भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों चार मुद्दों पर राजनीति गरमाई हुई है. इसमें लव जिहाद, मंत्रिमंडल विस्तार ,संगठन विस्तार और शहरों के नाम बदलीकरण को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं हैं. इन सभी मुद्दों को लेकर BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ETV भारत से खास बातचीत की. खास बातचीत में वीडी शर्मा ने लव जिहाद के बारे में बात करते हुए कहा कि जो लोग कलावा पहनकर हिंदुत्व का दिखावा कर भोली-भाली लड़कियों के साथ धोखा करते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इसलिए मध्य प्रदेश में ये कानून बन रहा है. वहीं मंत्रिमंडल विस्तार, संगठन विस्तार और शहरों के नाम बदली करण को लेकर भी वीडी शर्मा ने खास बातचीत की.
प्यार करने का अधिकार सबको लेकिन लव जिहाद का नहीं
प्रदेश में सरकार ने लव जिहाद के कानून के लिए मसौदा तैयार कर लिया है. इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि देश के अंदर प्यार करने का अधिकार सबको है. अंग्रेजी में इसे लव कहते हैं. लेकिन लव जिहाद करने का अधिकार किसी को नहीं है और न ही होगा. भारतीय जनता पार्टी इसके लिए कानून बना रही है. प्यार के नाम पर झूठ बोल कर, गुमराह कर देश की भोली-भाली बेटियों को जो, कलावा पहनाकर हिंदुत्व का दिखावा कर उनके साथ धोखे से विवाह करते हैं. फिर धर्म परिवर्तन का का दबाब बनाते हैं. ऐसे लोगों के लिए कानून की जरुरत है. प्रदेश में इसलिए सख्त कानून लाया जा है, जिससे ऐसे लोग जेल के अंदर पहुंचेंगे.
सीएम करेंगे मंत्रिमंडल विस्तार, संगठन विस्तार भी जल्द ही होगा
उप चुनाव की जीत के बाद अब सभी राजनेताओं की नजर मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन विस्तार पर टिकी हुई हैं. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. उम्मीद है कि मंत्रिमंडल के विस्तार पर जल्द निर्णय होगा.
संगठन विस्तार को लेकर प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि अब हम जल्द ही इसे पूरा करेंगे. हमारा संगठन सामूहिक नेतृत्व के आधार पर फैसला लेता है. सामूहिक नेतृत्व के फैसले को लेकर, मेरा भी प्रयास है कि जल्द से जल्द संगठन विस्तार हो. उम्मीद करते हैं कि इस जल्द शब्द का जल्द ही समापन होगा.
जनता चाह रही है नामों में बदलाव
उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में भी नाम बदलीकरण पर सियासत हो रही है. जगहों और शहरों के नाम बदलने को लेकर पूरे प्रदेश में आवाज उठने लगी है. भोपाल में ईदगाह हिल्स का गुरु नानक टेकरी, नर्मदा किनारे बसे शहर होशंगाबाद को नर्मदापुरम के बाद अब इंदौर के खजराना का नाम गणेश नगर करने की मांग उठने लगी है. इस पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ये पार्टी नहीं जनता चाहती है, इसलिए नामों में बदलाव किए जा रहे हैं. ये काम बीजेपी नहीं कर रही है. ये आवाज वहां की जनता की है.
पढ़ें- ईदगाह हिल्स के बाद इंदौर में खजराना का नाम बदलने की सांसद ने उठाई मांग, कहा- गणेश नगर रखें
बाबर के नाम पर क्या बचा है
उन्होंने कहा कि अगर किसी को नाम रखना है तो अशफाक उल्ला खान के नाम पर रखो. कोई उनके नाम पर नाम क्यों नहीं रखता. रहीम के नाम पर कोई नाम क्यों नहीं रखता. जिन्होंने देश के लिए, समाज के लिए संस्कारों के लिए काम किया है, जिनके नाम से लोगों के मन में एक भाव जागृत होता है. आखिर ऐसे लोगों के नाम पर नाम क्यों नहीं रखे जाते नाम. इस देश के अंदर कोई बाबर की बात करें तो उसमें बचा क्या है, इस देश में बाबर का नाम नहीं चलेगा.
अपने घर को बचाएं
हाल ही में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पहले एमपी में और अब राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिश कर रही है. उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा वे कहते हैं, जो अपना घर नहीं बचा पाते. वे दूसरों के सिर पर ठीकरा फोड़ने का काम ऐसे ही करते हैं.
बीजेपी संगठन और प्रदेश सरकार इन दिंनों संगठन विस्तार और मंत्रिमंडल विस्तार पर काम कर रही है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा है कि सिंधिया के समर्थक दो विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. इसके साथ ही संगठन विस्तार पर पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है और केंद्र से हरी झंडी मिलने के बाद जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा भी हो जाएगी.