ETV Bharat / state

BJP विधायक रामेश्वर शर्मा का बेतुका बयान, बोले बाढ़ के लिये कांग्रेस जिम्मेदार, हमारे पास है प्लान 5 साल बाद नहीं आएगी बाढ़ - BJP विधायक रामेश्वर शर्मा का बेतुका बयान

मध्यप्रदेश में आई बाढ़ के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर अटल सरकार के नदी जोड़ो परियोजना पर ध्यान न देने का जिम्मेदार ठहराते हुए बाढ़ आने का दोष मढ़ दिया है. आपको बता दें कि इससे पहले प्रदेश के शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी बढ़ती महंगाई के लिए नेहरू को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं.

mp bjp mla rameshwar sharma said
BJP विधायक रामेश्वर शर्मा का बेतुका बयान
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 8:53 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में जहां एक तरफ बाढ़ से जन जीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं प्रदेश की राजनीति भी इससे कम प्रभावित नहीं है. सियासी गलियारों में अब बयानों की बाढ़ आई हुई है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रदेश में बाढ़ आने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. इससे पहले कांग्रेस भी बाढ़ को मैन मेड फ्लड बता चुकी है. रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि केंद्र की कांग्रेस सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी की नदी जोड़ो परियोजना बीच में रोक दी थी. इसी कारण बाढ़ और सूखे की स्थिति बन रही है.

BJP विधायक रामेश्वर शर्मा का बेतुका बयान
बाढ़ रोकने के लिये सरकार पर है प्लानरामेश्वर शर्मा ने कहा है कि बीजेपी अब पांच साल का प्लान तैयार कर रही है. पांच साल बाद देश में न बाढ़ आएगी न कहीं सूखे की स्थिति बनेगी. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भाजपा नेताओं को मानसिक तौर पर दिवालिया करार देते हुए उन्हें किसी अच्छे चिकित्सक से इलाज कराने की सलाह दे चुके हैं. उन्होंने प्रदेश भाजपा नेतृत्व को अपने नेताओं के लिए शिविर लगाकर उनका मानसिक इलाजकरने की नसीहत भी दे डाली है.

शिवराज के मंत्री बोले, देश में बढ़ती महंगाई के लिए नेहरू जिम्मेदार, 1947 में दिए गए उनके भाषण से गिरी अर्थव्यवस्था


महंगाई के लिये के नेहरू को बताया था जिम्मेदार
इससे पहले प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी बढ़ती महंगाई के लिए नेहरू जी को जिम्मेदार ठहराया था. सारंग ने कहा था कि नेहरू के 15 अगस्त 1947 को लाल किले से दिए भाषण की वजह से ही महंगाई बढ़ रही है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि बीजेपी के नेता अनाप-शनाप बयान देकर अपने नेतृत्व का ही अनुसरण कर रहे हैं. सलूजा ने बताया कि कमलनाथ सरकार के समय शिवराज सिंह भी प्रदेश में बारिश नहीं होने का कारण कमलनाथ की सरकार को बता चुके हैं.

भोपाल। मध्य प्रदेश में जहां एक तरफ बाढ़ से जन जीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं प्रदेश की राजनीति भी इससे कम प्रभावित नहीं है. सियासी गलियारों में अब बयानों की बाढ़ आई हुई है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रदेश में बाढ़ आने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. इससे पहले कांग्रेस भी बाढ़ को मैन मेड फ्लड बता चुकी है. रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि केंद्र की कांग्रेस सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी की नदी जोड़ो परियोजना बीच में रोक दी थी. इसी कारण बाढ़ और सूखे की स्थिति बन रही है.

BJP विधायक रामेश्वर शर्मा का बेतुका बयान
बाढ़ रोकने के लिये सरकार पर है प्लानरामेश्वर शर्मा ने कहा है कि बीजेपी अब पांच साल का प्लान तैयार कर रही है. पांच साल बाद देश में न बाढ़ आएगी न कहीं सूखे की स्थिति बनेगी. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भाजपा नेताओं को मानसिक तौर पर दिवालिया करार देते हुए उन्हें किसी अच्छे चिकित्सक से इलाज कराने की सलाह दे चुके हैं. उन्होंने प्रदेश भाजपा नेतृत्व को अपने नेताओं के लिए शिविर लगाकर उनका मानसिक इलाजकरने की नसीहत भी दे डाली है.

शिवराज के मंत्री बोले, देश में बढ़ती महंगाई के लिए नेहरू जिम्मेदार, 1947 में दिए गए उनके भाषण से गिरी अर्थव्यवस्था


महंगाई के लिये के नेहरू को बताया था जिम्मेदार
इससे पहले प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी बढ़ती महंगाई के लिए नेहरू जी को जिम्मेदार ठहराया था. सारंग ने कहा था कि नेहरू के 15 अगस्त 1947 को लाल किले से दिए भाषण की वजह से ही महंगाई बढ़ रही है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि बीजेपी के नेता अनाप-शनाप बयान देकर अपने नेतृत्व का ही अनुसरण कर रहे हैं. सलूजा ने बताया कि कमलनाथ सरकार के समय शिवराज सिंह भी प्रदेश में बारिश नहीं होने का कारण कमलनाथ की सरकार को बता चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.