ETV Bharat / state

2000 से ज्यादा बच्चों के चेहरे पर आई 'मुस्कान'

मध्यप्रदेश में लापता बच्चों को ढूंढने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन अभियान के तहत पुलिस ने दो हजार से बच्चों को रिकवर किया है और इनमें से 18 प्रतिशत बच्चियां दूसरे राज्यों से रिकवर की गई है.

Bhopal
Bhopal
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 5:03 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 5:56 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ते बाल अपराधों और बड़ी संख्या में लापता होते नाबालिगों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने 'ऑपरेशन मुस्कानट की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत पुलिस ने पिछले 1 महीने में ही प्रदेश भर से लापता हुई 2 हज़ार 444 बच्चों को रिकवर कर लिया है. पुलिस ने इनमें से कुछ बच्चियों को नेपाल बॉर्डर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत दूसरे राज्यों से बरामद किया है.

ऑपरेशन मुस्कान को मिल रही सफलता

ऑपरेशन मुस्कान को मिल रही सफलता

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दिशा निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी और अधिकारियों को बाल अपराधों की रोकथाम और लापता हुए नाबालिगों को लेकर अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं. जिसके तहत प्रदेश भर में ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है. मध्य प्रदेश में 1 जनवरी 2021 से इस अभियान की शुरुआत की गई थी. ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इसमें महज 1 महीने में ही मध्य प्रदेश पुलिस ने 2 हज़ार 444 नाबालिग बच्चों को रिकवर कर लिया है. चौंकाने वाली बात तो यह है कि इनमें से कुछ बच्चियों को नेपाल बॉर्डर, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत दूसरे राज्यों से रिकवर किया गया है.

कुछ बच्चियां हुई यौन शोषण की शिकार

मध्य प्रदेश पुलिस ने जिन बच्चियों को रिकवर किया है उनमें एक दर्जन से ज्यादा बच्चियों के साथ यौन शोषण किए जाने की भी शिकायतें सामने आई है. बच्चियों को बरामद करने के बाद पुलिस की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने ऐसे मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तो वहीं सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं जिनमें करीबी रिश्तेदार या परिचित ही बच्चियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे. पुलिस ने ऐसे परिचितों और रिश्तेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की है. वहीं कुछ बच्चियां ऐसी भी है जो घर से तंग आकर अपनी मर्जी से घर छोड़कर चली गई थी.

लापता बच्चियों के तीन हजार से ज्यादा प्रकरण लंबित

प्रदेश पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत भले ही दो हाजार से ज्यादा बच्चों को रिकवर किया हो लेकिन अभी भी गुम बालिकाओं के मामलों में 3 हज़ार 122 प्रकरण लंबित हैं. पुलिस इन लंबित प्रकरणों को लेकर लगातार जांच कर रही है. लेकिन इन प्रकरणों में शामिल बच्चियों का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. पुलिस की टीमें इन बच्चियों की तलाश में दूसरे राज्यों की खाक छान रही है.

75 लापता बच्चों के चेहरे पर आई 'मुस्कान'

प्रदेश से 89 फीसदी तो राज्य के बाहर से 18 प्रतिशत बच्चियां बरामद

जम्मू कश्मीर से 5, कर्नाटक से 3, तेलंगाना से 8, पश्चिम बंगाल से 4, दमन द्वीप से 3, केरल से 6, असम से 1 और सबसे ज्यादा पंजाब से 141 लापता बच्चों को रिकवर किया गया है. तो वहीं एक माह में भोपाल की 87, इंदौर की 175, सागर की 144, धार की 115, रीवा की 107, छतरपुर की 102. बैतूल जिले की बरामदगी का प्रतिशत 89 फीसदी रहा और अशोकनगर का प्रतिशत 79 फीसदी से ज्यादा रहा है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ते बाल अपराधों और बड़ी संख्या में लापता होते नाबालिगों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने 'ऑपरेशन मुस्कानट की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत पुलिस ने पिछले 1 महीने में ही प्रदेश भर से लापता हुई 2 हज़ार 444 बच्चों को रिकवर कर लिया है. पुलिस ने इनमें से कुछ बच्चियों को नेपाल बॉर्डर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत दूसरे राज्यों से बरामद किया है.

ऑपरेशन मुस्कान को मिल रही सफलता

ऑपरेशन मुस्कान को मिल रही सफलता

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दिशा निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी और अधिकारियों को बाल अपराधों की रोकथाम और लापता हुए नाबालिगों को लेकर अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं. जिसके तहत प्रदेश भर में ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है. मध्य प्रदेश में 1 जनवरी 2021 से इस अभियान की शुरुआत की गई थी. ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इसमें महज 1 महीने में ही मध्य प्रदेश पुलिस ने 2 हज़ार 444 नाबालिग बच्चों को रिकवर कर लिया है. चौंकाने वाली बात तो यह है कि इनमें से कुछ बच्चियों को नेपाल बॉर्डर, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत दूसरे राज्यों से रिकवर किया गया है.

कुछ बच्चियां हुई यौन शोषण की शिकार

मध्य प्रदेश पुलिस ने जिन बच्चियों को रिकवर किया है उनमें एक दर्जन से ज्यादा बच्चियों के साथ यौन शोषण किए जाने की भी शिकायतें सामने आई है. बच्चियों को बरामद करने के बाद पुलिस की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने ऐसे मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तो वहीं सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं जिनमें करीबी रिश्तेदार या परिचित ही बच्चियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे. पुलिस ने ऐसे परिचितों और रिश्तेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की है. वहीं कुछ बच्चियां ऐसी भी है जो घर से तंग आकर अपनी मर्जी से घर छोड़कर चली गई थी.

लापता बच्चियों के तीन हजार से ज्यादा प्रकरण लंबित

प्रदेश पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत भले ही दो हाजार से ज्यादा बच्चों को रिकवर किया हो लेकिन अभी भी गुम बालिकाओं के मामलों में 3 हज़ार 122 प्रकरण लंबित हैं. पुलिस इन लंबित प्रकरणों को लेकर लगातार जांच कर रही है. लेकिन इन प्रकरणों में शामिल बच्चियों का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. पुलिस की टीमें इन बच्चियों की तलाश में दूसरे राज्यों की खाक छान रही है.

75 लापता बच्चों के चेहरे पर आई 'मुस्कान'

प्रदेश से 89 फीसदी तो राज्य के बाहर से 18 प्रतिशत बच्चियां बरामद

जम्मू कश्मीर से 5, कर्नाटक से 3, तेलंगाना से 8, पश्चिम बंगाल से 4, दमन द्वीप से 3, केरल से 6, असम से 1 और सबसे ज्यादा पंजाब से 141 लापता बच्चों को रिकवर किया गया है. तो वहीं एक माह में भोपाल की 87, इंदौर की 175, सागर की 144, धार की 115, रीवा की 107, छतरपुर की 102. बैतूल जिले की बरामदगी का प्रतिशत 89 फीसदी रहा और अशोकनगर का प्रतिशत 79 फीसदी से ज्यादा रहा है.

Last Updated : Feb 19, 2021, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.