ETV Bharat / state

Weather Update: MP में अच्छी बारिश के लिए करना होगा इंतजार, जानें अगले 24 घंटे का हाल - madhya pradesh

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और केरल के लिए भी ‘येलो अलर्ट' जारी किया है. ऐसे में आगामी 24 घंटे में प्रदेश के सभी संभागों में बारिश का अनुमान है. हालांकि, 18 और 19 जुलाई के बीच प्रदेश में अच्छी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.

Weather Update
मौसम का हाल
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 3:18 AM IST

भोपाल। प्रदेश में एक छोटे से ब्रेक के बाद मानसून फिर से सक्रिय हो गया है. ऐसे में मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और केरल के लिए भी ‘येलो अलर्ट' जारी किया है. अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है. पूर्व मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एचएल खपेडिया का कहना है कि पिछले दिनों बने पश्चिम विक्षोभ के कारण जलवायु परिवर्तित हो चुकी है, इसका असर है कि मौसम बार-बार अपना मिजाज बदल रहा है.

इंदौर में हो सकती है बारिश
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, अगले 24 घंटे में बारिश होने की संभावना है, वहीं, आगामी 18 और 19 जुलाई के बीच अच्छी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ से एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. महाराष्ट्र में भी मध्यम हवा का जोन बना हुआ है. इस वजह से इंदौर की ओर अरब सागर से नमी आ रही है. ऐसे में इंदौर में भी बारिश का अनुमान जताया गया है.


19 जुलाई तक अच्छी बारिश का अनुमान
वहीं, इससे पहले भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा भी प्रदेश में 19 जुलाई तक अच्छी बारिश होने की संभावना जता चुके हैं. हालांकि मंगलवार को प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई.


मध्य प्रदेश में एक्टिव है मानसून
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है. अरब सागर में दक्षिण-पश्चिमी हवाएं तेज हो रही हैं, जिससे राज्य में आगामी कुछ दिनों तक हल्की से सामान्य बारिश होने की उम्मीद है. ऐसे में अगले 24 घंटे में उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.

इन जिलों में बरिश
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 24 घंटे में प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, रीवा, शहडोल, और इंदौर के अलग-अलग इलाकों में बारिश का अनुमान है. वहीं प्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.

क्या होता है येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार येलो अलर्ट में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की चेतावनी जारी की जाती है. इस अलर्ट या चेतावनी का मतलब होता है कि हम हमारे इलाके या रूटीन को लेकर सचेत रहें और सावधानी बरतें. येलो अलर्ट जारी करने का मतलब वास्तव में लोगों को सतर्क करना होता है. इस अलर्ट के मुताबिक तुरंत कोई खतरा नहीं होता, लेकिन मौसम के हाल को देखते हुए अपनी जगह और गतिविधि को लेकर सावधान रहना चाहिए.

ऑरेंज अलर्ट तैयार रहने की चेतावनी
ऑरेंज अलर्ट में मध्यम से भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की जाती है. मौसम विभाग ऑरेंज अलर्ट जारी करता है तो इसका मतलब होता है कि मौसम की मांग है. अब आप को खराब मौसम के लिए तैयार रहने की जरूरत है और इसके लिए आप तैयार हो जाएं. मौसम ऐसे करवट लेता है जिसका असर जनजीवन पर पड़ सकता है. तब इस तरह का अलर्ट जारी किया जाता है. खराब मौसम के लिए यात्रा कामकाज और दूसरी गतिविधियों में तैयारी रखने की जरूरत होती है.

धरती पर विनाश का साल, तारीख तय! नासा (NASA) ने बताया कैसे चांद की हलचल से धरती पर आएगी बाढ़ और आपदा

रेड अलर्ट एक्शन के लिए चेतावनी
रेड अलर्ट में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की जाती है. मौसम विभाग गंभीर स्थितियों में रेड अलर्ट जारी किया जाता है. इस तरह का अलर्ट कम ही होता है. रेड अलर्ट के मायने हैं कि अब जान माल की सुरक्षा का समय आ चुका है. अक्सर इस अलर्ट के बाद खतरे के जोन में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जाता है और मौसम के मुताबिक सुरक्षा के इंतजाम किए जाते हैं. रेड अलर्ट अगर गर्मी के मौसम में जारी होता है तो आपको घर से बाहर नहीं निकलना है और जरूरी इंतजाम करने की सलाह दी जाती है. इसी तरह बारिश में अगर रेड अलर्ट जारी होता है तो इसका मतलब साफ है कि किसी तरह का बाढ़ या तूफान आने वाला है.

भोपाल। प्रदेश में एक छोटे से ब्रेक के बाद मानसून फिर से सक्रिय हो गया है. ऐसे में मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और केरल के लिए भी ‘येलो अलर्ट' जारी किया है. अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है. पूर्व मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एचएल खपेडिया का कहना है कि पिछले दिनों बने पश्चिम विक्षोभ के कारण जलवायु परिवर्तित हो चुकी है, इसका असर है कि मौसम बार-बार अपना मिजाज बदल रहा है.

इंदौर में हो सकती है बारिश
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, अगले 24 घंटे में बारिश होने की संभावना है, वहीं, आगामी 18 और 19 जुलाई के बीच अच्छी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ से एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. महाराष्ट्र में भी मध्यम हवा का जोन बना हुआ है. इस वजह से इंदौर की ओर अरब सागर से नमी आ रही है. ऐसे में इंदौर में भी बारिश का अनुमान जताया गया है.


19 जुलाई तक अच्छी बारिश का अनुमान
वहीं, इससे पहले भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा भी प्रदेश में 19 जुलाई तक अच्छी बारिश होने की संभावना जता चुके हैं. हालांकि मंगलवार को प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई.


मध्य प्रदेश में एक्टिव है मानसून
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है. अरब सागर में दक्षिण-पश्चिमी हवाएं तेज हो रही हैं, जिससे राज्य में आगामी कुछ दिनों तक हल्की से सामान्य बारिश होने की उम्मीद है. ऐसे में अगले 24 घंटे में उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.

इन जिलों में बरिश
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 24 घंटे में प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, रीवा, शहडोल, और इंदौर के अलग-अलग इलाकों में बारिश का अनुमान है. वहीं प्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.

क्या होता है येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार येलो अलर्ट में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की चेतावनी जारी की जाती है. इस अलर्ट या चेतावनी का मतलब होता है कि हम हमारे इलाके या रूटीन को लेकर सचेत रहें और सावधानी बरतें. येलो अलर्ट जारी करने का मतलब वास्तव में लोगों को सतर्क करना होता है. इस अलर्ट के मुताबिक तुरंत कोई खतरा नहीं होता, लेकिन मौसम के हाल को देखते हुए अपनी जगह और गतिविधि को लेकर सावधान रहना चाहिए.

ऑरेंज अलर्ट तैयार रहने की चेतावनी
ऑरेंज अलर्ट में मध्यम से भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की जाती है. मौसम विभाग ऑरेंज अलर्ट जारी करता है तो इसका मतलब होता है कि मौसम की मांग है. अब आप को खराब मौसम के लिए तैयार रहने की जरूरत है और इसके लिए आप तैयार हो जाएं. मौसम ऐसे करवट लेता है जिसका असर जनजीवन पर पड़ सकता है. तब इस तरह का अलर्ट जारी किया जाता है. खराब मौसम के लिए यात्रा कामकाज और दूसरी गतिविधियों में तैयारी रखने की जरूरत होती है.

धरती पर विनाश का साल, तारीख तय! नासा (NASA) ने बताया कैसे चांद की हलचल से धरती पर आएगी बाढ़ और आपदा

रेड अलर्ट एक्शन के लिए चेतावनी
रेड अलर्ट में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की जाती है. मौसम विभाग गंभीर स्थितियों में रेड अलर्ट जारी किया जाता है. इस तरह का अलर्ट कम ही होता है. रेड अलर्ट के मायने हैं कि अब जान माल की सुरक्षा का समय आ चुका है. अक्सर इस अलर्ट के बाद खतरे के जोन में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जाता है और मौसम के मुताबिक सुरक्षा के इंतजाम किए जाते हैं. रेड अलर्ट अगर गर्मी के मौसम में जारी होता है तो आपको घर से बाहर नहीं निकलना है और जरूरी इंतजाम करने की सलाह दी जाती है. इसी तरह बारिश में अगर रेड अलर्ट जारी होता है तो इसका मतलब साफ है कि किसी तरह का बाढ़ या तूफान आने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.