भोपाल। मध्य प्रदेश में जहां एक तरफ बाढ़ से जन जीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं प्रदेश की राजनीति भी इससे कम प्रभावित नहीं है. सियासी गलियारों में अब बयानों की बाढ़ आई हुई है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रदेश में बाढ़ आने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. इससे पहले कांग्रेस भी बाढ़ को मैन मेड फ्लड बता चुकी है. रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि केंद्र की कांग्रेस सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी की नदी जोड़ो परियोजना बीच में रोक दी थी. इसी कारण बाढ़ और सूखे की स्थिति बन रही है.
महंगाई के लिये के नेहरू को बताया था जिम्मेदार
इससे पहले प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी बढ़ती महंगाई के लिए नेहरू जी को जिम्मेदार ठहराया था. सारंग ने कहा था कि नेहरू के 15 अगस्त 1947 को लाल किले से दिए भाषण की वजह से ही महंगाई बढ़ रही है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि बीजेपी के नेता अनाप-शनाप बयान देकर अपने नेतृत्व का ही अनुसरण कर रहे हैं. सलूजा ने बताया कि कमलनाथ सरकार के समय शिवराज सिंह भी प्रदेश में बारिश नहीं होने का कारण कमलनाथ की सरकार को बता चुके हैं.