ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: दिल्ली में कांग्रेस का टिकटों पर मंथन, कमलनाथ बोले-जब उचित लगेगा, तब जारी कर देंगे लिस्ट - कमलनाथ बोले सही समय पर लिस्ट जारी होगी

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में टिकटों पर मंथन चल रहा है. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में करीब 120 सीटों पर मुहर लग सकती है. वहीं दूसरे राज्यों को लीडर्स को भी एमपी की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.

MP Congress
एमपी कांग्रेस
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 7:09 PM IST

दिल्ली में कांग्रेस का टिकटों पर मंथन

भोपाल। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर अब दूसरे राज्यों के सीनियर लीडर्स को लोकसभा के हिसाब से जिम्मेदारी सौंप दी है. भोपाल लोकसभा में आने वाली सात विधानसभा सीटों का प्रभार असम से तीन बार विधायक चुने जा चुके रेकुबद्दीन अहमद को सौंपी गई है. सभी लोकसभा प्रभारियों की कमलनाथ के निवास पर बैठक हुई. जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सहित सभी प्रमुख नेता दिल्ली रवाना हो गए. दिल्ली रवाना होने के पहले मीडिया से चर्चा के दौरान जब कमलनाथ से सवाल किया गया कि टिकट कब जारी होंगे, तो उन्होंने कहा कि "जब हमें उचित लगेगा, हम लिस्ट जारी करेंगे". बताया जा रहा है कि दिल्ली में होने वाली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में करीब 120 सीटों पर मुहर लग सकती है.

दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक: भोपाल में टिकटों पर मंथन के बाद दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो रही है. बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेन्द्र भंवन सिंह, रणदीप सुरजेवाला, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव सहित कमेटी के अन्य सदस्य हिस्सा ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस बैठक में करीब 120 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग सकती है. इसमें करीब 66 हारी हुई सीटों और बाकी मौजूदा विधायकों के नाम शामिल है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लगातार हारते आ रहे 66 विधानसभा सीटों को लेकर अपनी रिपोर्ट पहले ही कमलनाथ को सौंप चुके हैं. इसके साथ मजबूत दावेदारों की लिस्ट भी सौंपी गई है. इसके बाद कांग्रेस प्रदेश कार्यालय द्वारा दो अलग-अलग सर्वे कराए गए हैं. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा भी अपना अलग से एक सर्वे कराया गया है. इन सर्वे रिपोर्ट्स और जिला, ब्लॉक अध्यक्षों द्वारा दिए गए नामों के आधार पर तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया गया था. इसके बाद इन सभी सीटों पर एक उम्मीदवार का नाम फाइनल कर, इसे केन्द्रीय स्क्रीनिंग कमेटी को भेजा जाएगा. इसके बाद पहली लिस्ट जारी की जा सकती है.

ये भी पढ़ें...

ऑब्जर्वर्स को भी उतारा मैदान में: उधर कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों को लेकर अलग-अलग राज्यों के सीनियर लीडर्स को लोकसभा प्रभारी नियुक्त कर दिया है. इन सभी ऑब्जर्वर को उनकी जिम्मेदारी समझा दी गई है. यह सभी अपनी लोकसभा में आने वाली विधानसभाओं में काम करेंगे. भोपाल लोकसभा की जिम्मेदारी रेकबुद्दीन अहमद को सौंपी गई है. जबकि ग्वालियर में प्रकाश जोशी, इंदौर में मोहन जोशी, जबलपुर में परेश धनानी को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

दिल्ली में कांग्रेस का टिकटों पर मंथन

भोपाल। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर अब दूसरे राज्यों के सीनियर लीडर्स को लोकसभा के हिसाब से जिम्मेदारी सौंप दी है. भोपाल लोकसभा में आने वाली सात विधानसभा सीटों का प्रभार असम से तीन बार विधायक चुने जा चुके रेकुबद्दीन अहमद को सौंपी गई है. सभी लोकसभा प्रभारियों की कमलनाथ के निवास पर बैठक हुई. जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सहित सभी प्रमुख नेता दिल्ली रवाना हो गए. दिल्ली रवाना होने के पहले मीडिया से चर्चा के दौरान जब कमलनाथ से सवाल किया गया कि टिकट कब जारी होंगे, तो उन्होंने कहा कि "जब हमें उचित लगेगा, हम लिस्ट जारी करेंगे". बताया जा रहा है कि दिल्ली में होने वाली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में करीब 120 सीटों पर मुहर लग सकती है.

दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक: भोपाल में टिकटों पर मंथन के बाद दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो रही है. बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेन्द्र भंवन सिंह, रणदीप सुरजेवाला, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव सहित कमेटी के अन्य सदस्य हिस्सा ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस बैठक में करीब 120 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग सकती है. इसमें करीब 66 हारी हुई सीटों और बाकी मौजूदा विधायकों के नाम शामिल है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लगातार हारते आ रहे 66 विधानसभा सीटों को लेकर अपनी रिपोर्ट पहले ही कमलनाथ को सौंप चुके हैं. इसके साथ मजबूत दावेदारों की लिस्ट भी सौंपी गई है. इसके बाद कांग्रेस प्रदेश कार्यालय द्वारा दो अलग-अलग सर्वे कराए गए हैं. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा भी अपना अलग से एक सर्वे कराया गया है. इन सर्वे रिपोर्ट्स और जिला, ब्लॉक अध्यक्षों द्वारा दिए गए नामों के आधार पर तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया गया था. इसके बाद इन सभी सीटों पर एक उम्मीदवार का नाम फाइनल कर, इसे केन्द्रीय स्क्रीनिंग कमेटी को भेजा जाएगा. इसके बाद पहली लिस्ट जारी की जा सकती है.

ये भी पढ़ें...

ऑब्जर्वर्स को भी उतारा मैदान में: उधर कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों को लेकर अलग-अलग राज्यों के सीनियर लीडर्स को लोकसभा प्रभारी नियुक्त कर दिया है. इन सभी ऑब्जर्वर को उनकी जिम्मेदारी समझा दी गई है. यह सभी अपनी लोकसभा में आने वाली विधानसभाओं में काम करेंगे. भोपाल लोकसभा की जिम्मेदारी रेकबुद्दीन अहमद को सौंपी गई है. जबकि ग्वालियर में प्रकाश जोशी, इंदौर में मोहन जोशी, जबलपुर में परेश धनानी को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.