ETV Bharat / state

MP के सभी जिलों में कोरोना की दस्तक, 10 जिलों में 30 से ज्यादा संक्रमित, 29 जिलों में 10 से कम - covid 19 tracker

मध्यप्रदेश में प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद छोटे जिलों में भी कोरोना संक्रमण फैल गया है, प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज अब तक मिल चुके हैं, जबकि 10 जिलों में 30 से ज्यादा कोरोना संक्रमित हैं.

bhopal
MP में कोरोना की रफ्तार थमी
author img

By

Published : May 31, 2020, 5:36 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रवासी श्रमिकों की वापसी के बाद छोटे जिलों में भी कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है, प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना के मरीज अब तक मिल चुके हैं. राहत की बात ये है कि प्रदेश के 10 जिलों में ही 30 से ज्यादा संक्रमित हैं, जबकि 29 जिलों में कोरोना के 10 से कम मरीज हैं. सरकार दावा कर रही है कि जल्द ही कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा. स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक प्रदेश में रिकवरी रेट 56% तक पहुंच चुका है और संक्रमितों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आ रही है.

नरोत्तम मिश्रा, स्वास्थ्य मंत्री

छोटे जिले बन रहे नए हॉटस्पाट

कोरोना संक्रमण प्रदेश के छोटे जिलों में फैल रहा है, उज्जैन जिले में अभी संक्रमण पूरी तरह से काबू भी नहीं हो पाया था कि अब सागर नया हॉटस्पाट बनता जा रहा है. सागर में संक्रमितों की संख्या 164 हो गई है. इसमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 115 है. शनिवार को भी सागर में 25 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. यही हाल नीमच का है, नीमच में लगातार नए मरीज रहे हैं. शनिवार को नीमच में कोरोना संक्रमित 42 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है.

इंदौर-भोपाल में बन रहे नए हॉटस्पाट

उज्जैन में अब तक 660 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, इसमें 286 मरीज एक्टिव हैं, उज्जैन में फिलहाल संक्रमण की रफ्तार कुछ धीमी हुई है, इंदौर और भोपाल में नए हॉटस्पाट बन रहे हैं. भोपाल में कोरोना की रफ्तार में थोड़ी कमी आई है, लेकिन इंदौर में स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. शनिवार को इंदौर में 87 नए मरीज मिले हैं.

29 जिलों में 10 से कम कोरोना मरीज

भले ही कोरोना वायरस प्रदेश के सभी जिलों में पहुंच चुका है, लेकिन इनमें 29 जिले ऐसे हैं, जहां 10 या उससे कम मरीज एक्टिव हैं. इन आंकड़ों से सरकार ने भी राहत की सांस ली है. राहत की बात इसलिए भी है क्योंकि प्रदेश में अभी तक साढ़े पांच लाख से ज्यादा मजदूर घर वापस लौट चुके हैं.

  • कटनी, गुना, मंडला, उमरिया, शाजापुर, रायसेन में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या सिर्फ एक है, जबकि रायसेन में पहले 68 मरीज थे.
  • हरदा, अलीराजपुर, आगर मालवा, होशंगाबाद अब कोरोना मुक्त हो चुके हैं. होशंगाबाद में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 थी.
  • मंडला, अनूपपुर, सीहोर, रतलाम जिले में कोरोना संक्रमित सिर्फ 2-2 मरीज ही बचे हैं, जबकि रतलाम में 34 संक्रमित थे.
  • दतिया, झाबुआ में 3-3 और उमरिया, छिंदवाड़ा, विदिशा में 4-4, जबकि टीकमगढ़ और श्योपुर में 5-5 मरीज कोरोना संक्रमित हैं. यहां एक हफ्ते से नया मरीज नहीं मिला है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रवासी श्रमिकों की वापसी के बाद छोटे जिलों में भी कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है, प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना के मरीज अब तक मिल चुके हैं. राहत की बात ये है कि प्रदेश के 10 जिलों में ही 30 से ज्यादा संक्रमित हैं, जबकि 29 जिलों में कोरोना के 10 से कम मरीज हैं. सरकार दावा कर रही है कि जल्द ही कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा. स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक प्रदेश में रिकवरी रेट 56% तक पहुंच चुका है और संक्रमितों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आ रही है.

नरोत्तम मिश्रा, स्वास्थ्य मंत्री

छोटे जिले बन रहे नए हॉटस्पाट

कोरोना संक्रमण प्रदेश के छोटे जिलों में फैल रहा है, उज्जैन जिले में अभी संक्रमण पूरी तरह से काबू भी नहीं हो पाया था कि अब सागर नया हॉटस्पाट बनता जा रहा है. सागर में संक्रमितों की संख्या 164 हो गई है. इसमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 115 है. शनिवार को भी सागर में 25 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. यही हाल नीमच का है, नीमच में लगातार नए मरीज रहे हैं. शनिवार को नीमच में कोरोना संक्रमित 42 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है.

इंदौर-भोपाल में बन रहे नए हॉटस्पाट

उज्जैन में अब तक 660 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, इसमें 286 मरीज एक्टिव हैं, उज्जैन में फिलहाल संक्रमण की रफ्तार कुछ धीमी हुई है, इंदौर और भोपाल में नए हॉटस्पाट बन रहे हैं. भोपाल में कोरोना की रफ्तार में थोड़ी कमी आई है, लेकिन इंदौर में स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. शनिवार को इंदौर में 87 नए मरीज मिले हैं.

29 जिलों में 10 से कम कोरोना मरीज

भले ही कोरोना वायरस प्रदेश के सभी जिलों में पहुंच चुका है, लेकिन इनमें 29 जिले ऐसे हैं, जहां 10 या उससे कम मरीज एक्टिव हैं. इन आंकड़ों से सरकार ने भी राहत की सांस ली है. राहत की बात इसलिए भी है क्योंकि प्रदेश में अभी तक साढ़े पांच लाख से ज्यादा मजदूर घर वापस लौट चुके हैं.

  • कटनी, गुना, मंडला, उमरिया, शाजापुर, रायसेन में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या सिर्फ एक है, जबकि रायसेन में पहले 68 मरीज थे.
  • हरदा, अलीराजपुर, आगर मालवा, होशंगाबाद अब कोरोना मुक्त हो चुके हैं. होशंगाबाद में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 थी.
  • मंडला, अनूपपुर, सीहोर, रतलाम जिले में कोरोना संक्रमित सिर्फ 2-2 मरीज ही बचे हैं, जबकि रतलाम में 34 संक्रमित थे.
  • दतिया, झाबुआ में 3-3 और उमरिया, छिंदवाड़ा, विदिशा में 4-4, जबकि टीकमगढ़ और श्योपुर में 5-5 मरीज कोरोना संक्रमित हैं. यहां एक हफ्ते से नया मरीज नहीं मिला है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.