भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भोपाल आगमन का कार्यक्रम निरस्त होने के बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा रविवार सुबह इंदौर के लिए रवाना हो गए. उन्होंने इंदौर रवाना होने से पहले कांग्रेस द्वारा इंदौर में आयोजित युवा आदिवासी पंचायत को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. इसके अलावा इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री होने के नाते उन्होंने अमित शाह के दौरे को लेकर बताया कि "अमित शाह के स्वागत के लिए इंदौर का एक-एक कार्यकर्ता तैयार है.''
अमित शाह की तारीफ: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इंदौर के दौरे पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "अमित शाह कार्यकर्ताओं के प्रणेता हैं. लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस तरह से देश को जोड़ा, उस तरह अमित शाह ने उनके काम को आगे बढ़ाने का काम किया. 370 समाप्त करना, 35 A समाप्त करना, लद्दाख को आजाद कराना, ट्रिपल तलाक खत्म करने से लेकर अन्य कीर्तिमान उनके जुड़े हुए हैं. इसलिए मोदी के नेतृत्व में उनके कुशल सारथी की तरह अमित शाह आज मां अहिल्या की नगरी इंदौर में आए हैं.''
आदिवासी युवा पंचायत आयोजन पर साधा निशाना: कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और कन्हैया कुमार के एक मंच साझा करने पर कहा कि ''आप इससे अंदाजा कर लो कि इनका भारत जोड़ो कैसा है. जाकिर नाइक को शांतिदूत कहते थे. लादेन को लादेन जी कहते थे, वो भी एक ही मंच पर हैं. सिख नरसंहार के खून के छींटे जिनके चेहरे पर हैं. भारत तेरे टुकड़े होंगे बोलने वाले कन्हैया कुमार भी उसी मंच पर है. जॉन जानी जनार्दन तीनों है. उसमें अब आप इसे अंदाज कर लीजिए कि ये किस तरह के कांग्रेसी हैं. इंदौर में आयोजित दोनों कार्यक्रमों की आप तुलना कर लो एक हमारी पार्टी एक तरफ राष्ट्रवादी लोग हैं जो राष्ट्र की आराधना में अपना जीवन समर्पित करते हैं. दूसरी तरफ की नफरत की दुकान और नफरत का सामान उनकी दुकानों में भरा हुआ है.''