भोपाल। एमपी की शिवराज सरकार चुनाव से पहले वृद्धाजनों को बड़ी सौगात देने वाली है. सीएम शिवराज ने फैसला लिया है कि, वृद्धावस्था पेंशन में 70 फीसदी बढ़ोतरी की जाएगी. प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन को 1 हजार रु प्रति महीना कर दिया जाएगा. दरअसल मध्यप्रदेश में 2023 में चुनाव आने वाले हैं. पार्टियां अपने चुनावी घोषणा पत्र बनाने में जुट गई है. कांग्रेस बुजुर्गों को लुभाने के लिए वृद्धावस्था पेंशन को 1000 करने की घोषणा करने वाली थी, लेकिन उसके पहले शिवराज ने एक कदम बढ़ कर पहले ही वृद्धा पेंशन 1000 करने का ऐलान कर दिया.
पूर्व सीएम ने पूछा था सवाल: कमलनाथ ने शिवराज से ट्वीट कर जवाब मांगा था. जिसमे कमलनाथ ने कहा कि, मध्यप्रदेश में किसान दुखी हैं, मध्यप्रदेश में जवान दुखी हैं. मध्यप्रदेश में नौजवान दुखी हैं. मध्यप्रदेश में माताएं-बहनें दुखी हैं. मध्यप्रदेश में दलित और आदिवासी दुखी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम शिवराज से पूछा था कि, आप महिला वृद्धावस्था पेंशन देने की बात करते हो लेकिन ऐसे मामले सामने आए हैं. जहां पर महिलाओं को एक 1 साल से वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिली है. इसी जवाब में सीएम शिवराज ने ऐलान किया कि, अब बुजुर्गों को 600 नहीं बल्कि 1000 पेंशन दी जाएगी.
मामा के बाद भैय्या बने CM शिवराज, 'एक हजार' में मेरी बहना, क्या ये मंत्र दिलाएगा 2023 में जीत
ये फैसला लेने वाले थे कमलनाथ: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि, उन्होंने मुख्यमंत्री बनते ही वृद्धावस्था पेंशन को 300 से बढ़ाकर 600 कर दिया था. इसे 1000 रूपये करने जा रहे थे, लेकिन सौदेबाजी से हमारी सरकार गिरा दी गई. बुजुर्गों का 1000 महीने पेंशन का हक मारा गया. मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही हम वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर 1000 महीना करेंगे, लेकिन कमलनाथ के ऐलान के पहले ही शिवराज ने घोषणा
कर दी.