना में एक पैसा भी नहीं दिया. प्रदेश में किसान परिवार की आय 277 रुपए प्रतिदिन है.

  • Live : मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला जी की पत्रकार वार्ता। @rssurjewala https://t.co/7tBL56cuC7

    — MP Congress (@INCMP) October 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सम्मान निधि को बताया अपमान निधि : सुरजेवाला ने कहा कि किसान सम्मान निधि अपमान निधि बन गई है. चुनाव में दिग्विजय और कमलनाथ की जोड़ी को शोले फिल्म के धर्मेंद्र और अमिताभ जैसी दोस्ती है. गब्बर सिंह ने इसे कई बार तोड़ने का प्रयास किया पर कभी सफल नहीं हुआ. सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवराज सरकार के 18 साल को दमनकारी, क्रूर और कपटी के साथ ही किसान विरोधी बताया है. फसल के दाम मांगने पर किसानों के सीने पर गोली चलाने वाले शिवराज ने हमेशा किसानों के साथ चल और धोखा किया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पीएम ने भी दिया धोखा : साल 2016 में प्रधानमंत्री ने प्रदेश के सीहोर में भी किसानों के साथ धोखा किया था. वहां भी उन्हें उनकी लागत के साथ साथ 50% देने का वादा किया गया था. इसमे स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को जोड़कर देने की बात कही गई थी. जो भी एक तरह से किसानों के साथ घोखा साबित हुआ. केन्द्र और प्रदेश सरकार किसानों की फसलों की खरीदी में भी किसानों को धोखा दिया है. इसका भी प्रमाण उनके द्वारा प्रस्तुत किया गया. इसके साथ ही भावांतर योजना मे भी सरकार ने झूठी घोषणा की.

भोपाल। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि किसान की लागत से कम न्यूनतम समर्थन मूल्य होने पर भी शिवराज तालियां बजाते हैं और प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हैं. केंद्र और राज्य सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. भाजपा ने किसान कल्याण विभाग को किसान दुर्दशा विभाग बना दिया. 30 योजनाओं में से 19 योजनाओं में शिवराज सरकार ने किसान कल्याण योजना में एक पैसा भी नहीं दिया. प्रदेश में किसान परिवार की आय 277 रुपए प्रतिदिन है.

  • Live : मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला जी की पत्रकार वार्ता। @rssurjewala https://t.co/7tBL56cuC7

    — MP Congress (@INCMP) October 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सम्मान निधि को बताया अपमान निधि : सुरजेवाला ने कहा कि किसान सम्मान निधि अपमान निधि बन गई है. चुनाव में दिग्विजय और कमलनाथ की जोड़ी को शोले फिल्म के धर्मेंद्र और अमिताभ जैसी दोस्ती है. गब्बर सिंह ने इसे कई बार तोड़ने का प्रयास किया पर कभी सफल नहीं हुआ. सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवराज सरकार के 18 साल को दमनकारी, क्रूर और कपटी के साथ ही किसान विरोधी बताया है. फसल के दाम मांगने पर किसानों के सीने पर गोली चलाने वाले शिवराज ने हमेशा किसानों के साथ चल और धोखा किया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पीएम ने भी दिया धोखा : साल 2016 में प्रधानमंत्री ने प्रदेश के सीहोर में भी किसानों के साथ धोखा किया था. वहां भी उन्हें उनकी लागत के साथ साथ 50% देने का वादा किया गया था. इसमे स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को जोड़कर देने की बात कही गई थी. जो भी एक तरह से किसानों के साथ घोखा साबित हुआ. केन्द्र और प्रदेश सरकार किसानों की फसलों की खरीदी में भी किसानों को धोखा दिया है. इसका भी प्रमाण उनके द्वारा प्रस्तुत किया गया. इसके साथ ही भावांतर योजना मे भी सरकार ने झूठी घोषणा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.