ETV Bharat / state

MP Cabinet Expansion: आज सुबह 8.45 बजे होगा मंत्रिमंडल विस्तार, ये 3 नेता लेंगे मंत्री पद की शपथ, ऐसा है सियासी समीकरण - एमपी में 3 नेता लेंगे मंत्री पद की शपथ

मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले शिवराज सरकार एक के बाद एक धमाके कर रही है. पहले चुनावी तारीखों के ऐलान से पहले 39 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी. अब खबर है कि शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रही है. कहा जा रहा है अब मंत्रिमंडल का विस्तार 26 अगस्त यानि की शनिवार सुबह 8:45 पर होगा.

MP Cabinet Expansion
सीएम शिवराज ने राज्यपाल से की मुलाकात
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 3:46 PM IST

Updated : Aug 26, 2023, 6:58 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार अब शुक्रवार की जगह 26 अगस्त यानि शनिवार की सुबह 8:45 पर होगा. पहले खबर थी कि शुक्रवार रात 8 बजे मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, लेकिन शुक्रवार रात मंत्रिमंडल विस्तार का कार्यक्रम टल गया. बताया जा रहा है कि शिवराज सरकार में तीन नेताओं को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. बुधवार रात और गुरुवार की सुबह एक घंटे तक चली बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई है. जिसमें तीन नामों पर फंसा पेंच दूर हो गया है. सूत्रों के मुताबिक पूर्व मंत्री व विधायक राजेंद्र शुक्ला, पूर्व मंत्री व विधायक गौरीशंकर बिसेन और राहुल लोधी को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. दो मंत्रियों को कैबिनेट का दर्जा और एक को राज्य मंत्री बनाया जा रहा है.

MP Cabinet Expansion
सीएम शिवराज ने राज्यपाल से की मुलाकात

25 अगस्त को राजभवन में तीनों मंत्री पद की शपथ लेंगे: जानकारी के मुताबिक राहुल लोधी को उमा भारती के दबाव के चलते के शामिल किया जाएगा. वहीं चौथे नाम को लेकर सहमति नहीं बनी है. मालवा से कैलाश विजयवर्गीय रमेश मेंदोला को मंत्री बनाना चाह रहे थे, लेकिन मालवा-निमाड़ से अभी 9 मंत्री शामिल हैं, इसलिए रमेश मेंदोला के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है. शिवराज कैबिनेट में 3 मंत्री ही शामिल किए जायेंगे. राहुल लोधी को शामिल करने के पीछे का गणित लोधी वोट बैंक हैं. प्रदेश में करीब 9 प्रतिशत लोधी हैं और वे करीब 65 सीटों पर प्रभाव रखते हैं. अभी मंत्रिमंडल में सामान्य वर्ग से 13, पिछड़ा वर्ग से 10, अनुसूचित जाति से 4 और अनुसूचित जनजाति से 4 चेहरे हैं.

यहां पढ़ें...

अभी मंत्रिमंडल में CM को मिलाकर 31 मंत्री: कहा जा रहा है कि मंत्री पद के दावेदार गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ला और राहुल लोधी भोपाल आ चुके हैं. सभी के घरों पर समर्थकों का जमावड़ा लग चुका है. वहीं गौरीशंकर बिसेन का कहना है कि "मुझे नहीं पता, लेकिन मीडिया से ही पता चला है." वहीं राजेंद्र शुक्ला का कहना है कि "आप ही मुझे बता रहे हैं, मुझे मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कुछ भी पता नहीं है." आपको बता दें सीएम शिवराज को मिलाकर मंत्रिमंडल में अभी 31 मंत्री हैं. नियमों के मुताबिक 35 मंत्री ही शामिल हो सकते हैं. अब 34 चेहरे ही मंत्रिमंडल में रहेंगे.

भोपाल। मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार अब शुक्रवार की जगह 26 अगस्त यानि शनिवार की सुबह 8:45 पर होगा. पहले खबर थी कि शुक्रवार रात 8 बजे मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, लेकिन शुक्रवार रात मंत्रिमंडल विस्तार का कार्यक्रम टल गया. बताया जा रहा है कि शिवराज सरकार में तीन नेताओं को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. बुधवार रात और गुरुवार की सुबह एक घंटे तक चली बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई है. जिसमें तीन नामों पर फंसा पेंच दूर हो गया है. सूत्रों के मुताबिक पूर्व मंत्री व विधायक राजेंद्र शुक्ला, पूर्व मंत्री व विधायक गौरीशंकर बिसेन और राहुल लोधी को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. दो मंत्रियों को कैबिनेट का दर्जा और एक को राज्य मंत्री बनाया जा रहा है.

MP Cabinet Expansion
सीएम शिवराज ने राज्यपाल से की मुलाकात

25 अगस्त को राजभवन में तीनों मंत्री पद की शपथ लेंगे: जानकारी के मुताबिक राहुल लोधी को उमा भारती के दबाव के चलते के शामिल किया जाएगा. वहीं चौथे नाम को लेकर सहमति नहीं बनी है. मालवा से कैलाश विजयवर्गीय रमेश मेंदोला को मंत्री बनाना चाह रहे थे, लेकिन मालवा-निमाड़ से अभी 9 मंत्री शामिल हैं, इसलिए रमेश मेंदोला के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है. शिवराज कैबिनेट में 3 मंत्री ही शामिल किए जायेंगे. राहुल लोधी को शामिल करने के पीछे का गणित लोधी वोट बैंक हैं. प्रदेश में करीब 9 प्रतिशत लोधी हैं और वे करीब 65 सीटों पर प्रभाव रखते हैं. अभी मंत्रिमंडल में सामान्य वर्ग से 13, पिछड़ा वर्ग से 10, अनुसूचित जाति से 4 और अनुसूचित जनजाति से 4 चेहरे हैं.

यहां पढ़ें...

अभी मंत्रिमंडल में CM को मिलाकर 31 मंत्री: कहा जा रहा है कि मंत्री पद के दावेदार गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ला और राहुल लोधी भोपाल आ चुके हैं. सभी के घरों पर समर्थकों का जमावड़ा लग चुका है. वहीं गौरीशंकर बिसेन का कहना है कि "मुझे नहीं पता, लेकिन मीडिया से ही पता चला है." वहीं राजेंद्र शुक्ला का कहना है कि "आप ही मुझे बता रहे हैं, मुझे मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कुछ भी पता नहीं है." आपको बता दें सीएम शिवराज को मिलाकर मंत्रिमंडल में अभी 31 मंत्री हैं. नियमों के मुताबिक 35 मंत्री ही शामिल हो सकते हैं. अब 34 चेहरे ही मंत्रिमंडल में रहेंगे.

Last Updated : Aug 26, 2023, 6:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.