भोपाल। क्या है कर्नाटक का मॉडल जिसे प्रियंका गांधी अब एमपी में लागू करवाने की तैयारी में है. किस कर्नाटक मॉडल पर एमपी में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस. क्या दक्षिण के राज्य की रणनीति मध्यप्रदेश में कारगर हो सकती है. चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार को लेकर प्रियंका ने ली कौन सी गारंटी. 2018 में राहुल गांधी की किसानों से किए गए कर्ज माफी के वादे की तरह क्या कारगर रहेगा, प्रियंका गांधी का ये दांव. हालांकि प्रियंका गांधी ने प्रदेश की जनता को गारंटी देते हुए कहा है कि जो वादा किया है, उसे पूरा भी किया है.
एमपी चुनाव में कांग्रेस का कर्नाटक मॉडल: जबलपुर में कांग्रेस के चुनाव का शंखनाद करने पहुंची प्रियंका गांधी ने ये साफ कर दिया कि एमपी में 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी कर्नाटक की प्रयोगशाला के नतीजे ही आजमाएगी, लेकिन क्या कर्नाटक की प्रयोगशाला के नतीजे एमपी में कारगर हो सकते हैं. क्या है कर्नाटक मॉडल और प्रियंका उसे एमपी में किस तरह से लागू करने जा रही हैं. जबलपुर में प्रियंका गांधी ने कहा कि हम ऐसी योजनाएं बना रहे हैं, जो सरकार में आने पर 100 परसेंट लागू करेंगे. जो गारंटी लेंगे वो पूरी करेंगे. प्रियंका गांधी ने कहा कि कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में मैंने और राहुल गांधी ने जो गारंटी ली जो वादा किया. हमारी सरकार बनते ही उसे पूरा करवा दिया है.
प्रियंका गांधी की एमपी को दी कौन सी 5 गारंटी: एमपी में किसान कर्ज माफी का असर 2018 में कांग्रेस पार्टी देख चुकी है. मुमकिन है यही वजह रही हो जो पांच गारंटी प्रियंका गांधी ने दी हैं. वो पांचों ऐसी है जो जनता से सीधे कनेक्ट करती हैं.
- सबसे पहले ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का वादा. प्रियंका गांधी ने कहा है कि सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार पूर्व की तरह पेंशन स्कीम का फायदा लोगों को देगी.
- लाडली बहना योजना के काट के रुप में अब 1500 रुपए महीने की नारी सम्मान योजना. इसे लांच कर कांग्रेस लगातार कैंपेन चला रही है. प्रियंका गांधी ने गारंटी दी है कि सरकार आते ही वे इसे लागू करवाएंगी.
- इसी तरह हर घर और रसोई तक कांग्रेस की पहुंच बनाने गैस का सिलेंडर 1000 की जगह 500 रुपए में देने की गारंटी दी है.
- 100 यूनिट तक की बिजली माफ कर देने की गांरटी भी ऐसी ही है. जो हर परिवार को सीधा प्रभावित करेगी.
- इसी तरीके से किसान कर्जमाफी भी फिर लागू होगी जो किसान बाकी रहे उनका कर्जा माफ किया जाएगा.