भोपाल। चुनावी साल में राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे को कमतर बताने का कोई मौका गंवाना नहीं चाहती है. ऐसा ही कुछ एमपी कांग्रेस करने जा रही है. कांग्रेस विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी के करीब 400 घोटालों की फेहरिस्त जनता के सामने रखने जा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बंगले पर कांग्रेस के आरोप पत्र और वचन पत्र को लेकर मंथन हुआ. बैठक में तय किया गया कि कांग्रेस बीजेपी शासन काल के दौरान हुए एक-एक घोटालों को विस्तार से जनता तक पहुंचाएगी. इसके लिए घोटालों की एक किताब भी कांग्रेस पब्लिश करेगी. करीबन पौने 2 घंटे चली बैठक में वचन पत्र को भी अंतिम रूप दे दिया गया है. वचन पत्र में प्रदेश की सभी 230 विधानसभा के मुद्दों को लिया गया है. कांग्रेस अलग-अलग जिलों का अलग से वचन पत्र जारी करेगी. उधर कांग्रेस की बैठक को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
बीजेपी सरकार में हुए घोटालों को गिनाएगी कांग्रेस: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बंगले पर हुई बैठक में वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, सुरेश पचौरी, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, मुकेश नायक सहित कई सीनियर नेता मौजूद रहे. बैठक के बाद कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने बताया कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार के दौरान हुए घोटालों को जनता के बीच रखेगी. इसके लिए कांग्रेस ने आरोप पत्र तैयार कर लिया है. बैठक में नेताओं के सामने आरोप पत्र को रखा गया. आरोप पत्र में बीजेपी सरकार के दौरान हुए करीब 190 वित्तीय घोटालों, 200 से ज्यादा वित्तीय कुप्रबंधन के मामलों को शामिल किया गया है. जिसकी वजह से आम आदमी की कमाई का पैसे की जमकर बर्बादी हुई है. कांग्रेस इसका काला चिट्ठा जनता के बीच रखेगी. इसके लिए बुक प्रिंट कराई जाएगी. जिलों हर विधानसभा क्षेत्रों में बंटवाया जाएगा.
वचन पत्र को दिया अंतिम रूप: बैठक के बाद कांग्रेस विधायक तरुण भनोट ने कहा कि बैठक में विधानसभा चुनाव के लाए जा रहे वचन पत्र और आरोप पत्र को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. कांग्रेस अपने वचन पत्र में किसान कर्ज माफी, महिलाओं को 1500 रुपए महीना भत्ता, 500 रुपए में गैस सिलेंडर और सस्ती बिजली जैसे कई वादों को शामिल किया गया है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि इसमें सभी विधानसभाओं के मुद्दों को जोड़ गया है. कांग्रेस हर जिले का अलग से भी वचन पत्र पेश करेगी. बैठक में वचन पत्र के एक-एक बिंदु पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान कई और बिंदुओं को शामिल किया गया है. अब एक और औपचारिक बैठक होगी, जिसके बाद वचन पत्र को फाइनल कर दिया जाएगा. कांग्रेस इस बार वचन पत्र को चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ घोषित कर देगी. कांग्रेस जिलों का अलग से घोषणा पत्र भी तैयार कर रही है, जिसमें स्थानीय मुद्दों को शामिल किया जाएगा.
राजनीति की कुछ खबरें यहां पढ़ें |
नरोत्तम बोले वचन पत्र नहीं छलावा पत्र: नरोत्तम बोले कांग्रेस में सिर्फ कागजों की गिनती होती है. कांग्रेस में सिर्फ कागजों पर ही काम होता है. कांग्रेस का वचन पत्र सिर्फ कागजों का पुलिंदा है. कांग्रेस का यह वचन पत्र नहीं छलावा पत्र है. पिछली बार जो पार्टी धोखा दे चुकी है. उसी को फिर कांग्रेस दोहरा रही है. उनका गेम ओवर हो चुका है.