भोपाल। छात्रों के लिए अपने करियर को लेकर विकल्प का चुनाव करना काफी चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है. बेहतर मार्गदर्शन नहीं मिलने के चलते वह अपनी क्षमताओं और अभिरुचि के विपरीत दिशा में बढ़ जाते हैं, नतीजतन उन्हें वह सफलता नहीं मिलती, जिसके वे हकदार होते हैं या जितनी उनमें क्षमता होती है. छात्रों को इस समस्या से न जूझना पड़े इसके लिए मध्य प्रदेश में लेाक शिक्षण और स्कूल शिक्षा विभाग ने एक पहल शुरु की है. जिसके तहत छात्रों को भविष्य में विषयों का चुनाव करने और लक्ष्य तय करने के लिए विशेषज्ञ परामर्श दे रहे हैं.
राज्य के लोक शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए एमपी एस्पायर नाम से पोर्टल शुरू किया है. इसके साथ ही यूट्यूब चैनल पर भी काउंसलिंग दी जा रही है, जहां इसका पहला सत्र आयोजित किया गया है. जिसमें विभिन्न जिलों के कक्षा नौंवी और दसवीं के लगभग 15 हजार छात्र साथ जुड़े. वहीं बता दें इस पोर्टल को बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था यूनिसेफ का तकनीकी सहयोग मिल रहा है, वहीं पोर्टल को आसमान फॉउंडेशन ने बनाया था.
बता दें इस पोर्टल का उद्देश्य छात्रों को उनकी आकांक्षाओं, रुचि, झुकाव और योग्यता के साथ मेल खाते करियर मार्ग का चयन करने में सहायता प्रदान करना है. इसके जरिए छात्रों को छात्रवृत्ति, इंटर्नशिप के अवसरों से भी जोड़ने में मदद मिलेगी, यह एक गतिशील और अवसर उपलब्ध कराने वाला पोर्टल है जो करियर, शैक्षणिक निर्देशिका, सूचना और व्यवसाय और आवेदन प्रणाली को एक साथ उपलब्ध कराता है.
लोक शिक्षा की आयुक्त जयश्री कियावत का कहना है कि इससे छात्रों को भविष्य की संभावनाओं के साथ जुड़ने में मदद मिलेगी, और बेहतर भविष्य बनाने के लिए मार्गदर्शन भी मिलेगा.
वहीं यूनिसेफ के शिक्षा विशेषज्ञ, एफए जामी का कहना है कि करियर के लिए अपनी पसंद के मुद्दों पर कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों से बात करके अच्छा लगा. इसके साथ ही बच्चों की व्यावसायिक पसंद और छात्रवृत्ति के बारे मे विस्तार से बताया गया, उन्होंने कहा कि यह कोशिश बच्चों को सही विकल्प चुनने के साथ उन्हें अन्य लाभों को हासिल करने में काफी मदद देगी. जिससे छात्रों की जानकारी भी मिलेगी और ज्ञान भी मिलेगा.