भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते बीजेपी-कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल जनता से कई चुनावी वादे कर रहे हैं. यहां तक सीएम शिवराज ने इस बार चुनावी सभाओं में 4-5 नए जिले बनाने का ऐलान भी किया है. वहीं सीएम शिवराज ने पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ को भेदने के लिए पांढूर्णा को जिला बनाने का ऐलान किया है. सीएम की घोषणा के बाद कहा गया कि बीजेपी को इसका फायदा मिल सकता है, लेकिन इसी बीच कांग्रेस ने अब यहां पर छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा स्थापित करने की बात कही है. जिसके बाद कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने है.
कमलनाथ ने नहीं लगने दी थी छत्रपति की मूर्ति: कांग्रेस की इस घोषणा पर सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर निशाना साधा है. सीएम शिवराज ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को नकली तक कह डाला. उन्होंने कहा कि नकली चेहरा सामने है, असली सूरत छुपा रहे हैं. उसका उदाहरण है, ये कांग्रेस के नेता कमलनाथ. आगे सीएम ने कहा कि ये वहीं कमलनाथ हैं. जिन्होंने सौसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा नहीं लगने दी थी. छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने का पाप कमलनाथ ने किया था. तब हमारी सरकार नहीं थी. मैं खुद गया था. मैंने वहां आंदोलन किया था कि सौसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगेगी."
नकली चेहरा सामने और असली सूरत छिपाते हैं कांग्रेसी: मुख्यमंत्री ने कहा कि "अब सब देख रहे हैं, कि असली और नकली कौन हैं. ये लोग अब भगवान राम की भी पूजा करते हैं और अब छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाने का काम कर रहे हैं. नकली चेहरा सामने आए और असली सूरत छिपी रही, इसका उदाहरण कमलनाथ सहित पूरी कांग्रेस है. वहीं कांग्रेस द्वारा गंगाजल लेकर घर-घर जाने और कसम खिलाने की बात पर सीएम ने कहा कि जनता हम पर पूरा विश्वास करती है, तो हमें कसम खाने की जरूरत नहीं है. जो झूठे हैं, उनको झूठी कसमें खानी पड़ती है. चाहे गंगा जल ले जाएं या नर्मदा का जल ले जाएं क्या फ़र्क पड़ना है."
कमलनाथ बोले-भ्रष्टाचार में नवाचार की पाठशाला बने शिवराज: वहीं कमलनाथ ने भी बीजेपी को घेरा है. उन्होंने कहा कि शिवराज आप भ्रष्टाचार में नवाचार की पाठशाला बन गए हैं. आपने आदिवासियों पर अत्याचार की सारी हदें पार कर दी है. अब तक जनता आरोप लगाती थी, लेकिन अब तो सरकारी अधिकारी भी इस पर मुहर लगा रहे हैं. आदिवासी बहुल श्योपुर जिले के कलेक्टर ने खुलासा किया है कि जिले में बड़े पैमाने पर बाहरी लोगों को अवैध पट्टे दिए गए हैं. आदिवासियों के नाम पर दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के लोगों को पट्टे दे दिए गए. इस घोटाले में आपकी पूरी सरकारी मशीनरी शामिल है.
कमलनाथ ने पूछे सवाल:
- आदिवासी समाज आपसे पूछता है कि आपने उनके हिस्से की ज़मीन क्यों हड़पी?
- जब इतने समय से पट्टों की यह बंदरबांट चल रही थी, तो आप ने चुप्पी क्यों साध रखी है?
- खुद कलेक्टर के घोटाला उजागर करने के बाद भी आप ने खामोशी ओढ़ रखी है?
- क्या आप बताएंगे कि आपकी कमिशनराज सरकार ने पट्टा घोटाला में कितना कमिशन खाया?
- क्या आप बताएंगे कि ये पट्टे किन लोगों को दिए गए और भाजपा से उनका क्या सम्बंध है?
शिवराज को जन आशीर्वाद यात्रा में क्या दिखा: जन आशीर्वाद यात्रा में आ रही भीड़ को देखकर शिवराज सिंह सहित बीजेपी को जीत की उम्मीद बढ़ गई है. मुख्यमंत्री शिवराज ने बड़ा बयान दिया है. "उन्होंने कहा कि इस बार अप्रत्याशित जीत होगी. विरोधी सोच नहीं पाएंगे, ऐसी जीत होगी. अब तक सबसे बड़ा जनादेश भाजपा को मिलेगा. मैं दिन भर जनता के बीच रहता हूं. उन्हीं के बीच खाता और घूमता हूं. मैं बता सकता हूं इस बार अप्रत्याशित जीत होगी. लोगों के चेहरे के भाव देख कर बता सकता हूं."