भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जी-20 समिट (G-20 Summit 2023) के अंतर्गत 'थिंक-20' कार्यक्रम (Think-20) की दो दिवसीय बैठक के प्रथम सत्र का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर देश और विदेश के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. बता दें कि 'थिंक-20' की बैठक भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित की जा रही है.
चिंतन-मंथन से निकलेगा अमृत: कार्यक्रम के शुभारंभ में सीएम शिवराज ने कहा कि, "दुनियाभर के बुद्धिजीवी और विचारक मध्यप्रदेश पधारे हैं. आज मुझे लग रहा है कि भोपाल कैपिटल ऑफ इंटेलेक्चुअल हो गई है, मैं सभी का हृदय से स्वागत करता हूं. मैं देश के दिल मध्यप्रदेश में आपका स्वागत करता हूं, पूरा मध्यप्रदेश प्रसन्न है. भारत अतिथि को भगवान मानता हैं, अतिथि देवो भव: हमारी परंपरा है. आप जो चिंतन-मंथन करेंगे उससे निश्चित तौर पर अमृत निकलेगा.
पूरी दुनिया अपना परिवार: सीएम ने कहा कि, "'𝐎𝐧𝐞 𝐄𝐚𝐫𝐭𝐡, 𝐎𝐧�𝐞 𝐅𝐚𝐦𝐢𝐥𝐲,𝐎𝐧𝐞 𝐅𝐮𝐭𝐮𝐫𝐞' वास्तव में ये भारत का बहुत प्राचीन विचार है. भारत ने कहा- अयं निजः परो वेति गणना लघु चेतसाम्, ये तेरा है ये मेरा है, ये सोच छोटे दिल वालों की होती है, जो विशाल हृदय के होते हैं, वे पूरी दुनिया को ही अपना परिवार मानते हैं. ये विचार दुनिया की सभी समस्याओं का समाधान है, शायद इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने वन अर्थ व फैमिली का कॉन्सेप्ट दिया है.
पीएम ने दुनिया को दिया लाइफ का कॉन्सेप्ट: एमपी के मुखिया शिवराज ने कहा कि, "भारत में पेड़ों की भी पूजा होती है. हम पर्वतों की भी पूजा करते हैं, नदियों, समुद्र, तारे, सूरज, नक्षत्र सभी में एक ही चेतना है. 'सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, माकश्चित दुःख भागभवेत' सचमुच में अद्वैत का भाव सारी दुनिया से मतभेदों को मिटा सकता है, हम प्रकृति का शोषण ना करें, दोहन करें. हमने शोषण किया इसलिए आज ग्लोबल वार्मिंग का सामना कर रहे हैं. पीएम का नेतृत्व अद्भुत है, उन्होंने दुनिया को लाइफ का कॉन्सेप्ट दिया."