ETV Bharat / state

MP Board Exam : 10वीं का पहला पेपर हिंदी का, स्टूडेंट्स तय समय से पहले पहुंचे सेंटर - स्टूडेंट्स तय समय पहले पहुंचे सेंटर पर

माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गईं. पहले दिन 10वी कक्षा का हिंदी का पेपर हुआ. बड़ी संख्या में छात्र सेंटर पर परीक्षा देने पहुंचे और काफी उत्सुक नजर आए. इसके साथ ही छात्र सभी सेंटर्स पर तय समय से पहले पहुंच गए. कल से 12वीं के एग्जाम शुरू होंगे.

MP Board Exam
माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड10वीं का पहला पेपर हिंदी का
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 10:27 AM IST

Updated : Mar 1, 2023, 10:41 AM IST

माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड10वीं का पहला पेपर हिंदी का

भोपाल। 10 वीं बोर्ड के परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंचते ही अपना रोल नंबर बोर्ड पर देखने लगे. इसके बाद कक्षाओं में पहुंचना शुरू किया. एग्जाम देने आए छात्रों का कहना है कि पहला पेपर हिंदी का है. ऐसे में उनको यह उम्मीद है कि यह पेपर अच्छा जाएगा. क्योंकि उन्होंने तैयारी पूरी कर ली है. छात्रों में खासा उत्साह देखा गया क्योंकि ये पहली बार दसवीं की परीक्षा देने आए हैं. उनका कहना है कि एग्जाम को लेकर थोड़ा सा डर भी है और उत्साह भी. क्योंकि यह पहली बार बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं.

रोमांचित दिखे छात्र : छात्रों का कहना था कि बोर्ड पैटर्न पर पहली बार उनका यह एग्जाम होगा. ऐसे में वह एग्जाम को लेकर एक्साइटेड भी हैं. इस साल कॉपियों की बारकोडिंग के माध्यम से मूल्यांकन की व्यवस्था की गई है. लेकिन दसवीं के हिंदी के पेपर पर ये लागू नहीं होगा. क्योंकि 10वीं में मैथ, साइंस और सोशल साइंस के विषय पर इसकी व्यवस्था है. इसके लिए चुनिंदा विषयों में उत्तर पुस्तिकाओं की बारकोडिंग के माध्यम से मूल्यांकन किया जाएगा. इस बार सप्लीमेंट्री की कॉपी नहीं मिलेगी. मुख्य कॉपी ही 20 पेज की जगह 32 पेज की होगी. जिसमें ही सभी उत्तर लिखने होंगे.

कल से 12वीं के एग्जाम : एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 27 मार्च 2023 तक चलेंगी. वहीं MP बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल 2023 तक होगी. इस साल परीक्षार्थियों छात्रों की संख्या 12th में 8 लाख 58 हज़ार 623 और 10th में 9 लाख 65 हज़ार 488 है. इसके लिए कुल परीक्षा केंद्र 12th के 3622 और 10th के 3854 हैं. जबकि संवेदनशील केंद्र 294,अतिसंवेदनशील केंद्र 324 हैं. इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में 18 लाख से अधिक बच्चे बैठ रहे हैं.

Must Read : ये खबरें भी पढ़ें...

4 सेट में मिलेंगे पेपर : परीक्षार्थी का केंद्र में सुबह 8:30 बजे तक पहुंचना अनिवार्य था. इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल 4 सेटों में पेपर दे रहा है. जिसमें ABCD करके 4 सेट होंगे, लेकिन राहत भरी खबर यह है कि प्रश्न सभी पत्रों में लगभग समान ही होंगे. लेकिन उनका क्रम ऊपर नीचे रहेगा. यह प्रयोग पहले भी माध्यमिक शिक्षा मंडल कर चुका है लेकिन उस समय 3 सेटों में प्रश्न पत्र दिए गए थे और प्रश्न भी अलग-अलग हुआ करते थे. जिसमें कुछ खामियां नजर आने के बाद इस प्रयोग को बंद कर दिया गया था.

माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड10वीं का पहला पेपर हिंदी का

भोपाल। 10 वीं बोर्ड के परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंचते ही अपना रोल नंबर बोर्ड पर देखने लगे. इसके बाद कक्षाओं में पहुंचना शुरू किया. एग्जाम देने आए छात्रों का कहना है कि पहला पेपर हिंदी का है. ऐसे में उनको यह उम्मीद है कि यह पेपर अच्छा जाएगा. क्योंकि उन्होंने तैयारी पूरी कर ली है. छात्रों में खासा उत्साह देखा गया क्योंकि ये पहली बार दसवीं की परीक्षा देने आए हैं. उनका कहना है कि एग्जाम को लेकर थोड़ा सा डर भी है और उत्साह भी. क्योंकि यह पहली बार बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं.

रोमांचित दिखे छात्र : छात्रों का कहना था कि बोर्ड पैटर्न पर पहली बार उनका यह एग्जाम होगा. ऐसे में वह एग्जाम को लेकर एक्साइटेड भी हैं. इस साल कॉपियों की बारकोडिंग के माध्यम से मूल्यांकन की व्यवस्था की गई है. लेकिन दसवीं के हिंदी के पेपर पर ये लागू नहीं होगा. क्योंकि 10वीं में मैथ, साइंस और सोशल साइंस के विषय पर इसकी व्यवस्था है. इसके लिए चुनिंदा विषयों में उत्तर पुस्तिकाओं की बारकोडिंग के माध्यम से मूल्यांकन किया जाएगा. इस बार सप्लीमेंट्री की कॉपी नहीं मिलेगी. मुख्य कॉपी ही 20 पेज की जगह 32 पेज की होगी. जिसमें ही सभी उत्तर लिखने होंगे.

कल से 12वीं के एग्जाम : एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 27 मार्च 2023 तक चलेंगी. वहीं MP बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल 2023 तक होगी. इस साल परीक्षार्थियों छात्रों की संख्या 12th में 8 लाख 58 हज़ार 623 और 10th में 9 लाख 65 हज़ार 488 है. इसके लिए कुल परीक्षा केंद्र 12th के 3622 और 10th के 3854 हैं. जबकि संवेदनशील केंद्र 294,अतिसंवेदनशील केंद्र 324 हैं. इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में 18 लाख से अधिक बच्चे बैठ रहे हैं.

Must Read : ये खबरें भी पढ़ें...

4 सेट में मिलेंगे पेपर : परीक्षार्थी का केंद्र में सुबह 8:30 बजे तक पहुंचना अनिवार्य था. इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल 4 सेटों में पेपर दे रहा है. जिसमें ABCD करके 4 सेट होंगे, लेकिन राहत भरी खबर यह है कि प्रश्न सभी पत्रों में लगभग समान ही होंगे. लेकिन उनका क्रम ऊपर नीचे रहेगा. यह प्रयोग पहले भी माध्यमिक शिक्षा मंडल कर चुका है लेकिन उस समय 3 सेटों में प्रश्न पत्र दिए गए थे और प्रश्न भी अलग-अलग हुआ करते थे. जिसमें कुछ खामियां नजर आने के बाद इस प्रयोग को बंद कर दिया गया था.

Last Updated : Mar 1, 2023, 10:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.