भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दूसरे दिन 13 विधायकों ने शपथ ली. इनमें से सिरोंज से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने संस्कृत, जबकि भोपाल उत्तर से कांग्रेस विधायक आतिफ आरिफ अकील ने उर्दू में शपथ ली. शपथ के बाद दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई और विधानसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. बुधवार यानी 20 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष पद का निर्वाचन होगा.
10 विधायकों ने नहीं ली शपथ : विधानसभा सत्र के पहले दिन सोमवार को प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित 207 विधायकों को शपथ दिलाई थी. विधानसभा सत्र के दूसरे दिन 13 विधायकों ने शपथ ली. इसमें सुरखी से गोविंद सिंह राजपूत, इंदौर 2 से रमेश मेंदोला, डॉ. अंबेडकरनगर से उषा ठाकुर, केवलारी से रजनीश हरवंश सिंह, सिरोंज से उमाकांत शर्मा, जुन्नारदेव से सुनील उइके, बड़वाह से सचिन बिरला, बदनावर से भंवर सिंह शेखावत, नीमच से दिलीप सिंह परिहार, विदिशा से मुकेश टंडन, भोपाल उत्तर से आतिफ आरिफ अकील, रतलाम से चेतन कश्यप, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा ने शपथ ली. अब तक कुल 220 विधायक शपथ ले चुके हैं. हालांकि, 10 विधायक शपथ समारोह में शामिल नहीं हो सके, इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हैं. अब इन्हें बाद में शपथ दिलाई जाएगी.
20 दिसंबर को एमपी विधानसभा के स्पीकर का चुनाव : विधायकों की शपथ के बाद विधानसभा के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई और इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. बुधवार को विधानसभा के अध्यक्ष पद (स्पीकर) का निर्वाचन होगा. विधानसभा अध्यक्ष पद पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र सिंह तोमर का प्रस्ताव सर्वसम्मति से रखा जा चुका है. कांग्रेस की तरफ से नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा नरेन्द्र सिंह तोमर को अध्यक्ष बनाए जाने के प्रस्ताव का समर्थन किया था. इसके बाद राज्यपाल मंगूभाई पटेल का अभिभाषण होगा.