भोपाल। ''राहुल गांधी मणिपुर गए वो ठीक है, लेकिन एक बात मेरे मन में जरुर है. कन्हैया कुमार का गला रेता राजस्थान में, वे वहां क्यों नहीं गए? हिमाचल प्रदेश में जब नृशंस हत्या हुई तो मनोहर लाल के यहां क्यों नहीं गए? साक्षी को मारा, श्रद्धा को मारा टुकड़े-टुकड़े कर दिए, तो राहुल गांधी वहां क्यों नहीं गये. इसका जवाब जरुर मेरे किसी कांग्रेसी मित्र को देना चाहिए.'' यह सवाल मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस से पूछे.
-
संयुक्त राष्ट्रसंघ से जुड़े गृहमंत्री @drnarottammisra जी,हमारे नेता @RahulGandhi_18 जी कहां जाएं कहां नहीं,यह आप तय नहीं करेंगे?
— KK Mishra (@KKMishraINC) June 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज आपके "ज्ञानाचार्यों" ने आपको अधूरा ज्ञान परोसकर उपहास का पात्र बना दिया!
मैं आपको विनम्र जानकारी दे दूं कि राजस्थान में हत्या कन्हैया कुमार की… pic.twitter.com/BALOeLDBdG
">संयुक्त राष्ट्रसंघ से जुड़े गृहमंत्री @drnarottammisra जी,हमारे नेता @RahulGandhi_18 जी कहां जाएं कहां नहीं,यह आप तय नहीं करेंगे?
— KK Mishra (@KKMishraINC) June 30, 2023
आज आपके "ज्ञानाचार्यों" ने आपको अधूरा ज्ञान परोसकर उपहास का पात्र बना दिया!
मैं आपको विनम्र जानकारी दे दूं कि राजस्थान में हत्या कन्हैया कुमार की… pic.twitter.com/BALOeLDBdGसंयुक्त राष्ट्रसंघ से जुड़े गृहमंत्री @drnarottammisra जी,हमारे नेता @RahulGandhi_18 जी कहां जाएं कहां नहीं,यह आप तय नहीं करेंगे?
— KK Mishra (@KKMishraINC) June 30, 2023
आज आपके "ज्ञानाचार्यों" ने आपको अधूरा ज्ञान परोसकर उपहास का पात्र बना दिया!
मैं आपको विनम्र जानकारी दे दूं कि राजस्थान में हत्या कन्हैया कुमार की… pic.twitter.com/BALOeLDBdG
पहले अतीत में देख लें नरोत्तम मिश्रा: इसके जवाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केके मिश्रा ने कहा कि ''कौन सी बात का जवाब देना है, ये हम तय करेंगे, नरोत्तम नहीं. नरोत्तम मिश्रा मणिपुर के गृहमंत्री हैं या मध्यप्रदेश के. और यदि मध्यप्रदेश के है तो उन्हें यह बताना चाहिए जनता युवा मोर्चा के एक नेता ने जबलपुर की एक बिटिया की हत्या कर दी है, नरोत्तम मिश्रा उसके रिएक्शन में क्यों नहीं बोले या नरोत्तम मिश्रा उनके घर गए हैं. जहां तक कन्हैयालाल की हत्या का सवाल है तो उन्हें बता दूं कि इलेक्शन के दौरान उनके अल्पसंख्यक मोर्चे के पदाधिकारी ने ही उसकी हत्या की थी, हत्यारे तो आपके ही हैं. सवाल पूछने से पहले अतीत में देख लेंगे तो मिश्रा उपहास के पात्र नहीं बनेंगे.''
एक तो चाेरी और ऊपर से सीनाजोरी: फोन पे को एक साथ अन-इंस्टॉल करने वाली कांग्रेस की धमकी को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''अब यह तो चोरी और ऊपर से सीनाजोरी हो गई है.'' उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ''दूसरी बात फोन पे कांग्रेस के लिए बना भी नहीं है, जो एक नंबर का पैसे ट्रांजैक्शन करते हैं उनके लिए बना है, ब्लेक मनी वालों के लिए नहीं बना है, इसीलिए आपको समझ नहीं आएगा. पहले तो आपने लोगो यूज कर लिया और फिर आप धमका रहे हो. ये वास्तव में इस तरह के कृत्य के लिए नहीं है. इस पर माफी मांगना चाहिए, उलटा धमका रहे हो.'' वहीं इंदौर में पोस्टर वाले मामले में रहवासियों को मिली धमकी पर बोले कि ''कोई भी धमकी देने का मामला सामने नहीं आया है, यदि किसी का नाम आया तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं.''
-
सनातन धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया जाता है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भोपाल में वायरल वीडियो में गाय माता के साथ कुकृत्य बहुत ही निंदनीय है।
हनुमान गंज थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ़ IPC की धारा 377 में केस दर्ज किया गया।
पूरे मामले में ऐसी कार्रवाई करेंगे जो नजीर बनेगी। pic.twitter.com/LRI7A3o8OH
">सनातन धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया जाता है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 30, 2023
भोपाल में वायरल वीडियो में गाय माता के साथ कुकृत्य बहुत ही निंदनीय है।
हनुमान गंज थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ़ IPC की धारा 377 में केस दर्ज किया गया।
पूरे मामले में ऐसी कार्रवाई करेंगे जो नजीर बनेगी। pic.twitter.com/LRI7A3o8OHसनातन धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया जाता है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 30, 2023
भोपाल में वायरल वीडियो में गाय माता के साथ कुकृत्य बहुत ही निंदनीय है।
हनुमान गंज थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ़ IPC की धारा 377 में केस दर्ज किया गया।
पूरे मामले में ऐसी कार्रवाई करेंगे जो नजीर बनेगी। pic.twitter.com/LRI7A3o8OH
गाय के साथ कुकृत्य करने वाले को 24 घंटे में पकड़ लेंगे: वहीं, भोपाल में गाय के साथ कुकृत्य मामले पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''अब इससे ज्यादा निंदनीय बात क्या होगी और इससे ज्यादा दुखद प्रसंग भी क्या होगा. यह हिंदुस्तान ऐसा देश है जहां कई चीजों को लेकर मान्यताएं और धारणाएं अलग हैं. जैसे हम धरती को माता कहते हैं और वैसे ही गाय को भी माता कहते हैं और उसके साथ कुकृत्य ही कहूंगा मैं. जो वीडियो आया है ध्यान में, उसे देखकर मन दुखी भी हुआ है. मैंने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है. हनुमानगंज थाने में 377 आईपीसी की धारा के तहत केस रजिस्टर्ड कर दिया गया है. आरोपी की अभी शिनाख्त नहीं हुई है, लेकिन इतना जरूर बता देता हूं कि 24 घंटे में पकड़ लेंगे और इसकी भी नजीर बनाएंगे ताकि दोबारा कोई इस तरह के कृत्य का सोचे भी नहीं.''