भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का सागर दौरा फिलहाल टल गया है. वे 13 अगस्त को सागर में बड़ी सभा करने वाले थे. खड़गे की सभा के एक दिन पहले 12 अगस्त को सागर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम होने जा रहा है. उधर, खड़गे का दौरा टलने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा रोकने के लिए षड्यंत्र रचा है.
सज्जन वर्मा बोले जानबूझकर एक दिन पहले पीएम का कार्यक्रम रखा: पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया कि "हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सागर में कार्यक्रम के लिए 13 अगस्त की तारीख पहले से निर्धारित थी. लेकिन बीजेपी ने खड़गे का कार्यक्रम प्रभावित करने के लिए षड्यंत्र रचा है. बीजेपी ने जानबूझकर 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सागर में कार्यक्रम रखा, ताकि पीएम की सभा के बहाने खड़गे की सभा में आने वालों को रोका जाये."
बीजेपी कर रही है धर्म की आड़ में लोगों को बरगलाने की कोशिश: पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि "पीएम मोदी 12 अगस्त को संत रविदास मंदिर निर्माण का भूमिपूजन करेंगे. लेकिन इसका ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही दो बार कर चुके हैं. पहले यह मंदिर उज्जैन में बनाए जाने का ऐलान किया गया था, लेकिन अब तीसरी बार इसे सागर में बनाने का ऐलान किया गया है. कांग्रेस मंदिर के खिलाफ नहीं है, लेकिन बीजेपी जिस तरह धर्म और समाज की आड़ में लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रही है, उसे प्रदेश की जनता अच्छे से समझ चुकी है."
समाज में पकड़ बनाने की कोशिश: पीएम मोदी 12 अगस्त को संत रविदास मंदिर निर्माण का भूमिपूजन करेंगे. सागर जिले के बडतूमा गांव में यह मंदिर 100 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है. इसके लिए बीजेपी द्वारा समरसता यात्राएं भी निकाली जा रही हैं.