भोपाल। बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन 15 और 16 फरवरी को पटना में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ ही करीब 500 पदाधिकारी और कार्यकर्ता शिरकत करेंगे. इस आयोजन की तैयारियां शुरु की जा चुकी हैं.
![BJP NATIONAL MEET](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2344667_15_8c95de32-1a4b-4892-86c2-6e34d31e94c3.png)
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाह का कहना है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने आगामी कार्यक्रमों की तैयारियां कर ली है. इस दौरान सभी जिलों में प्रेस वार्ता भी आयोजित की जाएगी, जिसकी शुरुआत राजधानी से की गई है.
भगत सिंह कुशवाह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पिछड़ा वर्ग सभी जिलों में प्रबुद्धजन गोष्टी, कार्यकर्ता समागम और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाने का काम करेगा. जिसमें मुख्य रूप से उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना और लाडली लक्ष्मी जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं.